ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुई बाबा केदार की डोली. तीन बच्चों के साथ अवैध रूप से हरिद्वार में रह रही थी बांग्लादेशी महिला. गंगोत्री धाम समेत गुफाओं में रहने वाले साधुओं का होगा सत्यापन. देहरादून में कल होगी ड्रग्स के खिलाफ मैराथन. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 5:01 PM IST

1- हिमाचल में BJP को जनता कहेगी 'जयराम', उत्तराखंड की तरह नहीं होगी विकास की हत्या: हरीश रावत

हिमाचल की जनता विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) में उत्तराखंड जैसा इतिहास नहीं लिखेगी. बल्कि इस बार बीजेपी को 'जयराम जी' की कह देगी (Harish Rawat comment on Jairam Thakur). हिमाचल की जनता विकास की हत्या करने के लिए प्रदेश की कमान उत्तराखंड की तरह बीजेपी के हाथों में नहीं सौपेगी (Harish Rawat targeted BJP). ये बयान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर दिया (Harish Rawat comment on Himachal elections) है.

2- 'BJP प्रचारजीवी, मीडिया एक दिन के लिए हुई ऑफ तो भाजपा की टन...'

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बीजेपी को प्रचारजीवी बताते हुए तंज कसा है. साथ ही कहा कि यदि यहां मीडिया के लोग एक दिन के लिए ऑफ हो जाए तो भाजपा भी टन हो जाएगी.

3- शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुई बाबा केदार की डोली

बाबा केदार की चल विग्रह डोली (baba kedar utasav doli) शीतकाल छह माह के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो गई है. ऐसे में अब आगामी छह महीनों तक यहीं बाबा केदार की पूजा अर्चना की जाएगी. वहीं, बाबा केदार की चल विग्रह डोली का गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने जोरदार स्वागत किया.

4- तीन बच्चों के साथ अवैध रूप से हरिद्वार में रह रही थी बांग्लादेशी महिला, गिरफ्तार

हरिद्वार में बिना पासपोर्ट एवं वीजा के अपने तीन बच्चों के साथ रह रही एक बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला यूपी पुलिस द्वारा दादूपुर से गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी अली नूर की पत्नी बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस इस संबंध में अभी कंफर्मेशन आने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में इंटरनेशनल नॉर्म्स के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

5- कमजोर पैरवी पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, UKSSSC के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ जांच की मांग

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper Leak Case) में सरकारी की मंशा पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि कमजोर पैरवी के चलते इस मामले में एक-एक करके आरोपियों को जमानत मिलती जा रही है. ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के साथ ही आयोग के पूर्व अध्यक्ष की भी जांच होनी चाहिए.

6- गंगोत्री धाम समेत गुफाओं में रहने वाले साधुओं का होगा सत्यापन, जानिए वजह

इस बार शीतकाल में जो भी साधु-संत गंगोत्री धाम समेत आसपास की कंदराओं में रहेंगे, उन्हें अपना सत्यापन (Gangotri Dham Sadhu Verification) कराना होगा. गंगोत्री धाम में उत्तरकाशी पुलिस की ओर से पहली बार यह पहल की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी (Uttarkashi SP Arpan Yaduvanshi) ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गए हैं. अब सत्यापन की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

7- अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच की मांग को लेकर ऋषिकेश में लोगों ने दिया धरना

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) को लेकर भड़का लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है. ऋषिकेश की जनता अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अड़ी हुई है. इसको लेकर शनिवार को ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक के पास एक दिवसीय धरना दिया गया.

8- अब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनेंगी लखपति! 4 नवंबर को CM धामी करेंगे योजना का शुभारंभ

उत्तराखंड की मातृशक्ति को आर्थिकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सीएम धामी आगामी 4 नवंबर को प्रदेश में 'लखपति दीदी योजना' (Lakhpati Didi Yojana) की शुरुआत करने जा रहे हैं. ऐसे में इस योजना के तहत 2025 तक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सवा लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

9- देहरादून में कल होगी ड्रग्स के खिलाफ मैराथन, घर से निकलने से पहले ये रूट प्लान देख लें

देहरादून में रविवार 30 अक्टूबर को मैराथन 2022 का आयोजन किया जाएगा. यह मैराथन रन फॉर यूनिटी अगेंस्ट ड्रग्स (Run For Unity Against Drugs) को लेकर आयोजित की जाएगी. इसमें 12 देशों के एथलीट समेत देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. मैराथन में भारतीय प्लेबैक सिंगर और संगीतकार कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. देहरादून पुलिस ने मैराथन को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है.

10- रुद्रपुर हत्या मामला: एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड, सिडकुल चौकी के खिलाफ भी जांच के आदेश

दीपावली की रात रुद्रपुर में मेट्रोपोलिस कॉलोनी के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहां पर जब युवक के साथ मारपीट हो रही थी, तो स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी. आरोप है कि पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची और आरोपियों ने युवक को गोली मार दी. अब एसएसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. सिडकुल चौकी के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं.

1- हिमाचल में BJP को जनता कहेगी 'जयराम', उत्तराखंड की तरह नहीं होगी विकास की हत्या: हरीश रावत

हिमाचल की जनता विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) में उत्तराखंड जैसा इतिहास नहीं लिखेगी. बल्कि इस बार बीजेपी को 'जयराम जी' की कह देगी (Harish Rawat comment on Jairam Thakur). हिमाचल की जनता विकास की हत्या करने के लिए प्रदेश की कमान उत्तराखंड की तरह बीजेपी के हाथों में नहीं सौपेगी (Harish Rawat targeted BJP). ये बयान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर दिया (Harish Rawat comment on Himachal elections) है.

2- 'BJP प्रचारजीवी, मीडिया एक दिन के लिए हुई ऑफ तो भाजपा की टन...'

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बीजेपी को प्रचारजीवी बताते हुए तंज कसा है. साथ ही कहा कि यदि यहां मीडिया के लोग एक दिन के लिए ऑफ हो जाए तो भाजपा भी टन हो जाएगी.

3- शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुई बाबा केदार की डोली

बाबा केदार की चल विग्रह डोली (baba kedar utasav doli) शीतकाल छह माह के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो गई है. ऐसे में अब आगामी छह महीनों तक यहीं बाबा केदार की पूजा अर्चना की जाएगी. वहीं, बाबा केदार की चल विग्रह डोली का गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने जोरदार स्वागत किया.

4- तीन बच्चों के साथ अवैध रूप से हरिद्वार में रह रही थी बांग्लादेशी महिला, गिरफ्तार

हरिद्वार में बिना पासपोर्ट एवं वीजा के अपने तीन बच्चों के साथ रह रही एक बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला यूपी पुलिस द्वारा दादूपुर से गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी अली नूर की पत्नी बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस इस संबंध में अभी कंफर्मेशन आने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में इंटरनेशनल नॉर्म्स के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

5- कमजोर पैरवी पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, UKSSSC के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ जांच की मांग

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper Leak Case) में सरकारी की मंशा पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि कमजोर पैरवी के चलते इस मामले में एक-एक करके आरोपियों को जमानत मिलती जा रही है. ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के साथ ही आयोग के पूर्व अध्यक्ष की भी जांच होनी चाहिए.

6- गंगोत्री धाम समेत गुफाओं में रहने वाले साधुओं का होगा सत्यापन, जानिए वजह

इस बार शीतकाल में जो भी साधु-संत गंगोत्री धाम समेत आसपास की कंदराओं में रहेंगे, उन्हें अपना सत्यापन (Gangotri Dham Sadhu Verification) कराना होगा. गंगोत्री धाम में उत्तरकाशी पुलिस की ओर से पहली बार यह पहल की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी (Uttarkashi SP Arpan Yaduvanshi) ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गए हैं. अब सत्यापन की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

7- अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच की मांग को लेकर ऋषिकेश में लोगों ने दिया धरना

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) को लेकर भड़का लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है. ऋषिकेश की जनता अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अड़ी हुई है. इसको लेकर शनिवार को ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक के पास एक दिवसीय धरना दिया गया.

8- अब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनेंगी लखपति! 4 नवंबर को CM धामी करेंगे योजना का शुभारंभ

उत्तराखंड की मातृशक्ति को आर्थिकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सीएम धामी आगामी 4 नवंबर को प्रदेश में 'लखपति दीदी योजना' (Lakhpati Didi Yojana) की शुरुआत करने जा रहे हैं. ऐसे में इस योजना के तहत 2025 तक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सवा लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

9- देहरादून में कल होगी ड्रग्स के खिलाफ मैराथन, घर से निकलने से पहले ये रूट प्लान देख लें

देहरादून में रविवार 30 अक्टूबर को मैराथन 2022 का आयोजन किया जाएगा. यह मैराथन रन फॉर यूनिटी अगेंस्ट ड्रग्स (Run For Unity Against Drugs) को लेकर आयोजित की जाएगी. इसमें 12 देशों के एथलीट समेत देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. मैराथन में भारतीय प्लेबैक सिंगर और संगीतकार कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. देहरादून पुलिस ने मैराथन को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है.

10- रुद्रपुर हत्या मामला: एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड, सिडकुल चौकी के खिलाफ भी जांच के आदेश

दीपावली की रात रुद्रपुर में मेट्रोपोलिस कॉलोनी के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहां पर जब युवक के साथ मारपीट हो रही थी, तो स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी. आरोप है कि पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची और आरोपियों ने युवक को गोली मार दी. अब एसएसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. सिडकुल चौकी के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.