ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Uttarakhand latest news

राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की बैठक ली. दिल्ली दौरे पर उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. देहरादून में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 'आवर प्लेनेट, आवर हेल्थ' कार्यशाला का आयोजन किया गया. उत्तराखंड के जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 175 कैदियों को रिहा किया गया. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 9:01 PM IST

1- राज्यपाल गुरमीत सिंह की अधिकारियों संग बैठक, दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को ₹5001 प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश

राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की बैठक ली. राज्यपाल ने बैठक में सचिव को सभी दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को राजभवन की ओर से ₹5001 की प्रोत्साहन धनराशि देने का निर्देश दिए. साथ ही वीरनारियों के कल्याण और पुनर्वास के विशेष योजनांए तैयार करने को कहा.

2- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय को लेकर हुई बात

उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर एक पत्र केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंपा.

3- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 'आवर प्लेनेट, आवर हेल्थ' कार्यशाला का आयोजन, धन सिंह रावत ने की शिरकत

देहरादून में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 'आवर प्लेनेट, आवर हेल्थ' कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की. वहीं, नई टिहरी में बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने जिला अस्पताल बौराड़ी में मरीजों को फल बांटे और मरीजों का हालचाल जाना.

4- कोऑपरेटिव बैंक मामला: वंदना श्रीवास्तव बोलीं- 'ईमानदारी से काम किया, आखिरी मौके पर मिली बेइज्जती'

उत्तराखंड के जिला सहकारी बैंकों की नियुक्तियों में घपले की जांच चल रही है. लेकिन इस बीच महाप्रबंधक रहीं वंदना श्रीवास्तव का सेवा विस्तार खत्म करते हुए उन्हें पैदल कर दिया गया है. इस बीच उनका एक वीडियो भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है. लेकिन इस फैसले पर वंदना सवाल भी उठा रही हैं.

5- रुद्रपुर: मुस्लिम परिवार को BJP का समर्थन करना पड़ा भारी, पड़ोसी ने लाठी-डंडों से पीटा

उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बीजेपी को सपोर्ट करने पर मुस्लिम परिवार को भारी पड़ गया. नाराज पड़ोसी मुस्लिम दंपति के साथ मारपीट की है और आरोपी भी मुस्लिस समुदाय से ही हैं. पीड़िता परिवार का आरोप है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सपोर्ट किया था, इसी वजह से उनके समुदाय के ही कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की है.

6- सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक, चुनावी प्रक्रिया को गति देने पर मंथन

देहरादून में कांग्रेस के सदस्यता अभियान और कांग्रेस की चुनावी प्रकिया को गति देने को लेकर बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस चुनाव अधिकारी जीसी चंद्रशेखर और दो एपीआरओ भी बैठक में शामिल हुए. इस दौरान गढ़वाल मंडल के सभी जिलाध्यक्ष, विधायक और 2022 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी शामिल हुए.

7- गंभीर बीमारी से जूझ रहीं राज्य आंदोलनकारी सुभाषिनी बर्त्वाल का इलाज कराएगी धामी सरकार

उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली महिला राज्य आंदोलनकारी सुभाषिनी बर्त्वाल आज गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं. अब सीएम पुष्कर धामी ने बीमार सुभाषिनी के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की है.

8- मसूरी में हाइड्रोलिक बैरियर हटाने की मांग, CM धामी को सौंपा ज्ञापन

मसूरी नगर पालिका की ओर से झूलाघर में हाइड्रोलिक बैरियर लगाया गया है, लेकिन इस बैरियर को हटाने की मांग हो रही है. बकायदा पूर्व पालिकाध्यक्ष ने इस बाबत सीएम धामी को ज्ञापन भी सौंपा दिया है. जानिए क्यों हो रही बैरियर को हटाने की मांग...

9- Indian Army Recruitment 2022: 10वीं-12वीं पास के लिए सेना में भर्ती होने का गोल्डन चांस, ऐसे करें आवदेन

भारतीय सेना में सरकारी नौकरी करके करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. ये नौकरियां भारतीय सेना ने 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकाली है. भर्तियों की जानकारी नीचे साझा की जा रही है, जिनके लिए उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं.

10- उत्तराखंड के 175 कैदी जेलों से रिहा, आजीवन कारावास की भुगत रहे थे सजा

उत्तराखंड के प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु के मुताबिक उत्तराखंड के जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 175 कैदियों को रिहा किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा उधमसिंह नगर और उसके बाद हरिद्वार जिला कारागार के कैदी हैं.

1- राज्यपाल गुरमीत सिंह की अधिकारियों संग बैठक, दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को ₹5001 प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश

राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की बैठक ली. राज्यपाल ने बैठक में सचिव को सभी दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को राजभवन की ओर से ₹5001 की प्रोत्साहन धनराशि देने का निर्देश दिए. साथ ही वीरनारियों के कल्याण और पुनर्वास के विशेष योजनांए तैयार करने को कहा.

2- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय को लेकर हुई बात

उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर एक पत्र केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंपा.

3- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 'आवर प्लेनेट, आवर हेल्थ' कार्यशाला का आयोजन, धन सिंह रावत ने की शिरकत

देहरादून में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 'आवर प्लेनेट, आवर हेल्थ' कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की. वहीं, नई टिहरी में बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने जिला अस्पताल बौराड़ी में मरीजों को फल बांटे और मरीजों का हालचाल जाना.

4- कोऑपरेटिव बैंक मामला: वंदना श्रीवास्तव बोलीं- 'ईमानदारी से काम किया, आखिरी मौके पर मिली बेइज्जती'

उत्तराखंड के जिला सहकारी बैंकों की नियुक्तियों में घपले की जांच चल रही है. लेकिन इस बीच महाप्रबंधक रहीं वंदना श्रीवास्तव का सेवा विस्तार खत्म करते हुए उन्हें पैदल कर दिया गया है. इस बीच उनका एक वीडियो भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है. लेकिन इस फैसले पर वंदना सवाल भी उठा रही हैं.

5- रुद्रपुर: मुस्लिम परिवार को BJP का समर्थन करना पड़ा भारी, पड़ोसी ने लाठी-डंडों से पीटा

उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बीजेपी को सपोर्ट करने पर मुस्लिम परिवार को भारी पड़ गया. नाराज पड़ोसी मुस्लिम दंपति के साथ मारपीट की है और आरोपी भी मुस्लिस समुदाय से ही हैं. पीड़िता परिवार का आरोप है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सपोर्ट किया था, इसी वजह से उनके समुदाय के ही कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की है.

6- सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक, चुनावी प्रक्रिया को गति देने पर मंथन

देहरादून में कांग्रेस के सदस्यता अभियान और कांग्रेस की चुनावी प्रकिया को गति देने को लेकर बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस चुनाव अधिकारी जीसी चंद्रशेखर और दो एपीआरओ भी बैठक में शामिल हुए. इस दौरान गढ़वाल मंडल के सभी जिलाध्यक्ष, विधायक और 2022 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी शामिल हुए.

7- गंभीर बीमारी से जूझ रहीं राज्य आंदोलनकारी सुभाषिनी बर्त्वाल का इलाज कराएगी धामी सरकार

उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली महिला राज्य आंदोलनकारी सुभाषिनी बर्त्वाल आज गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं. अब सीएम पुष्कर धामी ने बीमार सुभाषिनी के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की है.

8- मसूरी में हाइड्रोलिक बैरियर हटाने की मांग, CM धामी को सौंपा ज्ञापन

मसूरी नगर पालिका की ओर से झूलाघर में हाइड्रोलिक बैरियर लगाया गया है, लेकिन इस बैरियर को हटाने की मांग हो रही है. बकायदा पूर्व पालिकाध्यक्ष ने इस बाबत सीएम धामी को ज्ञापन भी सौंपा दिया है. जानिए क्यों हो रही बैरियर को हटाने की मांग...

9- Indian Army Recruitment 2022: 10वीं-12वीं पास के लिए सेना में भर्ती होने का गोल्डन चांस, ऐसे करें आवदेन

भारतीय सेना में सरकारी नौकरी करके करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. ये नौकरियां भारतीय सेना ने 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकाली है. भर्तियों की जानकारी नीचे साझा की जा रही है, जिनके लिए उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं.

10- उत्तराखंड के 175 कैदी जेलों से रिहा, आजीवन कारावास की भुगत रहे थे सजा

उत्तराखंड के प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु के मुताबिक उत्तराखंड के जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 175 कैदियों को रिहा किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा उधमसिंह नगर और उसके बाद हरिद्वार जिला कारागार के कैदी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.