विकासनगर: कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत विकासनगर बाजार में शाम के समय अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर पुलिस ने नजर रखने के लिए 2 ड्रोन कैमरे बाजार में उतारे हैं. ड्रोन की निगरानी में ऐसे 50 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें पुलिस ने घर जाकर चेतावनी दी है कि लॉकडाउन का पालन करें, अगर दोबारा ड्रोन कैमरे की निगरानी में आए तो कड़ी कार्रवाई कि जाएगी.
वहीं, कोतवाली विकासनगर के एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि विकासनगर क्षेत्र में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. लेकिन शाम के समय कुछ लोग अनावश्यक रूप से बाहर आ रहे थे, जिस पर पुलिस ने विकासनगर बाजार क्षेत्र में 2 ड्रोन कैमरो की मदद से निगरानी करवाई जा रही है.
पढ़े- लॉकडाउन में फंसे पिता से फोन पर अनुमति लेकर डॉक्टर ने मासूम का किया सफल ऑपरेशन
उन्होंने आगे बताया कि, ड्रोन कैमरे कि निगरानी में ऐसे 50 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है. जिन्हें पुलिस ने घर पर जाकर चेतावनी दी है कि लॉकडाउन का पालन करें , अगर दोबारा ड्रोन कैमरे की निगरानी में आए तो ऐसे लोगों के विरूद्ध आईपीसी कि धारा 188 व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी.