ETV Bharat / state

BJP MLA यौन शोषण मामला: सीएम बोले- पुलिस जांच करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी सरकार - विधायक पर यौन उत्पीड़न के आरोप

इस मामले में सत्ताधारी पार्टी के नेता ज्यादा कुछ कहने से बच रहे हैं. हालांकि, मामला महिला आयोग तक पहुंच चुका है.

BJP MLA यौन शोषण मामला
BJP MLA यौन शोषण मामला
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:51 PM IST

देहरादून: द्वाराहाट के बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगा यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला अब उत्तराखंड महिला आयोग तक पहुंच गया है. इस मामले में महिला आयोग की तरफ पुलिस को भी एक पत्र लिखा गया है. हालांकि, सत्ताधारी पार्टी के विधायक होने के नाते सरकार और आयोग के लोग इस मामले में कुछ भी ज्यादा बोलने से बच रहे हैं.

इस मामले को लेकर जब उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला काफी पुराना है. लिहाजा, तत्काल विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है. यदि महिला तभी आरोप लगाती तो गिरफ्तार हो सकती थी. ऐसे में मामले की जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है. इस मामले में संबंधित पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा गया है. जब तक दोनों पक्षों से बात नहीं की जाएगी तब तक इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं की जा सकती है. दोनों पक्षों से बात करने के बाद ही वे इस पर कोई फैसला ले पाएगी.

BJP MLA यौन शोषण मामला

पढ़ें- BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम

सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर जिस तरह के आरोप लगे है उससे सरकार की छवि भी धूमल हो रही है. हालांकि, इस मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि फिलहाल दोनों पक्षों से शिकायत पुलिस के पास पहुंची है. जिस पर पुलिस जांच करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो गयी है, लेकिन जो सामान्य जांच की प्रक्रिया है उसे पूरा करना पड़ेगा. जांच में जो भी विषय निकलकर सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल का कहना है कि महेश नेगी व्यवहार कुशल और सुलझे हुए व्यक्ति है. वह नेशनल खिलाड़ी भी रह चुके हैं. ऐसे में विधायक के ऊपर लगे आरोपों पर जल्दबाजी में कुछ कहना उचित नहीं है. मामले की जांच जारी है. जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

बता दें कि द्वाराहाट के एक महिला ने बीजेपी विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि विधायक ने उसका दो साल तक यौन शोषण किया है. महिला की एक बेटी भी है, जिसे वह विधायक की ही बता रही है. महिला ने अपने आरोपों को पुख्ता करने के लिए बच्ची की डीएनए टेस्ट तक कराने की बात कही है.

पढ़ें- BJP MLA यौन शोषण मामला: महिला आयोग ने एसएसपी को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी विधायक महेश नेगी की पत्नी ने भी आरोप लगाने वाली महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. विधायक नेगी की पत्नी ने महिला के खिलाफ देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि उसने विधायक को ब्लैकमेल कर 5 करोड़ रूपये की मांग की थी.

देहरादून: द्वाराहाट के बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगा यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला अब उत्तराखंड महिला आयोग तक पहुंच गया है. इस मामले में महिला आयोग की तरफ पुलिस को भी एक पत्र लिखा गया है. हालांकि, सत्ताधारी पार्टी के विधायक होने के नाते सरकार और आयोग के लोग इस मामले में कुछ भी ज्यादा बोलने से बच रहे हैं.

इस मामले को लेकर जब उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला काफी पुराना है. लिहाजा, तत्काल विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है. यदि महिला तभी आरोप लगाती तो गिरफ्तार हो सकती थी. ऐसे में मामले की जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है. इस मामले में संबंधित पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा गया है. जब तक दोनों पक्षों से बात नहीं की जाएगी तब तक इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं की जा सकती है. दोनों पक्षों से बात करने के बाद ही वे इस पर कोई फैसला ले पाएगी.

BJP MLA यौन शोषण मामला

पढ़ें- BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम

सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर जिस तरह के आरोप लगे है उससे सरकार की छवि भी धूमल हो रही है. हालांकि, इस मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि फिलहाल दोनों पक्षों से शिकायत पुलिस के पास पहुंची है. जिस पर पुलिस जांच करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो गयी है, लेकिन जो सामान्य जांच की प्रक्रिया है उसे पूरा करना पड़ेगा. जांच में जो भी विषय निकलकर सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल का कहना है कि महेश नेगी व्यवहार कुशल और सुलझे हुए व्यक्ति है. वह नेशनल खिलाड़ी भी रह चुके हैं. ऐसे में विधायक के ऊपर लगे आरोपों पर जल्दबाजी में कुछ कहना उचित नहीं है. मामले की जांच जारी है. जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

बता दें कि द्वाराहाट के एक महिला ने बीजेपी विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि विधायक ने उसका दो साल तक यौन शोषण किया है. महिला की एक बेटी भी है, जिसे वह विधायक की ही बता रही है. महिला ने अपने आरोपों को पुख्ता करने के लिए बच्ची की डीएनए टेस्ट तक कराने की बात कही है.

पढ़ें- BJP MLA यौन शोषण मामला: महिला आयोग ने एसएसपी को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी विधायक महेश नेगी की पत्नी ने भी आरोप लगाने वाली महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. विधायक नेगी की पत्नी ने महिला के खिलाफ देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि उसने विधायक को ब्लैकमेल कर 5 करोड़ रूपये की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.