ETV Bharat / state

सागौन की लकड़ी के साथ तीन चोर गिरफ्तार, दो मौके से फरार

author img

By

Published : May 30, 2021, 5:13 PM IST

विकासनगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की सौगान की लकड़ी के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

सागौन की लकड़ी के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
सागौन की लकड़ी के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने चोरी की सागौन की लकड़ी के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने एक छोटा हाथी वाहन को भी जब्त किया है. वहीं, मौके से दो आरोपी फरार हो गए, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

विकासनगर कोतवाली पुलिस को आशीष गुप्ता ने तहरीर में बताया कि अज्ञात चोरों ने देर रात बगीचे से एक पेड़ आम और तीन सागौन के पेड़ चोरी कर लिए हैं. तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक को टीम के साथ क्षेत्र में रवाना किया.

ये भी पढ़ें: BSF कर्मी ने पत्नी सहित ससुराल पक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए. साथ ही पुराने चोरों का सत्यापन किया. जिसके बाद पुलिस द्वारा ढकरानी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को छोटा हाथी में चोरी की गई लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि 5 साथियों द्वारा आम के बगीचे से तीन सागौन पेड़ काटकर चोरी किया है.

एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया 5 लोगों में से छोटा हाथी से कूदकर दो लोग मौके से फरार हो गए. फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने चोरी की सागौन की लकड़ी के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने एक छोटा हाथी वाहन को भी जब्त किया है. वहीं, मौके से दो आरोपी फरार हो गए, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

विकासनगर कोतवाली पुलिस को आशीष गुप्ता ने तहरीर में बताया कि अज्ञात चोरों ने देर रात बगीचे से एक पेड़ आम और तीन सागौन के पेड़ चोरी कर लिए हैं. तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक को टीम के साथ क्षेत्र में रवाना किया.

ये भी पढ़ें: BSF कर्मी ने पत्नी सहित ससुराल पक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए. साथ ही पुराने चोरों का सत्यापन किया. जिसके बाद पुलिस द्वारा ढकरानी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को छोटा हाथी में चोरी की गई लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि 5 साथियों द्वारा आम के बगीचे से तीन सागौन पेड़ काटकर चोरी किया है.

एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया 5 लोगों में से छोटा हाथी से कूदकर दो लोग मौके से फरार हो गए. फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.