ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

चंपावत में यात्रियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान. उत्तराखंड से लौटे CM शिवराज, कहा- मां ने बेटे का पूछा हाल, मैंने झूठ कहते हुए कहा- वो ठीक है. UPCL की दलील बेकार! नहीं बढ़े बिजली के दाम, आयोग करेगा विचार. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news at 9pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 9:01 PM IST

1- चंपावत: यात्रियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान
चंपावत जिले के पाटी तहसील क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को रीठा हॉस्पिटल को भेज गया जहां से उन्हें पीएचसी पाटी रेफर कर दिया गया है. ये वाहन नानकमत्ता से बिनवाल गांव जा रहा था, तभी बीच रास्ते अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.

2- उत्तराखंड से लौटे CM शिवराज, कहा- मां ने बेटे का पूछा हाल, मैंने झूठ कहते हुए कहा- वो ठीक है
सीएम शिवराज ने इस हादसे को लेकर कहा कि प्रदेश के लोगों के साथ इतना दर्दनाक हादसा हो और मैं रात में चैन की नींद सो जाऊं ये मैं कर नहीं सकता था, इसलिए रात में ही देहरादून पहुंच गया. सीएम ने कहा कि घटना में उन्हें एक महिला यात्री राजकुंवर बाई से झूठ भी बोलना पड़ा कि उनका बेटा ठीक है, जबकि मुझे पहले ही उनकी मौत की खबर लग चुकी थी.

3- उत्तरकाशी हादसे के बाद कहां थे 'सरकार', एक हजार KM दूर से घटनास्थल पहुंचे CM शिवराज
उत्तरकाशी सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत के बाद उत्तराखंड से लेकर मध्य प्रदेश तक के खलबली मच गई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह देहरादून पहुंचे. दून पहुंचते ही वो सीधे उत्तरकाशी गए और घटनास्थल का जायजा लिया. लेकिन उत्तराखंड के माननीय पूरी रात सोते रहे.

4- UPCL की दलील बेकार! नहीं बढ़े बिजली के दाम, आयोग करेगा विचार
उत्तराखड में बिजली के दाम साल में दूसरी बार बढ़ाए जाने को लेकर यूपीसीएल ने सुनवाई के दौरान उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष अपनी बात रखी. जनसुनवाई में बिजली के दाम बढ़ाने के खिलाफ काफी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान हैरानी की बात ये रही कि जन सुनवाई में यूकेडी के नेता के अलावा बीजेपी या कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि नजर नहीं आया.

5- उत्तराखंड में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित, 64 एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 64 हो गई है. वहीं, 16 मरीज ने कोरोना को मात दी है.

6- UK Board Result 2022: रिजल्ट में टिहरी का जलवा, पढ़ें टॉपर्स की कहानी
उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणामों में टिहरी जिले ने बाजी मारी है. यहां के दो छात्रों ने मैरिट में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है. थौलधार ब्लाक के मुकुल सिलस्वाल और आयुष जुयाल ने दसवी की परीक्षा में टॉप किया है. ये दोनों ही छात्र थौलधार के सुभाष इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं.

7- निरंजन ज्योति ने कहा- ज्ञानवापी पर बयानबाजी से बचें, कोर्ट के फैसले का करें इंतजार
हरिद्वार पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कि कानपुर में जो भी हुआ वो सही नहीं हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ दंगाइयों को बख्शेंगे नहीं. साथ ही ज्ञानवापी मुद्दे पर कोर्ट के फैसले पर भरोसा जताया है. वहीं, श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ज्ञानवापी मामले को लेकर कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा.

8- टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन बनाने का प्रयास, निवेशकों ने किया दौरा
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज निवेशकों को साथ कोटी कॉलोनी पहुंचे. इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास का डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे टिहरी झील को देश विदेश के मानचित्र में उभरेगा.

9- अल्मोड़ा पहुंचे केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव, अमृत सरोवर परियोजना के कार्यों की ली जानकारी
भारत सरकार के संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार जोशी आज अल्मोड़ा दौरे पर रहे. अल्मोड़ा पहुंचकर उन्होंने विकास भवन सभागार में डीएम समेत जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में जल शक्ति अभियान एवं अमृत सरोवर परियोजना के तहत किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की.

10- काशीपुर: कूड़ा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो घायल, अस्पताल में भर्ती
काशीपुर में कूड़ा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्कर की चपेट में आकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है.

1- चंपावत: यात्रियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान
चंपावत जिले के पाटी तहसील क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को रीठा हॉस्पिटल को भेज गया जहां से उन्हें पीएचसी पाटी रेफर कर दिया गया है. ये वाहन नानकमत्ता से बिनवाल गांव जा रहा था, तभी बीच रास्ते अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.

2- उत्तराखंड से लौटे CM शिवराज, कहा- मां ने बेटे का पूछा हाल, मैंने झूठ कहते हुए कहा- वो ठीक है
सीएम शिवराज ने इस हादसे को लेकर कहा कि प्रदेश के लोगों के साथ इतना दर्दनाक हादसा हो और मैं रात में चैन की नींद सो जाऊं ये मैं कर नहीं सकता था, इसलिए रात में ही देहरादून पहुंच गया. सीएम ने कहा कि घटना में उन्हें एक महिला यात्री राजकुंवर बाई से झूठ भी बोलना पड़ा कि उनका बेटा ठीक है, जबकि मुझे पहले ही उनकी मौत की खबर लग चुकी थी.

3- उत्तरकाशी हादसे के बाद कहां थे 'सरकार', एक हजार KM दूर से घटनास्थल पहुंचे CM शिवराज
उत्तरकाशी सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत के बाद उत्तराखंड से लेकर मध्य प्रदेश तक के खलबली मच गई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह देहरादून पहुंचे. दून पहुंचते ही वो सीधे उत्तरकाशी गए और घटनास्थल का जायजा लिया. लेकिन उत्तराखंड के माननीय पूरी रात सोते रहे.

4- UPCL की दलील बेकार! नहीं बढ़े बिजली के दाम, आयोग करेगा विचार
उत्तराखड में बिजली के दाम साल में दूसरी बार बढ़ाए जाने को लेकर यूपीसीएल ने सुनवाई के दौरान उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष अपनी बात रखी. जनसुनवाई में बिजली के दाम बढ़ाने के खिलाफ काफी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान हैरानी की बात ये रही कि जन सुनवाई में यूकेडी के नेता के अलावा बीजेपी या कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि नजर नहीं आया.

5- उत्तराखंड में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित, 64 एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 64 हो गई है. वहीं, 16 मरीज ने कोरोना को मात दी है.

6- UK Board Result 2022: रिजल्ट में टिहरी का जलवा, पढ़ें टॉपर्स की कहानी
उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणामों में टिहरी जिले ने बाजी मारी है. यहां के दो छात्रों ने मैरिट में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है. थौलधार ब्लाक के मुकुल सिलस्वाल और आयुष जुयाल ने दसवी की परीक्षा में टॉप किया है. ये दोनों ही छात्र थौलधार के सुभाष इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं.

7- निरंजन ज्योति ने कहा- ज्ञानवापी पर बयानबाजी से बचें, कोर्ट के फैसले का करें इंतजार
हरिद्वार पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कि कानपुर में जो भी हुआ वो सही नहीं हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ दंगाइयों को बख्शेंगे नहीं. साथ ही ज्ञानवापी मुद्दे पर कोर्ट के फैसले पर भरोसा जताया है. वहीं, श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ज्ञानवापी मामले को लेकर कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा.

8- टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन बनाने का प्रयास, निवेशकों ने किया दौरा
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज निवेशकों को साथ कोटी कॉलोनी पहुंचे. इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास का डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे टिहरी झील को देश विदेश के मानचित्र में उभरेगा.

9- अल्मोड़ा पहुंचे केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव, अमृत सरोवर परियोजना के कार्यों की ली जानकारी
भारत सरकार के संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार जोशी आज अल्मोड़ा दौरे पर रहे. अल्मोड़ा पहुंचकर उन्होंने विकास भवन सभागार में डीएम समेत जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में जल शक्ति अभियान एवं अमृत सरोवर परियोजना के तहत किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की.

10- काशीपुर: कूड़ा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो घायल, अस्पताल में भर्ती
काशीपुर में कूड़ा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्कर की चपेट में आकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.