ETV Bharat / state

परिवहन निगम के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार स्थगित, अब 3 अक्टूबर से गरजेंगे - सेवा नियमावली 2015

Uttarakhand Transport Corporation के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार स्थगित हो गया है. यह कार्य बहिष्कार कल से होने जा रहा था, लेकिन बैठक के बाद फिलहाल कार्य बहिष्कार टाल दिया है, लेकिन आगामी 3 अक्टूबर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बकायदा इसके लिए तिथि की घोषणा भी कर दी है.

Uttarakhand Transport Corporation employees
उत्तराखंड परिवहन निगम
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 10:27 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने 27 सितंबर को होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया है. कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में कार्य बहिष्कार को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. हालांकि, कर्मचारियों ने आगामी 3 अक्टूबर से आंदोलन करने की बात कही है.

दरअसल, इससे पहले उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और निगम प्रबंधन के बीच तमाम बिंदुओं पर बातचीत हुई थी. जिसमें कई बिंदुओं पर सहमति भी बनी थी, लेकिन लागू न हो पाया. ऐसे में निगम हित और कर्मचारी हित से जुड़े तमाम बिंदुओं को लेकर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया था, लेकिन मंगलवार को कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

Uttarakhand Transport Corporation employees
उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का पत्र

मंगलवार को देहरादून आईएसबीटी में हुए कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में 3 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय कर्मचारियों ने लिया है. जिसके तहत 3 अक्टूबर को निगम कर्मचारी एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे. 5 अक्टूबर को हल्द्वानी बस स्टेशन में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार होगा तो वहीं 6 अक्टूबर को टनकपुर कार्यशाला में एकदिवसीय कार्य बहिष्कार किया जाएगा. इसके साथ ही 10 अक्टूबर को परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच करेंगे. फिर 10 अक्टूबर की मध्यरात्रि से कार्य बहिष्कार करेंगे.

Uttarakhand Transport Corporation employees
उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की मांगें
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश से जोशीमठ तक दौड़ेगी वॉल्वो बस, लोगों का सफर होगा आसान

बता दे कि कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक से पहले निगम प्रबंधन और कर्मचारी मोर्चा के बीच बातचीत हुई थी. जिसमें सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है. लिहाजा, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बैठक करने के बाद निगम प्रबंधन को 9 सूत्रीय मांगों का पत्र देते हुए आगामी आंदोलन की भी जानकारी दी है.

जिसमें मुख्य रूप से तत्काल 100 बसें खरीदने और भविष्य में 500 नई बसें खरीदने, अवैध बसों के संचालन पर रोक लगाने, नियमित कर्मचारियों की सेवा नियमावली 2015 के अनुसार पूरा लाभ देने, परिवहन निगम में तत्काल मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्ति किए जाने समेत अन्य 9 बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की है.

देहरादूनः उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने 27 सितंबर को होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया है. कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में कार्य बहिष्कार को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. हालांकि, कर्मचारियों ने आगामी 3 अक्टूबर से आंदोलन करने की बात कही है.

दरअसल, इससे पहले उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और निगम प्रबंधन के बीच तमाम बिंदुओं पर बातचीत हुई थी. जिसमें कई बिंदुओं पर सहमति भी बनी थी, लेकिन लागू न हो पाया. ऐसे में निगम हित और कर्मचारी हित से जुड़े तमाम बिंदुओं को लेकर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया था, लेकिन मंगलवार को कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

Uttarakhand Transport Corporation employees
उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का पत्र

मंगलवार को देहरादून आईएसबीटी में हुए कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में 3 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय कर्मचारियों ने लिया है. जिसके तहत 3 अक्टूबर को निगम कर्मचारी एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे. 5 अक्टूबर को हल्द्वानी बस स्टेशन में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार होगा तो वहीं 6 अक्टूबर को टनकपुर कार्यशाला में एकदिवसीय कार्य बहिष्कार किया जाएगा. इसके साथ ही 10 अक्टूबर को परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच करेंगे. फिर 10 अक्टूबर की मध्यरात्रि से कार्य बहिष्कार करेंगे.

Uttarakhand Transport Corporation employees
उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की मांगें
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश से जोशीमठ तक दौड़ेगी वॉल्वो बस, लोगों का सफर होगा आसान

बता दे कि कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक से पहले निगम प्रबंधन और कर्मचारी मोर्चा के बीच बातचीत हुई थी. जिसमें सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है. लिहाजा, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बैठक करने के बाद निगम प्रबंधन को 9 सूत्रीय मांगों का पत्र देते हुए आगामी आंदोलन की भी जानकारी दी है.

जिसमें मुख्य रूप से तत्काल 100 बसें खरीदने और भविष्य में 500 नई बसें खरीदने, अवैध बसों के संचालन पर रोक लगाने, नियमित कर्मचारियों की सेवा नियमावली 2015 के अनुसार पूरा लाभ देने, परिवहन निगम में तत्काल मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्ति किए जाने समेत अन्य 9 बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.