देहरादून: कोरोना संक्रमण के घटते ग्राफ के बीच प्रदेश में एक बार फिर फिल्म शूटिंग का दौर शुरू हो चुका है. सोमवार से पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरत वादियों में फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राधिका आप्टे की आने वाली फिल्म 'फॉरेंसिक' की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
बता दें कि फिल्म 'फॉरेंसिक' मर्डर मिस्ट्री पर आधारित एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है. इस फिल्म में अभिनेत्री राधिका आप्टे पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं, फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी इस फिल्म में एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर ग्रुप (The impressions group) के सदस्य अतुल पैन्यूली ने बताया कि 'फॉरेंसिक' फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के अलग-अलग खूबसूरत लोकेशन में अगले 40 दिनों तक जारी रहेगी. वहीं, आज पहले दिन मसूरी के लंढौर में इस फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए हैं. अगले कुछ दिनों में देहरादून और ऋषिकेश के कुछ लोकेशन में भी इस फिल्म के दृश्य फिल्माए जाने हैं. इस फिल्म को मार्च 2022 में रिलीज करने की तैयारी है.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों की रानी मसूरी में 'टेलीविजन क्वीन', वेब सीरीज के लिए देख रहीं लोकेशन
गौरतलब है कि एक्टर विक्रांत मैसी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के बाद दूसरी बार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं. OTT प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद की गई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के भी कई दृश्य ऋषिकेश और हरिद्वार में फिल्माए गए थे.
एकता कपूर भी मसूरी में हैं: मशहूर टीवी सीरियल निर्माता, बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर भी इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में हैं. एकता कपूर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रही हैं.
एकता कपूर ने रविवार को अपने मसूरी दौरे के दौरान शहर के माल रोड, लाल टिब्बा एवं सिस्टर बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने अपने शहर भ्रमण के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है. इस दौरान स्मृति ईरानी ने लिखा-'हे भगवान'. वहीं दूसरी तरफ एक्टर रोनित बोस रॉय ने लिखा - Hehehehehehe!
मशहूर टीवी सीरियल निर्माता एकता शहर के होटल सवॉय में रुकी हुई हैं. बताया जा रहा है कि वह वेब सीरीज के सिलसिले में मसूरी आई हुईं हैं और कुछ दिनों तक मसूरी में ही रहेंगी.
गौरतलब है कि पहाड़ों की रानी मसूरी का सौंदर्य पर्यटकों के साथ ही अब फिल्म एवं टीवी सीरियल जगत के लोगों को खूब लुभा रहा है. फिल्म जगत से जुड़े लोगों की आवाजाही और शहर में फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है.