ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - uttarakhand cm dhami rudrapur visit

सीएम धामी का आज रुद्रपुर दौरा, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद. रुड़की में महापंचायत बैन, धारा 144 लागू, स्वामी दिनेशानंद भारती गिरफ्तार. डोईवाला में TVS कंपनी के गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी. उत्तराखंड में अभी और सताएगी चिलचिलाती गर्मी, लगातार बढ़ेगा पारा. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 8:53 AM IST

1- सीएम धामी का आज रुद्रपुर दौरा, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

सीएम धामी आज एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम धामी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही काशीपुर बायपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं.

2- जलालपुर हिंसा मामला: रुड़की में महापंचायत बैन, धारा 144 लागू, स्वामी दिनेशानंद भारती गिरफ्तार

हरिद्वार के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव के विरोध में काली सेना हिंदू महापंचायत करने जा रहा है. महापंचायत के मद्देनजर जलालपुर गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, संतों ने पुलिस प्रशासन को भी सीधे तौर पर चेतावनी दी है.

3- डोईवाला: TVS कंपनी के गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

आज सुबह डोईवाला के मियांवाला में टीवीएस सप्लाई चेन सलूशन लिमिटेड कंपनी के गोदाम में आग लग गई. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वही, स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है. आग लगने से भारी नुकसान की खबर है.

4- 'यूनिफॉर्म सिविल कोड असंवैधानिक', पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- मुसलमान क‍िसी कीमत पर नहीं करेंगे स्वीकार

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर शुरू हुई कवायद के बीच कहा कि यह असंवैधानिक कदम होगा और इसे देश के मुसलमान स्वीकार नहीं करेंगे.

5- उत्तराखंड में अभी और सताएगी चिलचिलाती गर्मी, लगातार बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं दिन के समय तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.बताया जा रहा है कि कई इलाकों में जंगलों में लगी आग भी भीषण गर्मी की एक वजह है. आग से उत्तराखंड के जंगल लगातार जल रहे हैं और वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है.

6- सर्वाइकल स्पाइनल इंजरी से जूझ रही SDM संगीता कनौजिया, AIIMS से मेडिकल बुलेटिन जारी

एम्स ऋषिकेश में लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का इलाज चल रहा है. सडीएम सर्वाइकल स्पाइनल इंजरी से ग्रसित हैं. साथ ही हाथ और पैर भी सुन्न हैं. बता दें कि लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का वाहन हादसे का शिकार हो गया था. जिसमें एसडीएम के चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी.

7- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, मंत्री सौरभ बहुगुणा भी पॉजिटिव

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 2 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 9 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. इधर दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

8- केदारनाथ हेली सेवा को लेकर DGCA की अहम बैठक कल, ऐसे मिलेगी उड़ान की अनुमति

केदारनाथ हेली सेवा को लेकर आज डीजीसीए की अहम बैठक होगी. जिसमें यूकाडा के तकनीकी अधिकारी, डीजीसीए के अफसर और हेली कंपनियों से जुड़े ऑपरेटर शामिल होंगे. बैठक के बाद डीजीसीए तमाम मानकों के साथ फिजिकल निरीक्षण भी करेगा.

9- हरिद्वार के पॉश कॉलोनी में लाखों की चोरी, 3 नकाबपोश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

हरिद्वार कनखल थाना (Kankhal police station) क्षेत्र के एक मकान का ग्रिल तोड़कर घर में रखी तिजोरी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि तिजोरी में लाखों के जेवरात और नकदी रखी थी. घरवालों को चोरी की घटना का अगली सुबह पता चला. जिसके बाद मामले में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

10- उत्तराखंड पुलिस की सख्ती का असर, यशपाल तोमर के राइट हैंड धीरज दिगानी ने कोर्ट में किया सरेंडर

उत्तराखंड एसटीएफ की शिकंजे के बाद आज गिरफ्तारी से बचने के लिए धीरज दीगानी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. धीरज दीगानी को गैंगस्टर यशपाल तोमर का राइट हैंड कहा जाता है.

1- सीएम धामी का आज रुद्रपुर दौरा, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

सीएम धामी आज एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम धामी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही काशीपुर बायपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं.

2- जलालपुर हिंसा मामला: रुड़की में महापंचायत बैन, धारा 144 लागू, स्वामी दिनेशानंद भारती गिरफ्तार

हरिद्वार के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव के विरोध में काली सेना हिंदू महापंचायत करने जा रहा है. महापंचायत के मद्देनजर जलालपुर गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, संतों ने पुलिस प्रशासन को भी सीधे तौर पर चेतावनी दी है.

3- डोईवाला: TVS कंपनी के गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

आज सुबह डोईवाला के मियांवाला में टीवीएस सप्लाई चेन सलूशन लिमिटेड कंपनी के गोदाम में आग लग गई. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वही, स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है. आग लगने से भारी नुकसान की खबर है.

4- 'यूनिफॉर्म सिविल कोड असंवैधानिक', पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- मुसलमान क‍िसी कीमत पर नहीं करेंगे स्वीकार

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर शुरू हुई कवायद के बीच कहा कि यह असंवैधानिक कदम होगा और इसे देश के मुसलमान स्वीकार नहीं करेंगे.

5- उत्तराखंड में अभी और सताएगी चिलचिलाती गर्मी, लगातार बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं दिन के समय तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.बताया जा रहा है कि कई इलाकों में जंगलों में लगी आग भी भीषण गर्मी की एक वजह है. आग से उत्तराखंड के जंगल लगातार जल रहे हैं और वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है.

6- सर्वाइकल स्पाइनल इंजरी से जूझ रही SDM संगीता कनौजिया, AIIMS से मेडिकल बुलेटिन जारी

एम्स ऋषिकेश में लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का इलाज चल रहा है. सडीएम सर्वाइकल स्पाइनल इंजरी से ग्रसित हैं. साथ ही हाथ और पैर भी सुन्न हैं. बता दें कि लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का वाहन हादसे का शिकार हो गया था. जिसमें एसडीएम के चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी.

7- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, मंत्री सौरभ बहुगुणा भी पॉजिटिव

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 2 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 9 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. इधर दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

8- केदारनाथ हेली सेवा को लेकर DGCA की अहम बैठक कल, ऐसे मिलेगी उड़ान की अनुमति

केदारनाथ हेली सेवा को लेकर आज डीजीसीए की अहम बैठक होगी. जिसमें यूकाडा के तकनीकी अधिकारी, डीजीसीए के अफसर और हेली कंपनियों से जुड़े ऑपरेटर शामिल होंगे. बैठक के बाद डीजीसीए तमाम मानकों के साथ फिजिकल निरीक्षण भी करेगा.

9- हरिद्वार के पॉश कॉलोनी में लाखों की चोरी, 3 नकाबपोश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

हरिद्वार कनखल थाना (Kankhal police station) क्षेत्र के एक मकान का ग्रिल तोड़कर घर में रखी तिजोरी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि तिजोरी में लाखों के जेवरात और नकदी रखी थी. घरवालों को चोरी की घटना का अगली सुबह पता चला. जिसके बाद मामले में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

10- उत्तराखंड पुलिस की सख्ती का असर, यशपाल तोमर के राइट हैंड धीरज दिगानी ने कोर्ट में किया सरेंडर

उत्तराखंड एसटीएफ की शिकंजे के बाद आज गिरफ्तारी से बचने के लिए धीरज दीगानी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. धीरज दीगानी को गैंगस्टर यशपाल तोमर का राइट हैंड कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.