1- हरिद्वार में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, पूछा- कहां गए 2 करोड़ रोजगार और 15 लाख रुपए?
हरिद्वार में उत्तराखंडी स्वाभिमान संवाद कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने 2 करोड़ रोजगार, कुंभ घोटाला आदि मुद्दों पर जमकर घेरा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर चार लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की.
2- जबरदस्त गुस्से में हरक, 'कांग्रेस में रहते लाखों को दी नौकरी, BJP में किसी को चपरासी तक न लगवा पाया'
राहुल गांधी की रैली के दौरान हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हरक सिंह रावत ने यहां तक कहा कि कांग्रेस में कृषि मंत्री रहते हुए उन्होंने एक लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है, लेकिन बीजेपी सरकार में रोजगार मंत्री रहते हुए वो किसी को चपरासी भी नहीं लगवा पाए.
3- उत्तराखंड में 105 प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज, 'मैं अपराधी हूं' बताने के लिए देना होगा विज्ञापन
इस बार के विधानसभा चुनाव में 632 उम्मीदवारों में से 105 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. साल 2017 के चुनाव में 630 में से 92 प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले थे. इस बार सबसे ज्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनकी जानकारियां निर्वाचन आयोग की ओर से सार्वजनिक की जा चुकी हैं.
4- उत्तराखंड में कोरोना से 13 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 844 नए संक्रमित मिले
उत्तराखंड में कोरोना डराने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर 13 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 844 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 4909 मरीज ठीक भी हुए हैं.
5- चालदा महासू मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, जुबिन नौटियाल ने अपने पिता के संग टेका मत्था
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने समाल्टा पहुंचकर चालदा महासू देवता के दर्शन किए. साथ ही स्थानीय महिलाओं ने बसंत ऋतु के होरी गीतों पर नृत्य किया. जिसे देख सभी मंत्र मुग्ध हो गए. वहीं, बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने पिता रामशरण नौटियाल के साथ महासू मंदिर पहुंचे और सुख समृद्धि की कामना की.
6- टनकपुर: CM धामी ने BJP प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में कांग्रेस को घेरा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर टनकपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना.
7- कल से 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल, आप का घोषणा पत्र करेंगे जारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे.
8- सुबोध उनियाल ने रखा विकास का विजन, तीरथ सिंह रावत ने किया डोर-टू-डोर प्रचार
नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने जनसंपर्क कर अपना विजन रखा. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने पर काम हो रहा है. साथ ही नीर गड्डू वाटर फॉल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की बात कही. उधर, पौड़ी में तीरथ सिंह रावत ने किया डोर टू डोर प्रचार किया.
9- कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कल से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल से तीन दिनों तक उत्तराखंड में ही रहेंगे.
10- कोटद्वार में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की जनसभा, ऋतु खंडूरी के लिए मांगे वोट
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी आज कोटद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूरी भूषण के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान अनिल बलूनी ने जनता को भी संबोधित किया.