1-यूपी विधानसभा चुनाव: आज CM धामी का वाराणसी दौरा, चुनावी प्रचार अभियान को देंगे धार
यूपी विधानसभा चुनाव में 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होना है. जिसके अंतर्गत 9 जिलों की 54 सीटों पर यह मतदान होने है. ऐसे में चुनावी प्रचार-प्रसार को धार देने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी 4 और 5 मार्च को वाराणसी दौरे पर रहेंगे.
2-मेडिकल कॉलेज प्राचार्य की बनाई फर्जी मेल आईडी, तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य की फर्जी मेल आईडी बनाने का मामला सामने आया है. प्राचार्य प्रो. डॉ. सीएमएस रावत के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कई लोगों को मेल की जा रही है. जिसको मेडिकल कॉलेज प्रशासन गंभीरता से लिया है
3-देहरादून: कॉलेज हॉस्टल के बाहर छात्रा को दोस्त ने मारी गोली, एक तरफा प्यार का मामला
उत्तराखंड के देहरादून जिले में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने 19 साल की छात्रा के सिर पर दिन दहाड़े गोली मारी दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
4-बेटी के यूक्रेन से सकुशल लौटने पर परिजनों ने काटा केक, मनाया जश्न
पिथौरागढ़ की तनुश्री यूक्रेन से सकुशल घर वापस लौट आई हैं. ऐसे में परिजनों ने अपनी बेटी के घर लौटने का जश्न केक काटकर मनाया.
5-यूक्रेन से काशीपुर पहुंचे अहमद शम्स और उनकी बहन मरियम, परिजनों ने PM का जताया आभार
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. ऐसे में यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल निकालने के लिए भारत सरकार का प्रयास जारी है. इसी क्रम में यूक्रेन में फंसे काशीपुर निवासी अहमद शम्स और उनकी बहन मरियम गुरुवार को सकुशल घर पहुंचे. दोनों के घर पहुंचने के बाद परिजनों की चिंता कम हुई.
6-काशीपुर: कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
काशीपुर में चीमा चौराहे के पास अचानक कपड़े के शोरूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां लगी. हालांकि, अभी शोरूम में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
7-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. बीते दिनों उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी था, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आज प्रदेश के जनपदों में मौसम साफ रहने से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
8-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कुछ पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. यहां आज पेट्रोल 94.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव देखे जा रहे है. आज हल्द्वानी और रुद्रपुर में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
9-उत्तराखंड में कई जिला जजों के ट्रांसफर, कुछ को मिली पदोन्नति
उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के आदेश पर प्रदेश के कई जजों के स्थानांतरण हुए हैं. साथ ही कई जजों को पदोन्नति मिली है. इसके साथ ही रजिस्ट्रार जनरल ने सभी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.
10-रुद्रपुर: नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, डॉक्टर की तलाश
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने के मामले में केलखेड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस गर्भपात कराने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी में जुट गई है.