देहरादून: दायित्वधारी राज्यमंत्री विश्वास डाबर व उत्तराखंड नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के अध्यक्ष ने शहरी क्षेत्रों में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया.
पढ़ें: सभासदों ने अनाधिकृत पार्किंग का किया विरोध, अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दायित्वधारी राज्य मंत्री विश्वास डाबर ने कहा कि शहरी विकास विभाग द्वारा उत्तराखंड नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के माध्यम से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी को योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश में उतारी जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मौजूद सभी 91 निकायों के सापेक्ष 88 निकायों के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की डीपीआर तैयार की जा चुकी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 10 बड़े निकायों में राज्य का 60 से 70 फीसदी सॉलिड वेस्ट निकलता है. जिसके प्रबंधन के लिए तमाम योजनाओं पर काम चल रहा है.