मसूरी: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 21वीं वर्षगांठ पर 8 एवं 9 नवंबर को उत्तराखंडी लोक सांस्कृतिक के कार्यक्रमों की धूम रहेगी. रूद्र महायक्ष एवं शांति पाठ के तीसरे दिन अनेक लोगों शहीद स्थल पहुंचकर हवन एवं पूजा में शामिल हुए. इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने विद्धान ब्राह्ममण आचार्यों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया.
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति के तत्वाधान में शहीद स्थल पर गत 5 दिवसीय रूद्र महायक्ष एवं शांतिपाठ का आयोजन चल रहा है. समिति के अध्यक्ष कमल भंडारी ने बताया कि 5 दिवसीय महोत्सव के तहत 8 एवं 9 नवंबर को शहीद स्थल पर उत्तराखंडी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य मंचन होगा, जिसमें उत्तराखंड के लोक गायक पदम गुसांई एवं फिल्म निर्देशक प्रदीप भंडारी के निर्देशन में शानदार सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां होंगी.
पढ़ें- हल्द्वानी: उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
भंडारी ने मसूरी वासियों से यह भी अनुरोध किया है कि यह सभी का उत्सव है. इसलिए उल्लास पूर्वक इस राज्य स्थापना कार्यक्रम में हिस्सा लें. उन्होंने यह भी कहा कि मसूरी की कोई भी संस्था 9 तारीख को शहीद स्थल पर समिति संग मिलकर कार्यक्रम कर सकती है. समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.