ETV Bharat / state

गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में बतौर उपहार दिए जाएंगे स्थानीय उत्पाद, यहां हो रहे हैं ये गिफ्ट तैयार - चमोली

उत्तराखंड के इन हैंडीक्राफ्ट को बतौर उपहार गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में शामिल करने से यहां की संस्कृति और उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उत्तराखंड को जानने का मौका मिलेगा और इन स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी होगा.

हैंडीक्राफ्ट उपहार.
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 8:27 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 2:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के औली में हो रहे गुप्ता ब्रदर्स की शादी जितनी सुर्खियों में बनी हुई है उतनी ही चर्चा इस रॉयल शादी में मेहमानों को दिए जा रहे गिफ्ट्स की भी हो रही है. उत्तराखंडी संस्कृति को बयां करते ये उपहार स्थानीय संस्थाओं द्वारा तैयार किये जा रहे है.

गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी.

बता दें कि गिफ्ट में दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली चीजों को तवज्जो दी गई है. इसमें हिमालयी भेड़ों से बनने वाली सुंदर गर्म शॉल, कम्बल और अन्य गर्म कपड़े, ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ शामिल हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के 6 अलग-अलग केंद्रों से केवल उत्तराखंड के बने हैंडमेड ऊनी डिजाइनर कपड़े, पशमीना शॉल, हैंडमेड स्टोल इस शाही शादी में लगेंगे. इस शाही शादी के लिए उद्योग विभाग ने इन 6 केंद्रों को अधिकृत किया है. ये केंद्र अपने उच्चतम सामान को रॉयल शादी में शामिल करेगा.

पढ़ें- पलायन आयोग ही कर गया 'पलायन', अधिकांश पहल को सरकार ने कूड़ेदान में डाला: हरीश रावत

इन 6 केंद्रों पर शाही शादी के लिए हो रहे हैं हैंडीक्राफ्ट तैयार

  • मै. हार्क कालेश्वर, चमोली
  • माउंटेन विवर, माहेश्वरी खाती भीमताल, चमोली
  • हंस फाउंडेशन, अल्मोड़ा
  • मैसर्स मंदाकिनी महिला बुनकर गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग
  • हिमाद्रि एम्पोरियम, उद्योग विभाग, देहरादून
  • मै. डिजिटल कार्व एंड हैंडीक्राफ्ट, कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड के इन हैंडीक्राफ्ट को बतौर उपहार गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में शामिल करने से यहां की संस्कृति और उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उत्तराखंड को जानने का मौका मिलेगा और इन स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी होगा. बताया जा रहा है गुप्ता परिवार ने आधुनिक संसाधनों से ज्यादा तवज्जो इस शादी में प्राकृतिक और सांस्कृतिक उत्पादों को दी है.

देहरादून: उत्तराखंड के औली में हो रहे गुप्ता ब्रदर्स की शादी जितनी सुर्खियों में बनी हुई है उतनी ही चर्चा इस रॉयल शादी में मेहमानों को दिए जा रहे गिफ्ट्स की भी हो रही है. उत्तराखंडी संस्कृति को बयां करते ये उपहार स्थानीय संस्थाओं द्वारा तैयार किये जा रहे है.

गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी.

बता दें कि गिफ्ट में दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली चीजों को तवज्जो दी गई है. इसमें हिमालयी भेड़ों से बनने वाली सुंदर गर्म शॉल, कम्बल और अन्य गर्म कपड़े, ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ शामिल हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के 6 अलग-अलग केंद्रों से केवल उत्तराखंड के बने हैंडमेड ऊनी डिजाइनर कपड़े, पशमीना शॉल, हैंडमेड स्टोल इस शाही शादी में लगेंगे. इस शाही शादी के लिए उद्योग विभाग ने इन 6 केंद्रों को अधिकृत किया है. ये केंद्र अपने उच्चतम सामान को रॉयल शादी में शामिल करेगा.

पढ़ें- पलायन आयोग ही कर गया 'पलायन', अधिकांश पहल को सरकार ने कूड़ेदान में डाला: हरीश रावत

इन 6 केंद्रों पर शाही शादी के लिए हो रहे हैं हैंडीक्राफ्ट तैयार

  • मै. हार्क कालेश्वर, चमोली
  • माउंटेन विवर, माहेश्वरी खाती भीमताल, चमोली
  • हंस फाउंडेशन, अल्मोड़ा
  • मैसर्स मंदाकिनी महिला बुनकर गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग
  • हिमाद्रि एम्पोरियम, उद्योग विभाग, देहरादून
  • मै. डिजिटल कार्व एंड हैंडीक्राफ्ट, कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड के इन हैंडीक्राफ्ट को बतौर उपहार गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में शामिल करने से यहां की संस्कृति और उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उत्तराखंड को जानने का मौका मिलेगा और इन स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी होगा. बताया जा रहा है गुप्ता परिवार ने आधुनिक संसाधनों से ज्यादा तवज्जो इस शादी में प्राकृतिक और सांस्कृतिक उत्पादों को दी है.

Intro:Summary- गुप्ता बंधु की शादी के लिए उत्तराखंड के हाथकरघा,

Note- फीड Mail पर (guptas wedding special gift) नाम से है।

एंकर- उत्तराखंड के औली में होने जा रही शाही शादी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस चर्चित शादी में मेहमानों के लिए दिए जाने वाले उपहार भी अपने आप मे खास है और ये खास उपहार बन रहे हैं उत्तराखंड के अलग स्थानों पर मौजूद हाथकरघा और हैंडीक्राफ्ट बनाने वाली संस्थाओं में। आइये आपको बताते हैं।


Body:वीओ- इन दिनों उत्तराखंड में अगर कुछ चर्चाओं में है तो वो है केवल गुप्ता परिवार और गुप्ता परिवार की शाही शादी। उत्तराखंड के औली में होने जा रही गुप्ता ब्रदर्स की बेटों की 200 करोड़ की शाही शादी की पहली ख़बर ने ही चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया और उसके बाद कभी 5 किलो चांदी का कार्ड तो कभी 200 हेलीकॉप्टर तो कभी बॉलीवुड स्टार के आने की खबरे लगातार इस शादी से जुड़ी रोचक खबरे बनी हुई है हालांकि इसी TRP के चलते गुप्ता परिवार को इस शादी को लेकर कई तरहों की अड़चनों से भी जूझना पड़ रहा है। लेकिन गुप्ता परिवार की शोहरत के सामने सभी अड़चने ऊँठ के मुह में जीरा जैसी ही है।

इस शाही शादी की हर एक बात निराली है। शाही शादी का हर एक इंतजाम आने आप मे गजब है। दरसल इस शाही शादी को आलीशान बनाने के लिए गुप्ता परिवार आधुनिक संसाधन से ज्यादा प्राकृतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक हिस्से पर ज्यादा जोर दे रहा है हालांकि इसके लिए अच्छा खासा पैसा भी इस शादी में खर्च किया जा रहा है। ऐसा ही एक इंतजाम है इस शाही शादी में मेहमानों के लिए किए गए उपहारों के इंतजाम को लेकर जो कि पूरी तरह से उत्तराखंड की प्रकृति से जुड़ा हुआ है। गुप्ता परिवार इस शाही शादी में आने वाले मेहमानों के लिए विशेष उपहार में उत्तराखंड के बने प्राकृतिक हाथकरघा कपड़े, ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ और हिमालयन हाथ से बने क्राफ्ट को शामिल करने जा रहा है।

उत्तराखंड में बनने वाले हाथकरघा दैनिक इस्तमाल के समान, हिमालयी भेड़ो से बनने वाली सुंदर गरम शॉल, कम्बल और अन्य गर्म कपड़े, ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ आज के ट्रेंड की भी पहली पसंद है ऐसे में गुप्ता परिवार अपने मेहमानों को इसी तरह के अलग अलग उपहारों से खुश करने वाला है जिसके लिए उत्तराखंड के 6 अलग अलग केंद्रों से केवल उत्तराखंड के बने हैंड मेडेड ऊनि डिजाइनर कपड़े, पशमीना शॉल, हैंड क्राफ्टेड शो पीस वगेरा की 6 अलग अलग स्टोल इस शाही शादी में लगेगी जिनको लेकर इन केंद्रों पर तैयारी जोरों पर है। आपको बता दें कि गुप्ता बंधुओं की इस शाही शादी के लिए उद्योग विभाग की ओर से इन 6 केंद्रों को अधिकृत कोई गया है जो अपना सामान इस शाही शादी में पेश करेंगे। गुप्ता परिवार द्वारा इसकी अछि खासी कीमत अदा की जाएगी लेकिन मेहमानों को ये उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

राज्य के इन 6 केंद्रों पर शाही शादी के लिए तैयार किये जा रहे है हेंड मेडेड कपड़े, शॉल और क्राफ्ट--------

1- मै. हार्क कालेश्वर, जिला चमोली
2- माउंटेन विवर, माहेश्वरी खाती भीमताल, जिला चमोली
3- हंस फाउंडेशन, जिला अल्मोड़ा
4- मै. मंदाकनी महिला बुनकर गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग
5- हिमाद्रि एम्पोरियम, उद्योग विभाग देहरादून
6- मै. डिजिटल कार्व एंड हैंडीक्राफ्ट, कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल


सबसे बड़ा फायदा---
उत्तराखंड की प्रकृति और यंहा की सम्पदा की लोकप्रियता पर किसी को संदेह नही है ऐसे में सबसे बड़ी जजरुत होती है सही जगह तक पहुंचने की यानी एक अच्छे प्लेटफॉर्म के मिलने की जो कि गुप्ता परिवार सालों से संघर्ष कर रहे उत्तराखंड के इन प्रोडक्ट्स को घर बैठे दे रहा है। अब ऐसे में अगर इन प्रोडक्ट्स की पहुंच बड़ी संख्या में बॉलीवुड, विदेशी और नामचीन लोगों तक हो जाती है तो इसका फ़ायदा उम्मीद से ज्यादा उत्तराखंड के इस जूझते हुए लघु उद्द्योग के लिए एक सुनहरा मौका साबित होगा।






Conclusion:
Last Updated : Jun 19, 2019, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.