देहरादून: थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में एक नवविवाहिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. नवविवाहिता इस घटना में करीब 40 प्रतिशत तक झुलस चुकी है. जिसका कोरोनेशन अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता का आरोप है कि ससुराली लंबे समय से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने उसे आग हवाले कर दिया. वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें:हल्द्वानी में तीन तलाक के दो मामले आए सामने, गर्भवती महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सीमा अहमद ने तहरीर में बताया है कि इसी साल 24 फरवरी को मोथरोवाला निवासी अमजद अली के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के 1 महीने बाद ही उसे ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. 19 मई को उसके पति और परिजनों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता का छोटा भाई उसे अपने घर ले गया. उसके बाद 5 अगस्त को बातचीत होने के बाद सीमा वापस अपने ससुराल आ गई.
वहीं, सीमा अहमद आरोप है कि 22 अगस्त को उसके साथ मारपीट की गई और उसके पति ने अमजद अली ने उसे कहा कि मैं तुझे तलाक दे चुका हूं. जिसके बाद अमजद ने उस पर कैरोसिन डालकर आग लगा दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीमा के परिजनों ने उसे आनन-फानन में कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें:MBPG कॉलेज में छात्रों का अनशन खत्म, मांगों को जल्द पूरा करने का मिला आश्वासन
वहीं, इस पूरे मामले में थाना क्लेमनटाउन प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अमजद अली और परिजनों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. वहीं, साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताय कि पीड़िता की शरीर 40 प्रतिशत झुलस चुका है.