ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 9AM

World Liver Day: उत्तराखंड की पहली लीवर टीबी पेशेंट को डॉक्टरों ने ऐसे बचाया. चंपावत सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले सीएम धामी, 'सस्पेंस अभी बाकी, इंतजार कीजिए'. मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news at 9am
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 9:00 AM IST

1- World Liver Day: उत्तराखंड की पहली लीवर टीबी पेशेंट को डॉक्टरों ने ऐसे बचाया
आज World Liver Day है. दुनिया भर में 19 अप्रैल को ये विश्व लीवर दिवस मनाया जाता है. लीवर को हेल्दी रखने के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.

2- चंपावत सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले सीएम धामी, 'सस्पेंस अभी बाकी, इंतजार कीजिए'
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. जिस पर सीएम धामी का कहना है कि सस्पेंस अभी बाकी है. आप इंतजार कीजिए. दरअसल, यह बात उन्होंने काशीपुर में सरकारी विद्यालयों के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के कार्यों के उद्घाटन के मौके पर कही.

3- हरीश धामी की बढ़ीं मुश्किलें, पार्टी विरोधी बयानों की हाईलेवल कमेटी करेगी जांच
हरीश धामी के बयानों की वजह से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है. यही कारण है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने साफ किया है कि पार्टी हाईलेवल कमेटी गठित कर हरीश धामी के बयानों की जांच करेगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

4- मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश, जेई और एई को तैनात करने को कहा
मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने सचिवालय में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि केदारनाथ में बहुत से निर्माण कार्य होने हैं, जिनकी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

5- फर्जी मुकदमों से हड़पता था जमीन, बागपत थाने की 'क्लास' ने बनाया शातिर, पढ़ें गैंगस्टर यशपाल की कुंडली
गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ 30 लाख की हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक की अवैध संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर जब्त कर लिया गया है. एसटीएफ के मुताबिक यशपाल तोमर फर्जी मुकदमों के जरिए इंश्योरेंस कंपनियों से क्लेम भी वसूलता था. आज ईटीवी भारत यशपाल तोमर के गैंगस्टर बनने और काले कारनामों को अंजाम देने की इनसाइड स्टोरी को पेश कर रहा है.

6- राजीव भरतरी को पद से हटाने की याचिका HC से निस्तारित, CAT में चुनौती देने का आदेश
वन विभाग के पूर्व प्रमुख राजीव भरतरी को पद से हटाए जाने को लेकर दाखिल याचिका को निस्तारित करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले के खिलाफ उन्हें सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में चुनौती देने को कहा है.

7- जब भूखे बाघ ने बोला हाथी पर धावा, देखें फिर आगे क्या हुआ
उत्तराखंड के प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि पहले वनराज यानी बाघ ने गजराज (हाथी) पर पिछले से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही बाघ हमला करने के लिए आगे बढ़ा, तभी हाथी घूम जाता और बाघ को दौड़ा देता है.

8- हल्द्वानी भुजियाघाट के पास गहरी खाई में गिरी बाइक, एक की मौत, एक घायल
हल्द्वानी भुजियाघाट के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसके बाद बाइक गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि युवक घूमने गए थे.

9- मंगलवार को संकष्ठी चतुर्थी, सुख-शांति के लिए इन मंत्रों से करें विघ्नहर्ता की पूजा
भगवान श्रीगणेश बुद्धि और बल के देवता हैं. भगवान गणेश अपने भक्तों के विघ्नों को हर लेते हैं इसीलिए इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. माना जाता है कि संकष्ठी चतुर्थी को भगवान श्रीगणेश की पूजा से सभी संकट खत्म हो जाते हैं. संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी. मंगलवार, 19 अप्रैल को बैसाख मास की संकष्ठी चतुर्थी की तिथि पड़ रही है.

10- IPL 2022: बटलर के शतक के बाद चहल की हैट्रिक, राजस्थान ने कोलकाता को 7 रन से हराया
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान 6 में से 4 मैच जीकर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस पहले और 8 प्वाइंट के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर है.

1- World Liver Day: उत्तराखंड की पहली लीवर टीबी पेशेंट को डॉक्टरों ने ऐसे बचाया
आज World Liver Day है. दुनिया भर में 19 अप्रैल को ये विश्व लीवर दिवस मनाया जाता है. लीवर को हेल्दी रखने के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.

2- चंपावत सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले सीएम धामी, 'सस्पेंस अभी बाकी, इंतजार कीजिए'
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. जिस पर सीएम धामी का कहना है कि सस्पेंस अभी बाकी है. आप इंतजार कीजिए. दरअसल, यह बात उन्होंने काशीपुर में सरकारी विद्यालयों के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के कार्यों के उद्घाटन के मौके पर कही.

3- हरीश धामी की बढ़ीं मुश्किलें, पार्टी विरोधी बयानों की हाईलेवल कमेटी करेगी जांच
हरीश धामी के बयानों की वजह से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है. यही कारण है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने साफ किया है कि पार्टी हाईलेवल कमेटी गठित कर हरीश धामी के बयानों की जांच करेगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

4- मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश, जेई और एई को तैनात करने को कहा
मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने सचिवालय में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि केदारनाथ में बहुत से निर्माण कार्य होने हैं, जिनकी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

5- फर्जी मुकदमों से हड़पता था जमीन, बागपत थाने की 'क्लास' ने बनाया शातिर, पढ़ें गैंगस्टर यशपाल की कुंडली
गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ 30 लाख की हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक की अवैध संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर जब्त कर लिया गया है. एसटीएफ के मुताबिक यशपाल तोमर फर्जी मुकदमों के जरिए इंश्योरेंस कंपनियों से क्लेम भी वसूलता था. आज ईटीवी भारत यशपाल तोमर के गैंगस्टर बनने और काले कारनामों को अंजाम देने की इनसाइड स्टोरी को पेश कर रहा है.

6- राजीव भरतरी को पद से हटाने की याचिका HC से निस्तारित, CAT में चुनौती देने का आदेश
वन विभाग के पूर्व प्रमुख राजीव भरतरी को पद से हटाए जाने को लेकर दाखिल याचिका को निस्तारित करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले के खिलाफ उन्हें सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में चुनौती देने को कहा है.

7- जब भूखे बाघ ने बोला हाथी पर धावा, देखें फिर आगे क्या हुआ
उत्तराखंड के प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि पहले वनराज यानी बाघ ने गजराज (हाथी) पर पिछले से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही बाघ हमला करने के लिए आगे बढ़ा, तभी हाथी घूम जाता और बाघ को दौड़ा देता है.

8- हल्द्वानी भुजियाघाट के पास गहरी खाई में गिरी बाइक, एक की मौत, एक घायल
हल्द्वानी भुजियाघाट के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसके बाद बाइक गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि युवक घूमने गए थे.

9- मंगलवार को संकष्ठी चतुर्थी, सुख-शांति के लिए इन मंत्रों से करें विघ्नहर्ता की पूजा
भगवान श्रीगणेश बुद्धि और बल के देवता हैं. भगवान गणेश अपने भक्तों के विघ्नों को हर लेते हैं इसीलिए इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. माना जाता है कि संकष्ठी चतुर्थी को भगवान श्रीगणेश की पूजा से सभी संकट खत्म हो जाते हैं. संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी. मंगलवार, 19 अप्रैल को बैसाख मास की संकष्ठी चतुर्थी की तिथि पड़ रही है.

10- IPL 2022: बटलर के शतक के बाद चहल की हैट्रिक, राजस्थान ने कोलकाता को 7 रन से हराया
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान 6 में से 4 मैच जीकर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस पहले और 8 प्वाइंट के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.