1. चारधाम में अब तक 82 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ में चार और यमुनोत्री में तीन भक्तों ने तोड़ा दम
तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभीतक एक महीना भी नहीं हुआ है, लेकिन अभीतक 82 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इससे साफ चलता है कि चारधाम यात्रा में किस तरह से अव्यवस्थाएं फैली हैं, जिसकी खामियाजा यात्रियों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है.
2. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव, 11 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 20 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 78 हो गई है. वहीं, 11 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
3. रक्षा मंत्री ने उत्तराखंड में रक्षा संपदा सर्किल को दी मंजूरी, देहरादून-रानीखेत में खुलेंगे कार्यालय
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के लिए एक नया रक्षा संपदा सर्कल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. राज्य में रक्षा भूमि के बड़े हिस्से के प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों और उत्तराखंड में स्थित छावनियों के निवासियों की मांग को देखते हुए देहरादून में एक रक्षा संपदा का स्वतंत्र कार्यालय और एक उप-कार्यालय रानीखेत में स्थापित करने की मंजूरी दी है.
4. शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या को फंसाने की रची थी साजिश, आरोपी गोरखपुर से गिरफ्तार
शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को दुष्कर्म के मामले में फंसाने का षडयंत्र रचने वाले आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आज शाम को आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
5. 80 करोड़ में बने साउथ-ईस्टर्न एशिया का एकमात्र रिंक फांक रहा धूल, अब कहां करें आइस स्केटिंग?
उत्तराखंड में शीतकालीन खेलों की अपार संभावनाएं हैं. सरकार भी शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई दावें करती है. लेकिन सरकार के ये दावें कितने खोखले हैं, इसकी बानगी राजधानी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बदहाल पड़े आइस स्केटिंक रिंक को देखकर लगाई जा सकती है.
6. पूर्व वन प्रमुख राजीव भरतरी का नोटिस जारी, कॉर्बेट में अवैध निर्माण-पेड़ कटान का मामला
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो जोन में अवैध निर्माण और पेड़ों के अवैध कटान मामले में पूर्व वन प्रमुख राजीव भरतरी को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि भरतरी ने वन प्रमुख रहते हुए अनियमितताओं में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. राजीव भरतरी से मामले में 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.
7. बीकेटीसी अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत, केदारनाथ धाम से किया एयरलिफ्ट
बीते कई दिनों से केदारनाथ में रह रहे बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी भेजा गया, जहां अब उनका स्वास्थ्य बेहतर है. उन्हें केदारनाथ में सिर दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
8. बदरीनाथ में परिवार से बिछड़ी बुजुर्ग महिला, पुलिस जवान ने खोज निकाला तो गले लगाकर दिया आशीर्वाद
उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपना फर्ज पूरी ईमानदारी से निभा रही है. ताजा वाकिया चमोली का है. जहां गुजरात से बदरीनाथ यात्रा पर आई बुजुर्ग अपने परिजनों से बिछड़ गई. जिस पर चमोली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहले बुजुर्ग महिला को शांत किया और फिर कंबल आदि देकर अपने साथ हीटर के सामने बैठा दिया, ताकि उन्हें सर्दी न लगे. करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला के परिजनों को बस स्टैंड के पास खोज निकाला और बुजुर्ग महिला को उनके सुपुर्द कर दिया.
9. चारधाम यात्रा मार्ग पर 'देवदूत' बने NDRF के जवान, यात्रियों की कर रहे हरसंभव मदद
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर है. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. वहीं, इस दौरान कई यात्री हादसे का शिकार होकर खाई में गिर जा रहे हैं या फिर उनकी तबीयत बिगड़ जा रही है. ऐसे में केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं का एनडीआरएफ जवान हर संभव सहयोग कर रहे हैं.
10. सरकार की मीटिंगों में 'व्यवस्था', चारधाम यात्रा मार्गों पर बदहाली!
उत्तराखंड में एक ओर चारधाम यात्रा चल रही है तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा सत्र की भी तैयारी चल रही है. इसके अलावा चंपावत उपचुनाव के साथ-साथ राज्यसभा का भी चुनाव होना है. ऐसे में सरकार से सामने बड़ी चुनौती सामने है. जिसे देखते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली.