1- नैनीताल में सलमान खुर्शीद के घर पर पत्थरबाजी-आगजनी, 'सनराइज ओवर अयोध्या' का विरोध
सलमान खुर्शीद की किताब, ‘सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ को लेकर देश में कई जगहों पर विवाद हो रहा है. खुर्शीद पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. ऐसे में जगह-जगह सलमान खुर्शीद का हिंदू संगठनों से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं. नैनीताल के मुक्तेश्वर में स्थित सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई है.
2-नैनीताल स्थित घर पर आगजनी के बाद सलमान खुर्शीद बोले- क्या मैं अब भी गलत हूं?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर आगजनी और पत्थरबाजी हुई है. इस घटना की जानकारी कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर साझा की है. कहा जा रहा है कि उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे सांप्रदायिक नारे लगा रहे थे.
3-सलमान खुर्शीद के घर आगजनी: बोले कांग्रेस नेता- लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं
सलमान खुर्शीद के घर पर हुई आगजनी की घटना पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. बीजेपी नफरत की राजनीति करती है, इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही है.
4-HC का उत्तराखंड सरकार को आदेश, 500 से अधिक बेसिक हेल्थ वर्करों को दें पुनरीक्षित वेतनमान
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 500 से अधिक बेसिक हेल्थ वर्करों, सुपरवाइजरों एवं हेल्थ असिस्टेंट को पुनरीक्षित वेतनमान देने का आदेश जारी किया है. सरकार की अपील को निरस्त करते हुए एकलपीठ द्वारा पूर्व में पारित फैसले को सही ठहराया है.
5-रुद्रपुर में शक्ति केंद्रों के संयोजक व मंडल अध्यक्षों के साथ नड्डा की बैठक, दिया जीत का मंत्र
रुद्रपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शक्ति केंद्रों के संयोजक व मंडल अध्यक्षों की बैठक ली. बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से लेकर संगठन के कई अधिकारी मौजूद रहे.
6-अब पर्यटक कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार, कॉर्बेट का ढिकाला जोन खुला
रामनगर में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज से पर्यटकों के लिए खुल गया है. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर शुभारंभ किया. बता दें, 15 जून के बाद आज 15 नवंबर को कॉर्बेट पार्क का सबसे चर्चित जोन खोला गया है.
7-वन विभाग में अधिकारियों की तबादला सूची तैयार
उत्तराखंड वन विभाग में अधिकारियों की तबादले की सूची तैयार कर ली गई है. मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर के बाद सूची जारी कर दी जाएगी. सूची में वन विभाग के कई बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं.
8-कश्मीरी छात्र को हिरासत में लेकर फुर्र हुई J&K पुलिस, 'मित्र पुलिस' को भनक तक नहीं
देहरादून से कश्मीरी छात्र को हिरासत में लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने साथ ले गई है लेकिन पुलिस उत्तराखंड पुलिस को कानोंकान खबर नहीं है. बीते दिनों उत्तराखंड एसटीएफ ने दो कश्मीरी छात्रों को अपने साथ हिरासत में लिया था. ऐसे J&K पुलिस दोनों में से एक को ले गई है.
9-दिल्ली ही नहीं दून की हवा भी जहरीली, दिवाली के बाद अबतक प्रदूषण नियंत्रण से बाहर
बीती 4 नवंबर को दिवाली की रात उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में प्रदूषण अपने चरम पर था. दिवाली की रात देहरादून और हरिद्वार में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरे के निशान पर था तो वहीं इसके बाद 11 नवंबर तक देहरादून नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 125 और घंटाघर के आसापस 153 रहा.
10-उत्तराखंड में सोमवार को मिले 7 नए मरीज, 11 स्वस्थ, एक्टिव केस 173
उत्तराखंड में सोमवार (15 नंवबर) को कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 173 है.