ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - आइसोलेट हुईं प्रियंका गांधी

उत्तराखंड में मिले 189 नए कोरोना संक्रमित. आइसोलेट हुईं प्रियंका गांधी. हरिद्वार में हुई BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक. उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का मोहभंग. पुलिस विभाग में 493 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी. हजारों की भीड़ में तीन कोरोना संक्रमित गुम. विधायक सौरभ बहुगुणा के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 9:00 PM IST

  1. उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, सोमवार को मिले 189 नए संक्रमित
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. 3 जनवरी यानी सोमवार को 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके अलावा 104 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
  2. आइसोलेट हुईं प्रियंका गांधी, परिवार के सदस्य और स्टाफ कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड की रैली पर संशय
    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उत्तराखंड दौरे पर अभी संशय बना हुआ है. उन्हें 9 जनवरी को श्रीनगर (गढ़वाल) और अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करना है. लेकिन उससे पहली ही उनके परिवार का एक सदस्य और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ गया है, जिसके बाद वे आइसोलेट हो गईं हैं.
  3. हरिद्वार में हुई BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, 6 विधानसभा में 33 विभागों को चुनाव संचालन का जिम्मा
    हरिद्वार की 6 विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान इन 6 विधानसभाओं के लिए 33 विभाग बनाए गए हैं जो चुनाव संचालन का जिम्मा संभालेंगे.
  4. उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का मोहभंग, दलों के 'मेगा शो' में खाली रहीं कुर्सियां
    उत्तराखंड में चुनावी रैलियों का रंग फीका पड़ने लगा है. ये ही कारण है कि बड़े-बड़े नेताओं की रैलियों में भी भीड़ नहीं उमड़ रही है. देहरादून में पीएम मोदी, राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल की रैलियां भीड़ के इन नेताओं के कद के लिहाज से सफल नहीं हो पाई. जिससे लगता है कि उत्तराखंड की जनता का नेताओं की रैलियों और भाषणों से मोहभंग हो गया है.
  5. युवा हो जाएं तैयार, पुलिस विभाग में 493 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी, ऐसे करें आवेदन
    उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशी की खबर है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में 493 उप निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. आयोग की तरफ से दो भर्ती विज्ञापनों के द्वारा कुल 493 पदों पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आवेदन 8 जनवरी से शुरू होंगे.
  6. नैनीताल: हजारों की भीड़ में तीन कोरोना संक्रमित गुम, नए साल पर महाराष्ट्र से आए थे घूमने
    नैनीताल में संक्रमण फैलना का खतरा बढ़ गया है. नैनीताल में कोरोना के तीन मरीज गायब हैं, जिन्हें पुलिस जगह-जगह ढूंढ रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों से संपर्क करने में जुटी है. तीनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
  7. 'खाली 'डिब्बा' करता है ज्यादा शोर', केजरीवाल की रैली और घोषणाओं पर BJP का तंज
    देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली और घोषणाओं पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने केजरीवाल को खाली डिब्बा बताया है.
  8. BJP विधायक सौरभ बहुगुणा के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, लगाए गंभीर आरोप
    सितारगंज क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण आज बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा और कुछ पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरे. जहां उन्होंने रुद्रपुर डीएम कार्यालय में नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की है. दरअसल, मामला फर्जी मुकदमे से जुड़ा हुआ है.
  9. खटीमा में 6 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बरेली से लाकर करते थे सप्लाई
    उत्तराखंड एसटीएफ ने खटीमा में 105 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली से हेरोइन लाकर उत्तराखंड में ऊंचे दामों में बेचते थे.
  10. चुनाव से पहले शिक्षा विभाग में फेरबदल, 6 अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर
    उत्तराखंड शिक्षा विभाग में चुनाव से पहले एक बार फिर तबादले किए गए हैं. विभाग में उप शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर मौजूद अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव के आदेश हुए हैं.

  1. उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, सोमवार को मिले 189 नए संक्रमित
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. 3 जनवरी यानी सोमवार को 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके अलावा 104 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
  2. आइसोलेट हुईं प्रियंका गांधी, परिवार के सदस्य और स्टाफ कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड की रैली पर संशय
    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उत्तराखंड दौरे पर अभी संशय बना हुआ है. उन्हें 9 जनवरी को श्रीनगर (गढ़वाल) और अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करना है. लेकिन उससे पहली ही उनके परिवार का एक सदस्य और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ गया है, जिसके बाद वे आइसोलेट हो गईं हैं.
  3. हरिद्वार में हुई BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, 6 विधानसभा में 33 विभागों को चुनाव संचालन का जिम्मा
    हरिद्वार की 6 विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान इन 6 विधानसभाओं के लिए 33 विभाग बनाए गए हैं जो चुनाव संचालन का जिम्मा संभालेंगे.
  4. उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का मोहभंग, दलों के 'मेगा शो' में खाली रहीं कुर्सियां
    उत्तराखंड में चुनावी रैलियों का रंग फीका पड़ने लगा है. ये ही कारण है कि बड़े-बड़े नेताओं की रैलियों में भी भीड़ नहीं उमड़ रही है. देहरादून में पीएम मोदी, राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल की रैलियां भीड़ के इन नेताओं के कद के लिहाज से सफल नहीं हो पाई. जिससे लगता है कि उत्तराखंड की जनता का नेताओं की रैलियों और भाषणों से मोहभंग हो गया है.
  5. युवा हो जाएं तैयार, पुलिस विभाग में 493 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी, ऐसे करें आवेदन
    उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशी की खबर है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में 493 उप निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. आयोग की तरफ से दो भर्ती विज्ञापनों के द्वारा कुल 493 पदों पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आवेदन 8 जनवरी से शुरू होंगे.
  6. नैनीताल: हजारों की भीड़ में तीन कोरोना संक्रमित गुम, नए साल पर महाराष्ट्र से आए थे घूमने
    नैनीताल में संक्रमण फैलना का खतरा बढ़ गया है. नैनीताल में कोरोना के तीन मरीज गायब हैं, जिन्हें पुलिस जगह-जगह ढूंढ रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों से संपर्क करने में जुटी है. तीनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
  7. 'खाली 'डिब्बा' करता है ज्यादा शोर', केजरीवाल की रैली और घोषणाओं पर BJP का तंज
    देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली और घोषणाओं पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने केजरीवाल को खाली डिब्बा बताया है.
  8. BJP विधायक सौरभ बहुगुणा के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, लगाए गंभीर आरोप
    सितारगंज क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण आज बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा और कुछ पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरे. जहां उन्होंने रुद्रपुर डीएम कार्यालय में नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की है. दरअसल, मामला फर्जी मुकदमे से जुड़ा हुआ है.
  9. खटीमा में 6 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बरेली से लाकर करते थे सप्लाई
    उत्तराखंड एसटीएफ ने खटीमा में 105 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली से हेरोइन लाकर उत्तराखंड में ऊंचे दामों में बेचते थे.
  10. चुनाव से पहले शिक्षा विभाग में फेरबदल, 6 अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर
    उत्तराखंड शिक्षा विभाग में चुनाव से पहले एक बार फिर तबादले किए गए हैं. विभाग में उप शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर मौजूद अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव के आदेश हुए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.