देहरादून: प्रदेश में पल-पल मौसम करवट बदल रहा है. पर्वतीय अंचलों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड के साथ कोहरा पड़ने लगा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की और गरज के साथ वर्षा हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने 3500 मीटर और उससे ऊंचे स्थानों में बर्फबारी की संभावना जताई है.
गौर हो कि पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में ठंड में इजाफा होने लगा है तो वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं. देवभूमि में मौसम का सूरत-ए-हाल दिनों-दिन बदल रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में गैरसैंण को किया गया नजरअंदाज, विरोध में राज्य आंदोलनकारी
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा और गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया गया है. मौसम केंद्र ने 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना जताई है.