देहरादून: धर्म नगरी हरिद्वार में बृहस्पतिवार से भव्य महाकुंभ मेले की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में कुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े, इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा. परिवहन विभाग आगामी 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में अपनी 500 बसों का संचालन करने जा रहा है.
पढ़ें:आज से यातायात के लिए खुलेगी तोताघाटी, कटिंग का कार्य हुआ पूरा
बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि आगामी 8 अप्रैल से कुंभ मेला क्षेत्र में संचालित की जाने वाली रोडवेज की सभी बसों की फिटनेस की जांच की जा रही है. वहीं, धनगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यातायात में किसी तरह की असुविधा ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक निगम हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में बसों का संचालन करेगा. इस दौरान 12 और 14 अप्रैल को शाही स्नान का भी आयोजन होना है. जिसमें लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे .