देहरादून: प्रदेश में नए शिक्षण सत्र से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को शुरू कर दिया जाएगा है. ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के टीचर्स को आगामी 26 मई से वर्चुअल ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) की ओर से ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया गया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडे ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के सभी स्कूल 30 जून तक बंद हैं. ऐसे में इस समय का सदुपयोग करते हुए 26 मई से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के टीचर्स को वर्चुअल ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे आने वाले समय में 30 जून के बाद जब कभी भी दोबारा स्कूल शुरू हों तो अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के टीचर बच्चों को एक नए पैटर्न में पढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हों.
पढ़ें- उभरते हुए क्रिकेटर अनुज रावत ने पुलिसकर्मियों को बांटे फेसशील्ड
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक से कुल 191 स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चयनित किया गया है. वर्तमान में 104 अटल उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से मान्यता हासिल कर चुके हैं. वही 54 स्कूलों पर सीबीएसई बोर्ड की ओर से आपत्ति जताई गई है. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सीबीएसई बोर्ड को स्पष्टीकरण भेज दिया गया है.
बता दें कि चयनित सभी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चों को हिंदी के साथ ही अंग्रेजी माध्यम में भी पढ़ाया जाएगा. ऐसे में आने वाले समय में प्रदेश के सरकारी स्कूल के बच्चे भी निजी स्कूलों के बच्चों की तर्ज पर अंग्रेजी सीख सकेंगे. क्योंकि सभी अटल उत्कृष्ट विद्यालय CBSE से एफिलिएटेड होंगे.