विकासनगर: कालसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवी के अंतर्गत साहिया के साकेत बस्ती में लगभग एक दशक पहले बारात घर का निर्माण, समाज कल्याण विभाग ने शुरू किया था. वहीं, विभागीय अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते इस बारात घर का निर्माण कार्य आजतक अधूरा पड़ा है. ऐसे में ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से इस निर्माण को जल्द पूरा करवाने की गुहार लगाई है.
बता दें कि वर्ष 2004 से 5 के बीच कालसी ब्लॉक में लगभग 4 लाख 95 हजार रुपए की लागत से बारात घर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. उस समय लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए खर्च होने के बावजूद भी इस बारात घर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है साकेत बस्ती और भूमि दाता ने ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक कई आलाधिकारियों को मामले से अवगत करवा चुके हैं. बावजूद इसके बारात घर का निर्माण नहीं हो रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: फूलन देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा 2022 विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल
वहीं, भूमि दाता शेर सिंह भाटी ने बताया कि एक दशक बीत जाने के बावजूद भी साकेत बस्ती का बारात घर आज भी अधूरा पड़ा है, जिसके चलते ग्रामीण शादी-विवाह और अन्य आयोजन करने के लिए किराए पर धर्मशाला लेने को मजबूर हैं. भाटी ने बताया कि क्षेत्र पंचायत नेवी की इंदु बाला के जरिए एक पत्र समाज कल्याण के अधिकारियों को भेजा गया है. जिसमें मांग की गई है कि जल्द ही बारात घर का निर्माण पूरा कराया जाए.