ETV Bharat / state

5 साल बाद भी नहीं मिला भूमि मुआवजा, ग्रामीणों ने अधिकारियों का किया घेराव - माख्टी कांकनोई मोटर मार्ग

विकासखंड कालसी के अंतर्गत माख्टी कांकनोई मोटर मार्ग निर्माण के 5 साल बाद भी कुछ ग्रामीणों को भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है. नवक्रांति स्वराज मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र जोशी की अगुवाई में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों का घेराव कर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा.

kalsi
अधिकारियों का घेराव
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 8:25 PM IST

विकासनगर: विकासखंड कालसी के अंतर्गत माख्टी कांकनोई मोटर मार्ग निर्माण के 5 साल बाद भी कुछ ग्रामीणों को भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है. साथ ही इस मार्ग के निर्माण कार्यों में अनियमितता बरती गई है. ऐसे में नवक्रांति स्वराज मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र जोशी की अगुवाई में ग्रामीण कालसी स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कार्यालय पहुंचे और संबंधित अधिकारियों का घेराव कर उन्हें शिकायती-पत्र सौंपा है.

5 साल बाद भी नहीं मिला भूमि मुआवजा

बता दें कि माख्टी कांकनोई मोटर मार्ग पिछले 5 सालों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मार्ग का डबल कटिंग की गई थी. कटिंग के दौरान किसानों की कृषि भूमि की कुछ हिस्सा दबान भी हुआ था. जिसका मुआवजा कुछ ग्रामीणों को विभाग द्वारा भुगतान किया जा चुका है, लेकिन कुछ ग्रामीण आज भी विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहें हैं. ग्रामीण रविंद्र सिंह ने बताया कि 5 सालों से पीएमजीएसवाई कार्यालय कालसी का चक्कर काट रहा हूं, लेकिन अभी तक भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया, जबकि कई ग्रामीणों का मुआवजा दिया जा चुका है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क की सूरत बदहाल है.

पढ़ें: रुड़की: ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया कार्य में लापरवाही का आरोप

वहीं, क्रांति स्वराज मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र जोशी का कहना है कि इस मोटर मार्ग के निर्माण में ना केवल अनियमितताएं बरती गई, बल्कि सड़क निर्माण का काम में लापरवाही हुई है. ग्रामीण अपने मुआवजे की मांग को लेकर कई बार कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं. ग्रामीणों का शीघ्र विभाग द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया तो क्रांति स्वराज मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी. दूसरी ओर पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता विनोद शर्मा का कहना है कि जल्द ही ग्रामीणों की मुआवजा की समस्या को संबंधित अधिकारी को भेजकर निपटा दिया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के समाधान के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

विकासनगर: विकासखंड कालसी के अंतर्गत माख्टी कांकनोई मोटर मार्ग निर्माण के 5 साल बाद भी कुछ ग्रामीणों को भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है. साथ ही इस मार्ग के निर्माण कार्यों में अनियमितता बरती गई है. ऐसे में नवक्रांति स्वराज मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र जोशी की अगुवाई में ग्रामीण कालसी स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कार्यालय पहुंचे और संबंधित अधिकारियों का घेराव कर उन्हें शिकायती-पत्र सौंपा है.

5 साल बाद भी नहीं मिला भूमि मुआवजा

बता दें कि माख्टी कांकनोई मोटर मार्ग पिछले 5 सालों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मार्ग का डबल कटिंग की गई थी. कटिंग के दौरान किसानों की कृषि भूमि की कुछ हिस्सा दबान भी हुआ था. जिसका मुआवजा कुछ ग्रामीणों को विभाग द्वारा भुगतान किया जा चुका है, लेकिन कुछ ग्रामीण आज भी विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहें हैं. ग्रामीण रविंद्र सिंह ने बताया कि 5 सालों से पीएमजीएसवाई कार्यालय कालसी का चक्कर काट रहा हूं, लेकिन अभी तक भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया, जबकि कई ग्रामीणों का मुआवजा दिया जा चुका है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क की सूरत बदहाल है.

पढ़ें: रुड़की: ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया कार्य में लापरवाही का आरोप

वहीं, क्रांति स्वराज मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र जोशी का कहना है कि इस मोटर मार्ग के निर्माण में ना केवल अनियमितताएं बरती गई, बल्कि सड़क निर्माण का काम में लापरवाही हुई है. ग्रामीण अपने मुआवजे की मांग को लेकर कई बार कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं. ग्रामीणों का शीघ्र विभाग द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया तो क्रांति स्वराज मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी. दूसरी ओर पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता विनोद शर्मा का कहना है कि जल्द ही ग्रामीणों की मुआवजा की समस्या को संबंधित अधिकारी को भेजकर निपटा दिया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के समाधान के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 7, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.