1- पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, कई की मौत
पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं. इमरात के मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे दुर्घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
2-PM मोदी की चुनावी वर्चुअल सभा स्थगित, कुमाऊं के चार जिलों को करना था संबोधित
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में पहली चुनाव वर्चुअल सभा शुक्रवार को प्रस्तावित थी. लेकिन प्रदेश के खराब मौसम के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
3-चुनाव को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश, सोशल मीडिया पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
सोशल मीडिया पर हरीश रावत का एक आदेश वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव की चौसर पर सांप्रदायिक मुद्दों को हवा मिलने की संभावना बनती दिख रही है.
4-देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सियासत, जंग-ए-मैदान में कूदे हरीश रावत, कही ये बात
उत्तराखंड चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखा जा रहा है. वहीं, मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मामला उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस नेता का उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने का दावा कांग्रेस की फांस बनता जा रहा है.
5-पार्टी कार्यालय में हंगामे पर AAP का पलटवार, कहा- हार के डर से बौखलाई बीजेपी
आप प्रत्याशी का कहना है कि जनता प्रचंड बहुमत से आप को विधानसभा चाहती है और इससे बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है. हंगामा करने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मातृशक्ति ने रोकने की कोशिश भी की लेकिन यह सब लोग नशे में धुत थे और उन्होंने महिलाओं के साथ बदसलूकी की.
6-आचार संहिता के दौरान साढ़े 6 करोड़ की नशा सामग्री पकड़ी, कई जिला बदर
आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में 3 फरवरी तक पुलिस ने साढ़े 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब और नशीले पदार्थों की बरामदगी की है. इसके साथ ही 2.15 करोड़ से ज्यादा की नकदी पकड़ी है, जबकि 100 से ज्यादा अभियुक्तों को जिलाबदर किया गया है.
7-विधानसभा चुनाव से पहले बाहर आया कुंभ घोटाले का 'जिन्न'
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मदन कौशिक के आगामी चुनाव में हार तक की भविष्यवाणी कर दी है. गौरव वल्लभ ने कुंभ घोटाले की जिक्र करते हुए मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
8-उत्तराखंड के इन शहरों में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल 94.00 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 86.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
9- कुमाऊं के तीन जनपदों में भारी बारिश का अनुमान, Red Alert जारी
उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज मौसम विभाग ने राज्य के कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 2500 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की पूर्वानुमान है.
10-अक्षय कुमार ने मसूरी में बर्फबारी के बीच की मस्ती
बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मसूरी में अपकमिंग फिल्म रत्सासन की रीमेक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. आज मसूरी में बर्फबारी हुई तो पुलिस की वर्दी पहने अक्षय कुमार ने बर्फबारी के बीच मस्ती की.