ऋषिकेश: आजकल सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल (video viral on social media) होते हैं. जिसमें हर प्रकार के वीडियो होते हैं. कई वीडियो अपराध से जुड़े भी होते हैं, जिसमें चोरी की घटना और वारदात कैद हो जाती है. कुछ ऐसा ही ऋषिकेश में भी देखने को मिला है. यहां एक महिला की चोरी करने की घटना का वीडियो जमकर वायरल (rishikesh theft video viral) हो रहा है.
देहरादून-ऋषिकेश रोड (Rishikesh Dehradun Road) स्थित कक्कड़ फोटोस्टेट की दुकान से दिनदहाड़े एक महिला मोबाइल चोरी करके ले गई. यह तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो लगातार वायरल भी हो रहा है. हालांकि मामले में पीड़ित ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं की है. मगर व्यापारी इस वीडियो को वायरल कर दुकानदारों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला दुकान के अंदर रबड़ स्टैंप लेते हुए दिखाई दे रही है. इस दौरान काउंटर पर रखा मोबाइल महिला ने अपने सामान में छुपाकर बड़ी चतुराई से चोरी कर बैग में रख लिया. दुकानदार के व्यस्त होने का फायदा उठाकर महिला मोबाइल चोरी करने के बाद वहां से फरार हो गई.
पढ़ें-ऋषिकेश: चार महीने पहले हुई चोरी का खुलासा, तीन नाबालिग निकले चोर
व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने बताया कि कक्कड़ फोटो स्टेट वालों की दुकान पर मोबाइल चोरी हुआ है. जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. व्यापारियों ने इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा वायरल कर दुकानदारों को जागरूक और सतर्क करने की कोशिश की है. हालांकि मामले में अभी पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. पंकज गुप्ता ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद महिला मोबाइल गलती से साथ ले जाने की बात कह रही है. मगर सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर को देखकर ऐसा नहीं लगता है. इसलिए इस मामले को ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. जिसमें लोगों को सतर्क रहने की अपील भी व्यापारियों के द्वारा की जा रही है.