उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड कांग्रेस लिस्ट जारी
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत, 3727 संक्रमित मिले. 27 जनवरी को CM धामी करेंगे खटीमा से नामांकन, प्रह्लाद जोशी ने सौंपा पार्टी चुनाव चिन्ह. हरीश रावत और रंजीत रावत के चक्कर में उलझी कांग्रेस, रामनगर सीट पर दोनों ने ठोकी ताल. कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, हरीश रावत को लेकर संशय बरकरार. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.
![उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM uttarakhand top ten news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14263866-127-14263866-1642950609007.jpg?imwidth=3840)
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत, 3727 संक्रमित मिले
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 3727 नए कोरोना मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 5 मरीजों की भी मौत हुई है. वहीं, एक्टिव केस 31 हजार के पार हो गए हैं. - 27 जनवरी को CM धामी करेंगे खटीमा से नामांकन, प्रह्लाद जोशी ने सौंपा पार्टी चुनाव चिन्ह
देहरादून भाजपा कार्यालय में उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने सीएम पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पार्टी का चुनाव चिन्ह सौंपा. सीएम धामी 27 जनवरी को खटीमा से नामांकन करेंगे. - हरीश रावत और रंजीत रावत के चक्कर में उलझी कांग्रेस, रामनगर सीट पर दोनों ने ठोकी ताल!
उत्तराखंड में कांग्रेस के अंदर टिकट को लेकर माथापच्ची चल रही है. रामनगर सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत और रंजीत रावत दोनों ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में दोनों के बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है. - उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, हरीश रावत को लेकर संशय बरकरार
लंबी माथापच्ची के बाद शनिवार देर रात को कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है. - CM धामी ने एलईडी प्रचार वाहन को किया रवाना, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का करेगी प्रचार
एलईडी प्रचार वाहनों को बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया. - सुमित हृदयेश का कथित ऑडियो वायरल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी तहरीर
सोशल मीडिया पर हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर ऑडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. - कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद यमुनोत्री विधानसभा सीट पर बगावत
यमुनोत्री विधानसभा से दीपक बिजल्वाण को कांग्रेस से टिकट मिलते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. रविवार को कांग्रेस के 2017 में प्रत्याशी रहे संजय डोभाल को टिकट न मिलने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है. - टिहरी सीट का पेंच: किशोर की जगह धन सिंह हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस बीजेपी के सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी पर डोरे डाल रही है और धन सिंह नेगी भी कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में है. वहीं कांग्रेस से किशोर उपाध्याय का टिकट कटना भी पक्का माना जा रहा है. - अल्मोड़ा: ग्राम प्रधान की गौशाला से 23 प्रेशर कुकर बरामद, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
अल्मोड़ा जनपद के नैकाना गांव में चुनाव से ठीक पहले एक ग्राम प्रधान की गौशाला से 5 लीटर के 23 प्रेशर कुकर बरामद किए हैं. यह कार्रवाई सड़क किनारे पड़े एक प्रेशर कुकर के वीडियो वायरल होने के बाद की गई. - मसूरी और उत्तरकाशी में जमकर हुई बर्फबारी, मार्ग पर फंसे पर्यटक
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश जारी है. उत्तरकाशी और मसूरी में जहां बारिश हो रही है, वहीं, धनौल्टी में बर्फबारी जारी है. बर्फबारी का लुत्फ अठाने आये पर्यटकों को मार्ग बाधित होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.