देहरादून: चारधाम यात्रा के साथ ही उत्तराखंड में पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है. जिसके चलते बाहरी राज्यों के यात्री ट्रेनों से उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं. जिसकी वजह से ट्रेनों में वेटिंग के चलते पर्यटकों को दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है. देहरादून से संचालित ट्रेनों में एक भी सीट खाली नहीं है. कई ट्रेनों में तो वेटिंग 200 के पार हो चुकी है. जिसके कारण यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
देहरादून हावड़ा-उपासना एक्सप्रेस के स्लीपर में वेटिंग लिस्ट 100 के पार हो गई है. वहीं, प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच में वेटिंग लिस्ट 50 से ज्यादा है. देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस में भी वेटिंग लिस्ट 70 से ज्यादा है. देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस और देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में भी वेटिंग चल रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत देहरादून से यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन में है. राप्ती गंगा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में वेटिंग 200 के पार चल रही है.
पढे़ं- बाबा केदार भरोसे चल रही यात्रा, पैदल मार्ग पर गंदगी का अंबार, यात्री परेशान
मुख्य पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि इस समय सीजन का समय है, इसलिए सभी गाड़ियां फुल चल रही हैं. जिन गाडियों में ज़्यादा वेटिंग हैं, उनमें अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि सेंटर से ट्रेनों की मॉनिटरिंग हो रही. जिसमें अधिक वेटिंग है, उसमें रेलवे प्रशासन अतिरिक्त कोच लगा रहा है.