ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - रेखा आर्य ने गर्भवतियों को बांटे प्रेशर कुकर

उत्तराखंड के 6 जांबाज पुलिस अफसर 15 अगस्त को होंगे सम्मानित. रुद्रपुर में डेल्टा+ का मरीज गायब. DM ने लापरवाही बरतने वाले लेखपाल-कानूनगो से 8-8 हजार रुपए वसूलने के दिए निर्देश. रेखा आर्य ने गर्भवतियों को बांटे प्रेशर कुकर. ओलंपियन वंदना कटारिया के नाम पर होगा हरिद्वार हॉकी स्टेडियम का नामकरण. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 4:59 PM IST

  1. 15 अगस्त पर सम्मानित होंगे उत्तराखंड के 6 जांबाज अफसर, मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक
    उत्तराखंड पुलिस में विशिष्ट और सराहनीय काम करने वाले 6 पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.
  2. रुद्रपुर में डेल्टा+ का मरीज गायब, अफसरों की लापरवाही से खतरे में हजारों जान
    रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मरीज का नाम-पता नोट करने की जहमत तक नहीं उठाई. सिर्फ खानापूर्ति करते हुए उसका नंबर लेकर छोड़ दिया गया था. डेल्टा प्लस संक्रमित ये युवक गायब हो गया है.
  3. लेखपाल-कानूनगो ने काम में की लापरवाही, DM ने कहा इनसे वसूले जाएं 8-8 हजार रुपए
    उधम सिंह नगर डीएम ने बंदोबस्ती कार्यालय के तीन कर्मचारियों से सरकारी काम में हुई लापरवाही के मामले में 8-8 हजार की वसूली के आदेश दिये हैं.
  4. रेखा आर्य ने गर्भवतियों को बांटे प्रेशर कुकर, कहा- मैं हूं हर पहाड़न की आवाज
    कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सोमेश्वर के रामलीला मैदान में 225 महिलाओं को प्रेशर कुकर वितरित किए. साथ ही मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महालक्ष्मी किट भी वितरित की.
  5. ओलंपियन वंदना कटारिया के नाम पर होगा हरिद्वार हॉकी स्टेडियम का नामकरण, स्वामी का CM को पत्र
    कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार के हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर वंदना कटारिया के नाम से रखने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को इस बारे में पत्र लिखा है.
  6. 15 अगस्त को उत्तरकाशी-लम्बगांव वैली ब्रिज का मिलेगा तोहफा, कल से शुरू होगी आवाजाही
    उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर बना साड़ा पुल 18 जुलाई को आपदा में बह गया था. अब इस मार्ग पर वैली ब्रिज तैयार कर लिया गया है. 15 अगस्त को इस ब्रिज को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.
  7. रुद्रप्रयाग के जखन्याल गांव पर खतरा, धंस रही है जमीन, पड़ी चौड़ी दरारें
    रुद्रप्रयाग क्षेत्र की दो ग्राम सभाओं की सीमा में स्थित जखन्याल गांव का शिमला तोक खतरे की जद में है. यहां धीरे-धीरे जमीन धंस रही है. जमीन में लंबी-चौड़ी दरारें पड़ गई हैं.
  8. बाजार से लौट रहा था किशोर, बीच रास्ते हाथी ने पटककर मार डाला
    वन विभाग की बड़कोट रेंज के अंतर्गत लाल तप्पड़ क्षेत्र में अचानक हाथी ने एक किशोर पर हमला कर दिया. इस हमले में 15 वर्षीय किशोर इस्लामु (पुत्र मूसा) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
  9. कानून के लंबे हाथों से बच न पाया एक्सीडेंट का आरोपी, 19 साल बाद पुलिस ने ऐसे पकड़ा
    सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने संजय और वासु नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय 19 साल से फरार चल रहा था. जबकि वासु करीब एक वर्ष से फरार था.
  10. वीकेंड पर मसूरी में ठहर सकते हैं सिर्फ 15 हजार पर्यटक, पढ़िए नई SOP
    कोरोनाकाल में पर्यटक स्थलों पर वीकेंड में जुट रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने मसूरी के लिए पर्यटकों की संख्या तय की है. इस वीकेंड में मसूरी में सिर्फ 15 हजार पर्यटक ही ठहर सकेंगे.

  1. 15 अगस्त पर सम्मानित होंगे उत्तराखंड के 6 जांबाज अफसर, मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक
    उत्तराखंड पुलिस में विशिष्ट और सराहनीय काम करने वाले 6 पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.
  2. रुद्रपुर में डेल्टा+ का मरीज गायब, अफसरों की लापरवाही से खतरे में हजारों जान
    रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मरीज का नाम-पता नोट करने की जहमत तक नहीं उठाई. सिर्फ खानापूर्ति करते हुए उसका नंबर लेकर छोड़ दिया गया था. डेल्टा प्लस संक्रमित ये युवक गायब हो गया है.
  3. लेखपाल-कानूनगो ने काम में की लापरवाही, DM ने कहा इनसे वसूले जाएं 8-8 हजार रुपए
    उधम सिंह नगर डीएम ने बंदोबस्ती कार्यालय के तीन कर्मचारियों से सरकारी काम में हुई लापरवाही के मामले में 8-8 हजार की वसूली के आदेश दिये हैं.
  4. रेखा आर्य ने गर्भवतियों को बांटे प्रेशर कुकर, कहा- मैं हूं हर पहाड़न की आवाज
    कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सोमेश्वर के रामलीला मैदान में 225 महिलाओं को प्रेशर कुकर वितरित किए. साथ ही मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महालक्ष्मी किट भी वितरित की.
  5. ओलंपियन वंदना कटारिया के नाम पर होगा हरिद्वार हॉकी स्टेडियम का नामकरण, स्वामी का CM को पत्र
    कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार के हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर वंदना कटारिया के नाम से रखने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को इस बारे में पत्र लिखा है.
  6. 15 अगस्त को उत्तरकाशी-लम्बगांव वैली ब्रिज का मिलेगा तोहफा, कल से शुरू होगी आवाजाही
    उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर बना साड़ा पुल 18 जुलाई को आपदा में बह गया था. अब इस मार्ग पर वैली ब्रिज तैयार कर लिया गया है. 15 अगस्त को इस ब्रिज को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.
  7. रुद्रप्रयाग के जखन्याल गांव पर खतरा, धंस रही है जमीन, पड़ी चौड़ी दरारें
    रुद्रप्रयाग क्षेत्र की दो ग्राम सभाओं की सीमा में स्थित जखन्याल गांव का शिमला तोक खतरे की जद में है. यहां धीरे-धीरे जमीन धंस रही है. जमीन में लंबी-चौड़ी दरारें पड़ गई हैं.
  8. बाजार से लौट रहा था किशोर, बीच रास्ते हाथी ने पटककर मार डाला
    वन विभाग की बड़कोट रेंज के अंतर्गत लाल तप्पड़ क्षेत्र में अचानक हाथी ने एक किशोर पर हमला कर दिया. इस हमले में 15 वर्षीय किशोर इस्लामु (पुत्र मूसा) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
  9. कानून के लंबे हाथों से बच न पाया एक्सीडेंट का आरोपी, 19 साल बाद पुलिस ने ऐसे पकड़ा
    सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने संजय और वासु नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय 19 साल से फरार चल रहा था. जबकि वासु करीब एक वर्ष से फरार था.
  10. वीकेंड पर मसूरी में ठहर सकते हैं सिर्फ 15 हजार पर्यटक, पढ़िए नई SOP
    कोरोनाकाल में पर्यटक स्थलों पर वीकेंड में जुट रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने मसूरी के लिए पर्यटकों की संख्या तय की है. इस वीकेंड में मसूरी में सिर्फ 15 हजार पर्यटक ही ठहर सकेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.