ETV Bharat / state

रेहड़ी लगाने को लेकर सरेआम भिड़े सब्जी विक्रेता, जमकर हुई गाली गलौज

author img

By

Published : May 14, 2020, 7:17 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:46 PM IST

ऋषिकेश नगर निगम के बाहर सब्जी की रेहड़ी लगाने को लेकर दो सब्जी विक्रेता आपस मे भिड़ गए. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों सरेआम गाली गलौज करने लगे. मामला बढ़ता देख जनप्रतिनिधियों ने बीच बचाव किया, लेकिन दोनों नही मानें तो निगम के अधिकारियों को दखल देकर मामला शांत कराना पड़ा.

rishikesh
rishikesh

ऋषिकेश: नगर निगम के बाहर सड़क पर फल-सब्जी की रेहड़ी लगाने को लेकर दो विक्रेता आपस में भिड़ गए. इस दौरान विक्रेताओं ने सरेआम पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं. यही नहीं, भरे बाजार में दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज भी हुई.

कुछ जनप्रतिनिधियों के विवाद में आने पर राजनीति भी हो गई. मामला बढ़ा तो नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने विक्रेताओं को समझाने का प्रयास किया. बावजूद इसके विक्रेता नहीं मानें. लिहाजा, अब निगम प्रशासन ने साफ कह दिया है कि सब्जी विक्रेता नियम का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रेहड़ी लगाने को लेकर सरेआम भिड़े सब्जी विक्रेता

फुटकर सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि सब्जी की रेहड़ी लगाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद अब मामला शांत हो गया है. उन्होंने नगर निगम को 40 लोगों के अलावा और भी पास जारी करने को कहा है.

पढ़े: सूरत से हरिद्वार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस से 167 यात्री लापता, डीएम बोले- होगा मुकदमा

वहीं, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल ने बताया कि विवाद को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, जो भी इस मामले में गलत होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश: नगर निगम के बाहर सड़क पर फल-सब्जी की रेहड़ी लगाने को लेकर दो विक्रेता आपस में भिड़ गए. इस दौरान विक्रेताओं ने सरेआम पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं. यही नहीं, भरे बाजार में दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज भी हुई.

कुछ जनप्रतिनिधियों के विवाद में आने पर राजनीति भी हो गई. मामला बढ़ा तो नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने विक्रेताओं को समझाने का प्रयास किया. बावजूद इसके विक्रेता नहीं मानें. लिहाजा, अब निगम प्रशासन ने साफ कह दिया है कि सब्जी विक्रेता नियम का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रेहड़ी लगाने को लेकर सरेआम भिड़े सब्जी विक्रेता

फुटकर सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि सब्जी की रेहड़ी लगाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद अब मामला शांत हो गया है. उन्होंने नगर निगम को 40 लोगों के अलावा और भी पास जारी करने को कहा है.

पढ़े: सूरत से हरिद्वार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस से 167 यात्री लापता, डीएम बोले- होगा मुकदमा

वहीं, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल ने बताया कि विवाद को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, जो भी इस मामले में गलत होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.