ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

सीएम पुष्कर धामी अपने दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. गोरखनाथ मंदिर में हुए अटैक की घटना के बाद उत्तराखंड में मठ, मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सरकार जल्द गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान करेगी. विदेश भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:01 PM IST

1- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले CM धामी, जखोली सैनिक स्कूल और धारचूला हैलीपेड को लेकर हुई बात

सीएम पुष्कर धामी अपने दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने जखोली सैनिक स्कूल और धारचूला हैलीपेड को लेकर चर्चा की. साथ राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए एग्रीमेंट में संशोधन कर अवस्थापना सुविधाएं भारत सरकार से उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया.

2- गोरखनाथ मंदिर में हुए अटैक के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट, मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई गई

गोरखनाथ मंदिर में हुए अटैक की घटना के बाद उत्तराखंड में मठ, मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ये जानकारी मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार में दी. हरिद्वार में उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी से मुलाकात की और घटना की निंदा करते हुए कहा कि कुछ विदेशी ताकतें भारत के विरुद्ध षडयंत्र रच रही हैं.

3- गन्ना किसानों के बकाए पर बोले मंत्री सौरभ बहुगुणा, जल्द होगा भुगतान

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहगुणा हल्द्वानी पहुंचे जहां बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान करेगी.

4- विदेश भागने की फिराक में था दहेज उत्पीड़न का आरोपी, लुक आउट नोटिस पर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

दहेज उत्पीड़न के मामले में उत्तराखंड पुलिस से बचकर विदेश भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था.

5- हरिद्वारः थोक विक्रेताओं को लाखों का चूना लगा दुकानदार फरार, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में एक दुकानदार थोक विक्रेताओं से लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया. दुकानदार यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने व्यापारियों की तहरीर पर दुकानदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

6- श्रीनगर बस डिपो ऋषिकेश शिफ्ट, जनता में आक्रोश

गढ़वाल मंडल के एक मात्र प्रॉफिटेबल श्रीनगर बस डिपो को ऋषिकेश बस डिपो में विलय किया जा रहा है. यह जानकारी डिपो कर्मियों को मेल के जरिए मिली है. डिपो से कुल 9 बसें चलती है. डिपो में 4 स्थायी और 32 संविदाकर्मी तैनात हैं. वहीं, इस फैसले के बाद जनता में आक्रोश है.

7- चमोली जिले की 200 महिलाएं हुईं सम्मानित, गौरा देवी की सहेली का भी सम्मान

हंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में एसपी श्वेता चौबे और मेजर आईना राणा ने चमोली जिले की 200 महिलाओं को सम्मानित किया. इन महिलाओं ने कोरोनाकाल में बेहतर कार्य, हेल्थ वर्कर के साथ ही सामाजिक क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई थी.

8- अल्मोड़ा में आयोजित की गई ग्राम प्रधानों की बैठक, सरकार से इन मुद्दों पर मांगा सहयोग

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में ग्राम प्रधान संगठन ताकुला की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसको लेकर एक प्रस्ताव सरकार को भी भेजा गया.

9- उत्तराखंड के पूर्व IPS अधिकारी दे रहे नि:शुल्क पुलिस ट्रेनिंग, युवाओं का सपना होगा साकार

हल्द्वानी में पूर्व आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया ने एक पहल शुरू की है. जहां युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां से प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के पुलिस में भर्ती होने के सपने को उड़ान मिल रही है.

10- पौड़ी जिले में 3 कोतवाल का हुआ तबादला, SSP ने जारी किया आदेश

पौड़ी एसएसपी ने 3 थानों के थानाध्यक्षों सहित कई एसआई के तबादले के आदेश दिए है. साथ ही शीघ्र ही नई तैनाती स्थल पर ज्वॉइनिंग देने के निर्देश दिये हैं.

1- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले CM धामी, जखोली सैनिक स्कूल और धारचूला हैलीपेड को लेकर हुई बात

सीएम पुष्कर धामी अपने दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने जखोली सैनिक स्कूल और धारचूला हैलीपेड को लेकर चर्चा की. साथ राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए एग्रीमेंट में संशोधन कर अवस्थापना सुविधाएं भारत सरकार से उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया.

2- गोरखनाथ मंदिर में हुए अटैक के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट, मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई गई

गोरखनाथ मंदिर में हुए अटैक की घटना के बाद उत्तराखंड में मठ, मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ये जानकारी मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार में दी. हरिद्वार में उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी से मुलाकात की और घटना की निंदा करते हुए कहा कि कुछ विदेशी ताकतें भारत के विरुद्ध षडयंत्र रच रही हैं.

3- गन्ना किसानों के बकाए पर बोले मंत्री सौरभ बहुगुणा, जल्द होगा भुगतान

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहगुणा हल्द्वानी पहुंचे जहां बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान करेगी.

4- विदेश भागने की फिराक में था दहेज उत्पीड़न का आरोपी, लुक आउट नोटिस पर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

दहेज उत्पीड़न के मामले में उत्तराखंड पुलिस से बचकर विदेश भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था.

5- हरिद्वारः थोक विक्रेताओं को लाखों का चूना लगा दुकानदार फरार, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में एक दुकानदार थोक विक्रेताओं से लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया. दुकानदार यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने व्यापारियों की तहरीर पर दुकानदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

6- श्रीनगर बस डिपो ऋषिकेश शिफ्ट, जनता में आक्रोश

गढ़वाल मंडल के एक मात्र प्रॉफिटेबल श्रीनगर बस डिपो को ऋषिकेश बस डिपो में विलय किया जा रहा है. यह जानकारी डिपो कर्मियों को मेल के जरिए मिली है. डिपो से कुल 9 बसें चलती है. डिपो में 4 स्थायी और 32 संविदाकर्मी तैनात हैं. वहीं, इस फैसले के बाद जनता में आक्रोश है.

7- चमोली जिले की 200 महिलाएं हुईं सम्मानित, गौरा देवी की सहेली का भी सम्मान

हंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में एसपी श्वेता चौबे और मेजर आईना राणा ने चमोली जिले की 200 महिलाओं को सम्मानित किया. इन महिलाओं ने कोरोनाकाल में बेहतर कार्य, हेल्थ वर्कर के साथ ही सामाजिक क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई थी.

8- अल्मोड़ा में आयोजित की गई ग्राम प्रधानों की बैठक, सरकार से इन मुद्दों पर मांगा सहयोग

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में ग्राम प्रधान संगठन ताकुला की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसको लेकर एक प्रस्ताव सरकार को भी भेजा गया.

9- उत्तराखंड के पूर्व IPS अधिकारी दे रहे नि:शुल्क पुलिस ट्रेनिंग, युवाओं का सपना होगा साकार

हल्द्वानी में पूर्व आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया ने एक पहल शुरू की है. जहां युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां से प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के पुलिस में भर्ती होने के सपने को उड़ान मिल रही है.

10- पौड़ी जिले में 3 कोतवाल का हुआ तबादला, SSP ने जारी किया आदेश

पौड़ी एसएसपी ने 3 थानों के थानाध्यक्षों सहित कई एसआई के तबादले के आदेश दिए है. साथ ही शीघ्र ही नई तैनाती स्थल पर ज्वॉइनिंग देने के निर्देश दिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.