देहरादूनः उत्तराखंड में कोविड वैक्सीन खत्म होने से शुक्रवार यानी आज से युवाओं को वैक्सीन नहीं लग पाएगी. गुरुवार को भी राज्य के कुछ एक सेंटर पर ही 18 प्लस वाले युवाओं को वैक्सीन लगाई गई थी. लेकिन अब प्रदेश में वैक्सीन का कोटा पूरी तरह से खत्म हो गया है.
प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान को वैक्सीन की कमी ने बड़ा झटका लगा है. राज्य में 45 प्लस के लोगों को वैक्सीन लग रही है. लेकिन 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन खत्म हो गई है. लिहाजा आज से विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों पर युवाओं को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकेगी.
केंद्र से नहीं मिली वैक्सीन
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से वैक्सीन की नई खेप भेजने की डिमांड की थी. लेकिन केंद्र की तरफ से राज्य को अभी वैक्सीन की खेप नहीं मिल पाई है. लिहाजा अभी युवाओं के लिए भी वैक्सीनेशन अभियान ठंडे बस्ते में चला गया है.
ये भी पढ़ेंः COVID VACCINE: भ्रांति के कारण टीका नहीं लगवा रहे वनराजी जनजाति के लोग
इतने युवाओं को लग चुकी है पहली डोज
बता दें कि राज्य में अब तक 18 प्लस के 2,54,314 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. 45 साल से अधिक उम्र के 16,44,305 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. जबकि 5,05,789 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है.
ग्लोबल टेंडर का इंतजार
पिछले 24 घंटे में 15,390 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. खास बात यह है कि केंद्र से फिलहाल वैक्सीन की नई खेत मिलने की कम ही उम्मीद है. उधर राज्य सरकार ग्लोबल टेंडर खुलने का इंतजार कर रही है. ताकि वैक्सीन को लेकर स्थितियां बेहतर हो सकें.