1- यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजन चिंतित, कांग्रेस ने की हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग
रूस और यूक्रेन की बीच तनाव जारी है. उत्तराखंड के भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ऐसे में यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है. हैरानी की बात तो ये है कि प्रदेश सरकार के पास ये आंकड़े भी नहीं है कि यूक्रेन में उत्तराखंड के कितने छात्र फंसे हैं? जिसे लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है.
2- यति नरसिंहानंद गिरी का बड़ा बयान- 'हमने धर्म संसद में वही मुद्दे उठाये जो चुनाव में भाजपा उठा रही है'
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि उत्तराखंड बीजेपी ने चुनाव के अंतिम समय में वो ही मुद्दे उठाए जिनपर धर्म संसद में गम्भीर चिंता व्यक्त की गई थी. अगर, किसी ने ध्यान दिया हो तो बीजेपी चुनाव के समय लव जिहाद, लैंड जिहाद और बिगड़ते हुए जनसंख्या अनुपात के मुद्दों पर ही आ गई .
3- चंपावत हादसा: मां-बेटी को मौत बुलाकर ले गई थी टनकपुर, ससुराल और मायके में मचा कोहराम
उत्तराखंड के चंपावत जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. इन 14 लोगों ने 35 साल की शिक्षिका बसंती भट्ट और उनकी चार साल की बेटी दिव्यांशी का नाम भी शामिल है, ये दोनों बारात में शामिल नहीं थी, बल्कि इन्हें उनकी मौत ने वहां बुलाया था. शिक्षिका बसंती भट्ट और चार साल की बेटी दिव्यांशी का कहानी बड़ी अलग है.
4- सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत के लिए बहन शशि कर रहीं नीलकंठ महादेव से प्रार्थना
योगी आदित्यनाथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता की कुर्सी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में योगी की सबसे बड़ी बहन शशि नीलकंठ महादेव से अपने छोटे भाई की जीत के लिए प्रार्थना कर रही हैं.
5- साबरमती आश्रम पहुंचकर अजय भट्ट ने चलाया चरखा, देखें तस्वीरें
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट गुजरात दौरे पर हैं. आज अजय भट्ट साबरमती आश्रम गए.
6- यूकेडी प्रत्याशी पर हमले को पुलिस ने बताया झूठा, मोहित डिमरी ने की CBI जांच की मांग
यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी पर अटैक मामले में नया मोड आया है. पुलिस का कहना है कि चुनाव में सहानुभूति बटोरने के लिए झूठा क्राइम सीन तैयार किया गया. जो पूरी तरह झूठा है. उधर, मामले में अब मोहित डिमरी ने सीबीआई जांच की मांग की है.
7- उत्तराखंड में कोरोना से एक मरीज की मौत, 24 घंटे में मिले 171 पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 171 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. वहीं, 156 मरीज ठीक भी हुए हैं.
8- चारधाम यात्रा 2022: एसपी श्वेता चौबे ने बर्फीले मार्गों का किया निरीक्षण, पैदल पहुंचीं बदरीनाथ धाम
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले चमोली एसपी श्वेता चौबे बर्फीले रास्तों का निरीक्षण किया. एसपी श्वेता चौबे बर्फीले रास्तों पैदल पार कर बदरीनाथ धाम पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों का हालचाल जाना.
9- अभिनेता रणदीप हुड्डा ने किया कॉर्बेट पार्क का भ्रमण, बाघों के संरक्षण को सराहा
अभिनेता रणदीप हुड्डा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में भ्रमण के लिए अपने दोस्तों के साथ पहुंचे. उन्होंने कॉर्बेट पार्क में दो दिन 20 और 21 फरवरी को भ्रमण किया. आज वापसी से पहले उन्होंने सीटीआर निदेशक से मुलाकात भी की.
10- सिडबी ने युवा शटलर लक्ष्य सेन को किया सम्मानित, सौंपा 5 लाख का चेक
सिडबी ने भारतीय पुरुष शटलर लक्ष्य सेन को सम्मानित किया है. ये सम्मान उन्हें दिसंबर 2021 में स्पेन में आयोजित बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने और जनवरी 2022 में दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने के लिए दिया गया है.