1-प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के साथ करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के विजेताओं से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. पीएमओ के बयान के मुताबिक, शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य देश के उन बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का उत्सव मनाना और उनका सम्मान करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है.
2-खटीमा में कार सवार दबंगों ने पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटा, केस दर्ज
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा में पीलीभीत रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवार दबंगों ने पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल का पैसा मांगने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट (miscreants beat up petrol pump employee) की. मारपीट का पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
3-टैक्सी से उतरकर उफनते गदेरे को पार करने लगा ग्रामीण, बहने से मौत
पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात (haldwani heavy rain) के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक ( Nainital Okhalkanda Block) के गाजा निवासी एक ग्रामीण हेड़ाखान-लूगड के पास पवास गदेरे के तेज बहाव में बह गया. घटनास्थल से काफी दूर ग्रामीण का शव बरामद किया गया.
4-जागतोली दशज्यूला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, जमकर थिरके लोग
तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत आंचल भट्ट ने दैणा ह्वैया खोली का गणेश वंदना से की. विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने लोक नृत्य, लोक गीत से लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया और लोग देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाते दिखाई दिए.
5- भर्ती घोटाले पर BJP विधायक भी हमलावर, दलीप रावत बोले- जनता ने डकैती करने के लिए नहीं चुना
उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाला सुर्खियों में हैं. इन भर्ती परीक्षाओं की धांधली में तमाम नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों के नाम आ रहे हैं. इसी बीच बीजेपी विधायक दलीप रावत ने खुलकर कहा कि जनता ने सेवा करने के लिए भेजा है, न कि डकैती करने के लिए.
6- उत्तराखंड के 19वें बस डिपो बागेश्वर का CM धामी ने किया लोकार्पण, जनता को दी ये सौगातें
उत्तराखंड में अभीतक 18 बस डिपो थे. इसमें अब बागेश्वर बस डिपो भी शामिल हो गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड में बस डिपो की संख्या 19 हो गई है. जिसका लोकार्पण सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया.
7- विधानसभा बैक डोर भर्ती: एक्सपर्ट कमेटी ने शुरू की जांच, कब्जे में लिए दस्तावेज
विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले की जांच शुरू हो गई है. विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले में कमेटी की आज पहली बैठक हुई. जांच कमेटी ने बैक डोर भर्ती मामले के सभी कागजात कब्जे में ले लिये हैं. जिसके बाद अब आगे चरणबद्ध जांच होगी.
8- हरिद्वार पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस और बसपा को झटका, कई कार्यकर्ता BJP में शामिल
हरिद्वार पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी मजबूत हो रही है. आज बड़ी संख्या में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी को सदस्यता दिलाई.
9- सुखरौ नदी में बने पुल के धंसे पिलर को किया जाएगा LIFT, विधानसभा अध्यक्ष ने किया मुआयना
ऋतु खंडूडी आज कोटद्वार पहुंची. कोटद्वार पहुंचने के बाद ऋतु खंडूड़ी ने सुखरौ पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली.
10- कुमाऊं की कुल देवी मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, भक्तों का उमड़ा हुजूम
उत्तराखंड का लोकपर्व नंदाष्टमी आज है. इसी कड़ी में आज ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. मां नंदा सुनंदा को कुमाऊं की कुल देवी कहा जाता है. माना जाता है कि अष्टमी के दिन मां नंदा सुनंदा ससुराल से अपने मायके आईं थी.