ETV Bharat / state

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का दून दौरा, छावनी में तब्दील कार्यक्रम स्थल

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू दून के यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्ट्डीज के दीक्षांत समारोह में पहुंचने के मद्देनजर पुलिस ने देहरादून में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 8:32 PM IST


देहरादून: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. वे यहां देहरादून और रुड़की में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि रहेंगे. ऐसे में देहरादून में उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है. वहीं, उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों के अनुसार कुछ क्षेत्रों को सुरक्षा के लिहाज से जीरो जोन घोषित किया गया है.

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का दून दौरा.

देहरादून में उपराष्ट्रपति नायडू यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्ट्डीज (यूपीईएस) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इसके मद्देनजर पुलिस ने दून के ट्रैफिक को डायवर्ट किया है. यातायात पुलिस ने शनिवार के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इस ट्रैफिक प्लान में आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी. वहीं, भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी.

पढ़ें- शनिवार को रुड़की आएंगे उपराष्ट्रपति, शहीद राजा विजय सिंह को देंगे श्रद्धांजलि

उप राष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ने हो इसके लिए शुक्रवार देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस के आलाधिकारियों ने डयूटी में रहने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मियों की ड्रेस रिहर्सल कराई. रिहर्सल के बाद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति के देहरादून दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के आसपास के पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, कुछ इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है.

ये रहेगा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, विशेष विमान से दोपहर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां सेना के विशेष हेलीकाप्टर से वे भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से होते हुए बिधौली स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी जाएंगे.


देहरादून: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. वे यहां देहरादून और रुड़की में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि रहेंगे. ऐसे में देहरादून में उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है. वहीं, उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों के अनुसार कुछ क्षेत्रों को सुरक्षा के लिहाज से जीरो जोन घोषित किया गया है.

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का दून दौरा.

देहरादून में उपराष्ट्रपति नायडू यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्ट्डीज (यूपीईएस) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इसके मद्देनजर पुलिस ने दून के ट्रैफिक को डायवर्ट किया है. यातायात पुलिस ने शनिवार के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इस ट्रैफिक प्लान में आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी. वहीं, भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी.

पढ़ें- शनिवार को रुड़की आएंगे उपराष्ट्रपति, शहीद राजा विजय सिंह को देंगे श्रद्धांजलि

उप राष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ने हो इसके लिए शुक्रवार देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस के आलाधिकारियों ने डयूटी में रहने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मियों की ड्रेस रिहर्सल कराई. रिहर्सल के बाद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति के देहरादून दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के आसपास के पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, कुछ इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है.

ये रहेगा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, विशेष विमान से दोपहर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां सेना के विशेष हेलीकाप्टर से वे भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से होते हुए बिधौली स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी जाएंगे.

Intro:pls नोट- इस खबर से संबंधित उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था फुल ड्रेस रिहर्सल के विजुअल ई-मेल द्वारा भेजे गए कृपा उठाने का कष्ट करें।

summary-उपराष्ट्रपति के देहरादून दौरे के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था.


देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के देहरादून आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारियां पुलिस तंत्र द्वारा पूरी की जा रही है। शनिवार देहरादून के बिधौली ग्राम स्थित यूपीईएस पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा देहरादून के पुलिस लाइन में आलाधिकारियों के नेतृत्व में ड्यूटी में तैनात रहने वाले सुरक्षा तंत्र की मिनट 2 मिनट फुल ड्रेस रिहर्सल कर डी- ब्रीफिंग आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान भारी संख्या में वीवीआइपी सुरक्षा मैं तैनात रहने वाले अधिकारी पुलिस कर्मचारियों को हर हाल में सतर्क रह कर अपने कर्तव्य निर्माण करने के दिशा निर्देश दिए गए।


Body:वही उपराष्ट्रपति के देहरादून दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के आसपास के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर सीसीटीवी सहित अन्य आधुनिक तकनीक से लैस कर संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर बनाने की हिदायत दी गई है। वीआईपी मूवमेंट के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों वाह वाहनों की चेकिंग सहित आपराधिक और सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाने की पुलिस मुख्यालय द्वारा सुरक्षा तंत्र को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक विशेष विमान द्वारा उपराष्ट्रपति जॉली ग्रांट एयरपोर्ट 12:00 बजे पहुंचेंगे जहां से सेना के विशेष हेलीकाप्टर द्वारा भारतीय सैन्य अकादमी ( IMA)के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। आईएमएससी प्रेम नगर होते हुए बिधौली पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह कार्यक्रम स्थल तक उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग द्वारा फ्लीट के जरिए पहुंचेंगे।


Conclusion:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के देहरादून दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक वीवीआइपी दौरे को देखते हुए सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाकर भारी संख्या में सिविल पुलिस,पीएसी, अभिसूचना व विशेष सुरक्षा बलों सहित सभी सुरक्षा तंत्र को सतर्क रखकर पर्याप्त सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।

बाईट अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.