ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 9:00 PM IST

उत्तराखंड में अगले चार दिन कम होगी बारिश. अपने विधानसभा क्षेत्र को सीएम ने दी करोड़ों की सौगात. मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पॉड कार कराएगी हरिद्वार दर्शन. बारिश के प्रहार से उत्तरकाशी में हाहाकार, यमुनोत्री मार्ग पर लैंडस्लाइड. नैनीताल HC ने तीन अभ्यर्थियों को पीसीएस की मुख्य परीक्षा में बैठने के दिये आदेश. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- उत्तराखंड में अगले चार दिन कम होगी बारिश! 18 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 18 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, 14 से 17 जुलाई तक बारिश की एक्टिविटी में कमी रहेगी. वहीं, बुधवार को देहरादून में बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली है.

2- अपने विधानसभा क्षेत्र को सीएम ने दी करोड़ों की सौगात, कहा- राज्य में विकास की शुरुआत चंपावत से होगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चंपावत जिले को करोड़ों रुपए की सौगात दी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय चंपावत दौरे पर हैं. यहां उन्होंने चंपावत और लोहाघाट विधानसभाओं के लिए कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है.

3- मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पॉड कार कराएगी हरिद्वार दर्शन, जानिए खासियत और खर्च

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड में मेट्रो का सपना सबसे पहले हरिद्वार में पूरा होने जा रहा है. हरिद्वार दर्शन कराने के लिए पर्सनल रैपिड ट्रांजिट यानी पॉड कार को लेकर काम शुरू होने जा रहा है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 1685 करोड़ का खर्च आएगा. इस परियोजना के तहत आपको पूरे हरिद्वार के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

4- बारिश के प्रहार से उत्तरकाशी में हाहाकार, यमुनोत्री मार्ग पर लैंडस्लाइड, उफान पर भागीरथी

उत्तराखंड में बीती रात से हो रही बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. प्रदेशभर में तेज बारिश का दौरा जारी है. सबसे ज्यादा मुश्किलें उत्तराखंड चारधाम के यात्रियों को आ रही हैं. यमुनोत्री पैदल मार्ग मलबा आने के चलते कुछ देर तक बंद रहा, जिसके चलते यात्रा रुकी रही.

5- UPES में मुख्यमंत्री धामी ने किया 'ज्योति-विजय' छात्रवृत्ति का शुभारंभ, गैरसैंण पर विपक्ष को दिया जवाब

UPES में लोक संस्कृति एवं परम्पराओं के संवर्द्धन, संरक्षण और अध्ययन हेतु सेंटर फॉर कल्चर एंड आर्ट एवं भारतीय पुरातन ज्ञान को नई पीढ़ी से जोड़ने के उद्देश्य से 'सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज' की स्थापना की गई है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया.

6- नैनीताल HC ने तीन अभ्यर्थियों को पीसीएस की मुख्य परीक्षा में बैठने के दिये आदेश, आयोग से मांगा जवाब

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य लोक सेवा आयोग को पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ अंक प्राप्त तीन अभ्यर्थियों को अगस्त माह में होने वाली मुख्य परीक्षा में प्रोविजनली शामिल होने की अनुमति देने के आदेश दिए हैं.

7- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 70 नए संक्रमित, एक्टिव केस 383

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 70 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 383 हो गई है. वहीं, 54 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

8- उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, यहां देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

उत्तराखंड सरकार ने 6 IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया है. कुछ अधिकारियों के कद बढ़ाए गए हैं. वहीं, कुछ से जिम्मेदारी वापस भी ली गई है. वहीं आईएएस अरविंद सिंह ह्ययांकी को आयुक्त परिवहन बनाया गया है.

9- देहरादून एसएसपी की चेतावनी, कांवड़ यात्रा पर हथियार लाए तो खैर नहीं

ऋषिकेश शहर में कांवड़ यात्रा को लेकर काफी दबाव रहता है. इसलिए देहरादून एसएसपी ने ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ एसएसपी ने कहा है कि यात्रा में कोई भी शख्स हथियार लाता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

10- कांवड़ यात्रा के लिए मुनिकी रेती क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा गया, नैनीताल से 400 जवान हरिद्वार रवाना

कांवड़ यात्रा के लिए टिहरी के मुनिकी रेती क्षेत्र को 4 जोन व 8 सेक्टरों में बांटा गया है. साथ ही कांवड़ यात्रा में यातायात व्यवस्था के लिए 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं, नैनीताल जिले के 400 पुलिसकर्मियों को हरिद्वार कांवड़ यात्रा में भेजा गया है.

1- उत्तराखंड में अगले चार दिन कम होगी बारिश! 18 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 18 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, 14 से 17 जुलाई तक बारिश की एक्टिविटी में कमी रहेगी. वहीं, बुधवार को देहरादून में बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली है.

2- अपने विधानसभा क्षेत्र को सीएम ने दी करोड़ों की सौगात, कहा- राज्य में विकास की शुरुआत चंपावत से होगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चंपावत जिले को करोड़ों रुपए की सौगात दी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय चंपावत दौरे पर हैं. यहां उन्होंने चंपावत और लोहाघाट विधानसभाओं के लिए कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है.

3- मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पॉड कार कराएगी हरिद्वार दर्शन, जानिए खासियत और खर्च

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड में मेट्रो का सपना सबसे पहले हरिद्वार में पूरा होने जा रहा है. हरिद्वार दर्शन कराने के लिए पर्सनल रैपिड ट्रांजिट यानी पॉड कार को लेकर काम शुरू होने जा रहा है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 1685 करोड़ का खर्च आएगा. इस परियोजना के तहत आपको पूरे हरिद्वार के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

4- बारिश के प्रहार से उत्तरकाशी में हाहाकार, यमुनोत्री मार्ग पर लैंडस्लाइड, उफान पर भागीरथी

उत्तराखंड में बीती रात से हो रही बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. प्रदेशभर में तेज बारिश का दौरा जारी है. सबसे ज्यादा मुश्किलें उत्तराखंड चारधाम के यात्रियों को आ रही हैं. यमुनोत्री पैदल मार्ग मलबा आने के चलते कुछ देर तक बंद रहा, जिसके चलते यात्रा रुकी रही.

5- UPES में मुख्यमंत्री धामी ने किया 'ज्योति-विजय' छात्रवृत्ति का शुभारंभ, गैरसैंण पर विपक्ष को दिया जवाब

UPES में लोक संस्कृति एवं परम्पराओं के संवर्द्धन, संरक्षण और अध्ययन हेतु सेंटर फॉर कल्चर एंड आर्ट एवं भारतीय पुरातन ज्ञान को नई पीढ़ी से जोड़ने के उद्देश्य से 'सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज' की स्थापना की गई है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया.

6- नैनीताल HC ने तीन अभ्यर्थियों को पीसीएस की मुख्य परीक्षा में बैठने के दिये आदेश, आयोग से मांगा जवाब

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य लोक सेवा आयोग को पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ अंक प्राप्त तीन अभ्यर्थियों को अगस्त माह में होने वाली मुख्य परीक्षा में प्रोविजनली शामिल होने की अनुमति देने के आदेश दिए हैं.

7- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 70 नए संक्रमित, एक्टिव केस 383

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 70 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 383 हो गई है. वहीं, 54 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

8- उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, यहां देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

उत्तराखंड सरकार ने 6 IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया है. कुछ अधिकारियों के कद बढ़ाए गए हैं. वहीं, कुछ से जिम्मेदारी वापस भी ली गई है. वहीं आईएएस अरविंद सिंह ह्ययांकी को आयुक्त परिवहन बनाया गया है.

9- देहरादून एसएसपी की चेतावनी, कांवड़ यात्रा पर हथियार लाए तो खैर नहीं

ऋषिकेश शहर में कांवड़ यात्रा को लेकर काफी दबाव रहता है. इसलिए देहरादून एसएसपी ने ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ एसएसपी ने कहा है कि यात्रा में कोई भी शख्स हथियार लाता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

10- कांवड़ यात्रा के लिए मुनिकी रेती क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा गया, नैनीताल से 400 जवान हरिद्वार रवाना

कांवड़ यात्रा के लिए टिहरी के मुनिकी रेती क्षेत्र को 4 जोन व 8 सेक्टरों में बांटा गया है. साथ ही कांवड़ यात्रा में यातायात व्यवस्था के लिए 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं, नैनीताल जिले के 400 पुलिसकर्मियों को हरिद्वार कांवड़ यात्रा में भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.