ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7AM

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 111 पहुंच गई है. उत्तराखंड के बदलते हालातों पर ईटीवी भारत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से खास बातचीत की. एक जून से रेलवे ने नॉन एसी गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है. पढ़िए सुबह 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top
top
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:58 AM IST

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ऐलान किया कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है.

  • अम्फान की दस्तक : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ जगहों पर बारिश शुरू

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अम्फान चक्रवात के मद्देनजर लगभग तीन लाख लोगों को निकालकर राहत शिविरों में भेज दिया गया है.

  • देहरादून के बाशिंदों के लिए जारी हुई गाइडलाइन, आज से खुलेंगे स्पा-ब्यूटीपार्लर

राजधानी के बाशिंदों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दिया है.

  • उत्तराखंड के बदलते हालातों पर क्या बोले मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, जानिए

उत्तराखंड में कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते हरदम परिस्थितियां बदल रही हैं. हर बीतते दिन के साथ बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश में उपजे हालातों से निपटने के लिए सरकार क्या व्यवस्थाएं कर रही है, इस बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाला समय प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

  • रामनगर में 14 साल का किशोर कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल के रामनगर में 14 साल के किशोर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह किशोर कुछ दिन पहले ही रामपुर से अपने घर आया था. वहीं, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

  • शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन ने जारी किया संशोधन आदेश

कोरोना महामारी के बीच प्रवासियों की निगरानी के लिए उत्तराखंड शासन की तरफ से शिक्षकों की तैनाती का आदेश जारी किया गया था. जिसके बाद शिक्षकों की तरफ से आदेश में संशोधन की मांग की गयी थी. वहीं, नये आदेश के तहत शिक्षकों को अपने मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए दो दिन का समय दिया गया है.

  • उत्तराखंड में एक लाख प्रवासियों की हुई घर वापसी

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को त्रिवेंद्र सरकार वापस ला रही है. उत्तराखंड आने के लिए अभी तक 2 लाख 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें 1 लाख 11 हजार 713 लोगों को उत्तराखंड वापस लाया जा चुका है.

  • क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में पुलिस ने दर्ज किए 182 मुकदमे

लॉकडाउन के बीच प्रदेश में पिछले 15 दिनों से लाखों की संख्या में प्रवासी वापस आ रहे हैं. प्रवासियों में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव भी निकल रहे हैं. कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा जा रहा है, लेकिन कुछ लोग क्वारंटाइन में लापरवाही बरतते हुए घर से बाहर घूम रहे हैं.

  • उत्तराखंड में 111 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

नैनीताल में 5 और उधम सिंह नगर, पौड़ी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में आज संक्रमितों का आंकड़ा 111 पहुंच गया है. कुल मिलाकर आज एक दिन में 15 केस मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है. अबतक कुल 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 मरीज हैं.

  • भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 38.73

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज दिनभर में संक्रमण के 1411 नए केस आए और कुल 43 लोगों की मौत हुई.

  • एक जून से रोजाना चलेंगी 200 नॉन-एसी ट्रेनें : रेल मंत्री

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ऐलान किया कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है.

  • अम्फान की दस्तक : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ जगहों पर बारिश शुरू

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अम्फान चक्रवात के मद्देनजर लगभग तीन लाख लोगों को निकालकर राहत शिविरों में भेज दिया गया है.

  • देहरादून के बाशिंदों के लिए जारी हुई गाइडलाइन, आज से खुलेंगे स्पा-ब्यूटीपार्लर

राजधानी के बाशिंदों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दिया है.

  • उत्तराखंड के बदलते हालातों पर क्या बोले मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, जानिए

उत्तराखंड में कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते हरदम परिस्थितियां बदल रही हैं. हर बीतते दिन के साथ बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश में उपजे हालातों से निपटने के लिए सरकार क्या व्यवस्थाएं कर रही है, इस बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाला समय प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

  • रामनगर में 14 साल का किशोर कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल के रामनगर में 14 साल के किशोर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह किशोर कुछ दिन पहले ही रामपुर से अपने घर आया था. वहीं, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

  • शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन ने जारी किया संशोधन आदेश

कोरोना महामारी के बीच प्रवासियों की निगरानी के लिए उत्तराखंड शासन की तरफ से शिक्षकों की तैनाती का आदेश जारी किया गया था. जिसके बाद शिक्षकों की तरफ से आदेश में संशोधन की मांग की गयी थी. वहीं, नये आदेश के तहत शिक्षकों को अपने मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए दो दिन का समय दिया गया है.

  • उत्तराखंड में एक लाख प्रवासियों की हुई घर वापसी

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को त्रिवेंद्र सरकार वापस ला रही है. उत्तराखंड आने के लिए अभी तक 2 लाख 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें 1 लाख 11 हजार 713 लोगों को उत्तराखंड वापस लाया जा चुका है.

  • क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में पुलिस ने दर्ज किए 182 मुकदमे

लॉकडाउन के बीच प्रदेश में पिछले 15 दिनों से लाखों की संख्या में प्रवासी वापस आ रहे हैं. प्रवासियों में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव भी निकल रहे हैं. कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा जा रहा है, लेकिन कुछ लोग क्वारंटाइन में लापरवाही बरतते हुए घर से बाहर घूम रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.