ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

चमोली जिले में स्थित घंघरिया में पहाड़ टूटा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय में बने आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया. गंगा में डूबे तीन किशोरों में से एक का शव बरामद हुआ. आगे पढ़ें शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 5:02 PM IST

1- फूलों की घाटी के प्रवेश द्वार घांघरिया में टूटा पहाड़, रोकी गई हेमकुंड साहिब यात्रा

चमोली जिले में स्थित घंघरिया में पहाड़ टूटा है. पहाड़ टूटकर लक्ष्मण गंगा नदी में गिरा है. ये इलाका फूलों की घाटी का मुख्य पड़ाव है. घांघरिया में मौजूद लोगों ने पहाड़ टूटकर गिरने की घटना को कैमरे में कैद किया है. डीआईजी एसडीआरएफ के मुताबिक, यात्रा रोक दी गई है.

2- आपदा कंट्रोल रूम में बोले CM धामी- युद्ध स्तर पर रहें तैयार, गांव-गांव पहुंचाएं सूचना

बारिश को लेकर उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय में बने आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के हालात को लेकर आपदा कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से अपडेट लिया.

3- उत्तराखंड में रेड अलर्ट: अगले 4 दिन होगी भारी बारिश, 400 जगह JCB तैनात

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद से आपदा प्रबंधन विभाग एक्शन में है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने हालात को देखते हुए यात्रा मार्गों के साथ ही अन्य 400 जगहों पर जेसीबी मशीने लगाई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में पांच जगहों पर एनडीआरएफ की तैनाती भी की गई है. प्रदेश में 9 जनपदों में स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है.

4- हरिद्वार में रफ्तार का कहर, खंभे से टकराकर खेत में पलटी कार, 6 लोग घायल

हरिद्वार के पथरी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर खेत में पलट गई है. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

5- ऋषिकेश में बर्थडे के दिन गंगा में डूबे वत्सल का शव चार दिन बाद मिला, दो की तलाश जारी

बीती 16 जुलाई को गंगा में डूबे तीन किशोरों में से एक का शव बरामद हो गया है. अभी दो की तलाश जारी है. जिस युवक का शव मिला है, उसका नाम वत्सल बिष्ट है. वत्सल बिष्ट ही अपनी बर्थडे पार्टी मनाने दोस्तों के साथ नीम बीच पर गया था. तभी ये हादसा हो गया था.

6- 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश पंजाब से अरेस्ट, पुलिस पर फायरिंग कर हुआ था फरार

उधमसिंह नगर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी को खिलाफ उधमसिंह नगर जिले के अलग-अलग थानों में करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं.

7- देहरादून में एक कंपनी से जुड़ी अन्य फर्मों के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, GST रिफंड के नाम पर धोखाधड़ी

सीजीएसटी ने देहरादून में संचालित हो रही एक कंपनी की GST अनियमितताओं की जांच में एक और बड़े GST रिफंड फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. मेंबर्स ग्रोथ इंटरप्राइजेज की जांच के दौरान इस कंपनी से जुड़ी 3 फर्म और 7 अन्य कंपनियों के सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है, जो जीएसटी रिफंड के नाम पर धोखाधड़ी कर रही थी.

8- पौड़ी में एडवांस हाजिरी लगाकर प्रिंसिपल सहित स्कूल स्टाफ हुआ गायब, रिपोर्ट तलब

थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी में एडवांस हाजिरी लगाकर शिक्षक स्कूल से गायब मिले हैं. सीईओ पौड़ी का कहना है कि बीईओ थलीसैंण की रिपोर्ट मिलने पर मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

9- दुष्कर्म मामले में NSUI के पूर्व अध्यक्ष की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई, नहीं मिली राहत

नैनीताल हाईकोर्ट ने आज दुष्कर्म के आरोपी एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष तरुण साह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को नियत की है.

10- 23 करोड़ की लागत से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का कायाकल्प, जीर्णोद्धार के बाद देखिए आर्किटेक्चर

पहाड़ों की रानी की पहचान जॉर्ज एवरेस्ट हाउस से भी की जाती है. देश विदेश से सैलानी जॉर्ज एवरेस्ट हाउस घूमने आते हैं. वहीं, वर्तमान में इसका जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है. जॉर्ज एवरेस्ट का पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है.

1- फूलों की घाटी के प्रवेश द्वार घांघरिया में टूटा पहाड़, रोकी गई हेमकुंड साहिब यात्रा

चमोली जिले में स्थित घंघरिया में पहाड़ टूटा है. पहाड़ टूटकर लक्ष्मण गंगा नदी में गिरा है. ये इलाका फूलों की घाटी का मुख्य पड़ाव है. घांघरिया में मौजूद लोगों ने पहाड़ टूटकर गिरने की घटना को कैमरे में कैद किया है. डीआईजी एसडीआरएफ के मुताबिक, यात्रा रोक दी गई है.

2- आपदा कंट्रोल रूम में बोले CM धामी- युद्ध स्तर पर रहें तैयार, गांव-गांव पहुंचाएं सूचना

बारिश को लेकर उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय में बने आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के हालात को लेकर आपदा कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से अपडेट लिया.

3- उत्तराखंड में रेड अलर्ट: अगले 4 दिन होगी भारी बारिश, 400 जगह JCB तैनात

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद से आपदा प्रबंधन विभाग एक्शन में है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने हालात को देखते हुए यात्रा मार्गों के साथ ही अन्य 400 जगहों पर जेसीबी मशीने लगाई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में पांच जगहों पर एनडीआरएफ की तैनाती भी की गई है. प्रदेश में 9 जनपदों में स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है.

4- हरिद्वार में रफ्तार का कहर, खंभे से टकराकर खेत में पलटी कार, 6 लोग घायल

हरिद्वार के पथरी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर खेत में पलट गई है. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

5- ऋषिकेश में बर्थडे के दिन गंगा में डूबे वत्सल का शव चार दिन बाद मिला, दो की तलाश जारी

बीती 16 जुलाई को गंगा में डूबे तीन किशोरों में से एक का शव बरामद हो गया है. अभी दो की तलाश जारी है. जिस युवक का शव मिला है, उसका नाम वत्सल बिष्ट है. वत्सल बिष्ट ही अपनी बर्थडे पार्टी मनाने दोस्तों के साथ नीम बीच पर गया था. तभी ये हादसा हो गया था.

6- 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश पंजाब से अरेस्ट, पुलिस पर फायरिंग कर हुआ था फरार

उधमसिंह नगर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी को खिलाफ उधमसिंह नगर जिले के अलग-अलग थानों में करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं.

7- देहरादून में एक कंपनी से जुड़ी अन्य फर्मों के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, GST रिफंड के नाम पर धोखाधड़ी

सीजीएसटी ने देहरादून में संचालित हो रही एक कंपनी की GST अनियमितताओं की जांच में एक और बड़े GST रिफंड फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. मेंबर्स ग्रोथ इंटरप्राइजेज की जांच के दौरान इस कंपनी से जुड़ी 3 फर्म और 7 अन्य कंपनियों के सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है, जो जीएसटी रिफंड के नाम पर धोखाधड़ी कर रही थी.

8- पौड़ी में एडवांस हाजिरी लगाकर प्रिंसिपल सहित स्कूल स्टाफ हुआ गायब, रिपोर्ट तलब

थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी में एडवांस हाजिरी लगाकर शिक्षक स्कूल से गायब मिले हैं. सीईओ पौड़ी का कहना है कि बीईओ थलीसैंण की रिपोर्ट मिलने पर मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

9- दुष्कर्म मामले में NSUI के पूर्व अध्यक्ष की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई, नहीं मिली राहत

नैनीताल हाईकोर्ट ने आज दुष्कर्म के आरोपी एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष तरुण साह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को नियत की है.

10- 23 करोड़ की लागत से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का कायाकल्प, जीर्णोद्धार के बाद देखिए आर्किटेक्चर

पहाड़ों की रानी की पहचान जॉर्ज एवरेस्ट हाउस से भी की जाती है. देश विदेश से सैलानी जॉर्ज एवरेस्ट हाउस घूमने आते हैं. वहीं, वर्तमान में इसका जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है. जॉर्ज एवरेस्ट का पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.