ETV Bharat / state

व्यवसायिक वाहन स्वामियों को परिवहन विभाग ने दी बड़ी राहत - देहरादून परिवहन विभाग

कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यवसायिक वाहन चालक को उत्तराखंड परिवहन विभाग ने बड़ी राहत दी है. परिवहन विभाग ने व्यवसायिक वाहन स्वामियों को राहत देते हुए 1 जुलाई से 15 सितंबर के बीच लगने वाले रोड टैक्स पर लगाए गए पेनल्टी को माफ कर दिया है.

dehradun
परिवहन विभाग ने दी बड़ी राहत
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 8:24 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन के दौरान हर वर्ग के लोगों पर असर पड़ा है. इसी क्रम में ना सिर्फ उत्तराखंड परिवहन आर्थिक संकट से जूझ रहा है, बल्कि व्यवसायिक वाहन चालक भी इन दिनों आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. हालांकि, अनलॉक शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी कोविड-19 में जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के चलते वाहन स्वामियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए परिवहन विभाग ने व्यवसायिक वाहन स्वामियों को राहत देते हुए 1 जुलाई से 15 सितंबर के बीच लगने वाले रोड टैक्स पर लगाए गए पेनल्टी को माफ कर दिया है.

हालांकि, आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यवसायिक वाहन चालकों का परिवहन विभाग ने अप्रैल, मई और जून महीने का रोड टैक्स माफ कर दिया था, लेकिन परिवहन विभाग का सारथी सॉफ्टवेयर के अपडेट न होने से संचालकों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था.

ये भी पढ़े: इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, दून मेडिकल कॉलेज में बन रहे सबसे हाईटेक ऑपरेशन थिएटर

परिवहन आयुक्त के आदेश पर ज्यादातर आरटीओ में टैक्स छूट को मैनुअली अपडेट किया गया. फिर भी वाहन स्वामियों को छूट का लाभ नहीं मिल पाया था. ऐसे में अब परिवहन विभाग ने टैक्स पर लगाए जाने वाले पेनल्टी को माफ कर दिया है. जिसका आदेश जारी कर दिया गया है. इसके तहत करीब डेढ़ लाख वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा.

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन के दौरान हर वर्ग के लोगों पर असर पड़ा है. इसी क्रम में ना सिर्फ उत्तराखंड परिवहन आर्थिक संकट से जूझ रहा है, बल्कि व्यवसायिक वाहन चालक भी इन दिनों आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. हालांकि, अनलॉक शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी कोविड-19 में जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के चलते वाहन स्वामियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए परिवहन विभाग ने व्यवसायिक वाहन स्वामियों को राहत देते हुए 1 जुलाई से 15 सितंबर के बीच लगने वाले रोड टैक्स पर लगाए गए पेनल्टी को माफ कर दिया है.

हालांकि, आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यवसायिक वाहन चालकों का परिवहन विभाग ने अप्रैल, मई और जून महीने का रोड टैक्स माफ कर दिया था, लेकिन परिवहन विभाग का सारथी सॉफ्टवेयर के अपडेट न होने से संचालकों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था.

ये भी पढ़े: इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, दून मेडिकल कॉलेज में बन रहे सबसे हाईटेक ऑपरेशन थिएटर

परिवहन आयुक्त के आदेश पर ज्यादातर आरटीओ में टैक्स छूट को मैनुअली अपडेट किया गया. फिर भी वाहन स्वामियों को छूट का लाभ नहीं मिल पाया था. ऐसे में अब परिवहन विभाग ने टैक्स पर लगाए जाने वाले पेनल्टी को माफ कर दिया है. जिसका आदेश जारी कर दिया गया है. इसके तहत करीब डेढ़ लाख वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.