ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड कोरोना अपडेट

उत्तराखंड में 1 कोरोना मरीज की मौत, 24 घंटे में मिले 243 नए संक्रमित. मेनिफेस्टो की पहली लाइन पर ही कंफ्यूज हुई कांग्रेस, गैस सब्सिडी पर BJP ने घेरा. देहरादून के सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा, अवैध संबंध और लेनदेन को लेकर दंपति की हत्या. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:52 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 9:05 PM IST

1- उत्तराखंड में 1 कोरोना मरीज की मौत, 24 घंटे में मिले 243 नए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. हालांकि, मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 1 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 243 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 783 मरीज ठीक भी हुए हैं.

2- मेनिफेस्टो की पहली लाइन पर ही कंफ्यूज हुई कांग्रेस, गैस सब्सिडी पर BJP ने घेरा

उत्तराखंड कांग्रेस मतगणना से पहले अपने ही घोषणा पत्र की पहली लाइन पर फंसती नजर आ रही है. दरअसल, कांग्रेस ने कहा है कि सरकार बनने पर गैस सिलेंडर के दाम ₹500 से ऊपर नहीं होने दिया जाएगा. अब हरीश रावत ने कहा है कि टैक्स देने वालों को इस घोषणा में शामिल किया जाएगा या नहीं. इस पर चर्चा की जाएगी.

3- साइलेंट वोटरों ने बढ़ाई नेताओं की धुकधुकी, चौकाने वाले रहेंगे नतीजे, राजनीतिक पंडित भी चकराए

रुद्रप्रयाग जनपद में की दो विधानसभा सीटों इस बार नतीजों को लेकर असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है. राजनीतिक विश्लेषक भी सटीक जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि आखिर जीत किसकी होगी?

4- उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री: प्रीतम सिंह

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शनिवार कुमाऊं के दौरे पर थे. शनिवार उन्होंने काशीपुर और जसपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस में सीएम को लेकर चल रही बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

5- देहरादून के सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा, अवैध संबंध और लेनदेन को लेकर दंपति की हत्या

देहरादून में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी ने बताया कि महिला से अवैध संबंध और दंपति से पैसों के लेनदेन की वजह से झगड़ा हुआ. जिसके बाद आवेश में आकर उसने पति-पत्नी को तवे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

6- फाल्गुनी कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में भारी उत्साह, महंगाई का दिखा असर

1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. जिसको लेकर हरिद्वार से गंगाजल कांवड़ पर रखकर लाने वाले कांवड़ियों का उत्साह अपने चरम पर है. काशीपुर में कांवड़ बनाने वाले कारीगर भी दोगुने उत्साह के साथ कांवड़ बनाने में जुटे हैं. वहीं, महंगाई के बावजूद कांवड़िए भी अपनी मनपसंद की कांवड़ों को खरीदने में जुटे हुए हैं.

7- 12 मार्च को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण

जनपद देहरादून के विकासनगर, ऋषिकेश और डोईवाला में सभी न्यायालयों लंबित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण के लिए 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा.

8- देहरादून के 10 घरों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, सामान सहित 3 अरेस्ट

देहरादून के रायवाला, ऋषिकेश, डोईवाला और रायपुर में पिछले दिनों करीब 10 घरों में चोरी हुई थी. मामले का रायवाला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है.

9- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 17 लाख की ठगी, आप भूलकर भी न करें ये गलती

उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने छह लोगों से 17 लाख रुपए ठग लिए.

10- ये कैसी स्मार्ट सिटी ? गड्ढों में तब्दील सड़कें दे रहीं हादसों को न्यौता

देहरादून शहर की सड़कें स्मार्ट सिटी की सुंदरता को बदरंग कर रही हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं. ऐसे में स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने सड़कें खोदने वाले विभागों को चेताया है.

1- उत्तराखंड में 1 कोरोना मरीज की मौत, 24 घंटे में मिले 243 नए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. हालांकि, मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 1 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 243 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 783 मरीज ठीक भी हुए हैं.

2- मेनिफेस्टो की पहली लाइन पर ही कंफ्यूज हुई कांग्रेस, गैस सब्सिडी पर BJP ने घेरा

उत्तराखंड कांग्रेस मतगणना से पहले अपने ही घोषणा पत्र की पहली लाइन पर फंसती नजर आ रही है. दरअसल, कांग्रेस ने कहा है कि सरकार बनने पर गैस सिलेंडर के दाम ₹500 से ऊपर नहीं होने दिया जाएगा. अब हरीश रावत ने कहा है कि टैक्स देने वालों को इस घोषणा में शामिल किया जाएगा या नहीं. इस पर चर्चा की जाएगी.

3- साइलेंट वोटरों ने बढ़ाई नेताओं की धुकधुकी, चौकाने वाले रहेंगे नतीजे, राजनीतिक पंडित भी चकराए

रुद्रप्रयाग जनपद में की दो विधानसभा सीटों इस बार नतीजों को लेकर असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है. राजनीतिक विश्लेषक भी सटीक जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि आखिर जीत किसकी होगी?

4- उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री: प्रीतम सिंह

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शनिवार कुमाऊं के दौरे पर थे. शनिवार उन्होंने काशीपुर और जसपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस में सीएम को लेकर चल रही बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

5- देहरादून के सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा, अवैध संबंध और लेनदेन को लेकर दंपति की हत्या

देहरादून में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी ने बताया कि महिला से अवैध संबंध और दंपति से पैसों के लेनदेन की वजह से झगड़ा हुआ. जिसके बाद आवेश में आकर उसने पति-पत्नी को तवे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

6- फाल्गुनी कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में भारी उत्साह, महंगाई का दिखा असर

1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. जिसको लेकर हरिद्वार से गंगाजल कांवड़ पर रखकर लाने वाले कांवड़ियों का उत्साह अपने चरम पर है. काशीपुर में कांवड़ बनाने वाले कारीगर भी दोगुने उत्साह के साथ कांवड़ बनाने में जुटे हैं. वहीं, महंगाई के बावजूद कांवड़िए भी अपनी मनपसंद की कांवड़ों को खरीदने में जुटे हुए हैं.

7- 12 मार्च को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण

जनपद देहरादून के विकासनगर, ऋषिकेश और डोईवाला में सभी न्यायालयों लंबित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण के लिए 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा.

8- देहरादून के 10 घरों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, सामान सहित 3 अरेस्ट

देहरादून के रायवाला, ऋषिकेश, डोईवाला और रायपुर में पिछले दिनों करीब 10 घरों में चोरी हुई थी. मामले का रायवाला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है.

9- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 17 लाख की ठगी, आप भूलकर भी न करें ये गलती

उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने छह लोगों से 17 लाख रुपए ठग लिए.

10- ये कैसी स्मार्ट सिटी ? गड्ढों में तब्दील सड़कें दे रहीं हादसों को न्यौता

देहरादून शहर की सड़कें स्मार्ट सिटी की सुंदरता को बदरंग कर रही हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं. ऐसे में स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने सड़कें खोदने वाले विभागों को चेताया है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.