देहरादून: त्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने कर्मचारियों को एक माह की तनख्वाह दी है. पिछले 5 महीने से परिवहन निगम के कर्मचारी वेतन की मांग कर रहे थे. कोरोना वायरस के चलते परिवहन निगम को भारी नुकसान हुआ है. जिसके चलते परिवहन निगम के पास वेतन देने का भी बजट नहीं था. जिसके चलते परिवहन निगम ने खुद उत्तराखंड शासन से बजट मांगा था.
जिसके बाद शासन ने परिवहन विभाग को बीते दिन करीब 15 करोड़ रुपए का बजट देने का शासनादेश भी जारी कर दिया था. लिहाजा, अब परिवहन निगम ने कर्मचारियों को जून माह का वेतन दे दिया है. इसके साथ ही बचे हुए महीने के वेतन का भुगतान परिवहन निगम के पास बजट आने के बाद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ मंदिर प्रशासन की पहल, प्रसाद स्वरूप भक्तों के घर विराजमान होंगे 'भोलेनाथ'
वहीं, परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने बताया कि पहले ही तय किया गया था कि कर्मचारियों को दीपावली से पहले एक माह का वेतन दिया जाएगा. इसी क्रम में शासन से 15 करोड़ का बजट मिला. ऐसे में जून महीने का वेतन कर्मचारियों को दे दिया गया है. इसके साथ ही जैसे-जैसे निगम की आय बढ़ेगी, उसी अनुसार अन्य महीने का वेतन भी दिया जाएगा.