ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 3:08 PM IST

अगस्त क्रांति के योद्धा को राष्ट्रपति ने भेजा सम्मान पत्र. CM धामी ने बेघर लोगों को बांटा राशन. 'खटमल' और 'लीख' तक पहुंची उत्तराखंड की सियासी लड़ाई. श्रमिक यूनियन का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन. आबादी की तरफ आ रहे हैं कॉर्बेट पार्क के 'परेशान' हाथी. चीला पावर हाउस के पास टकराई कार. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

1- CM धामी ने बेघर लोगों को बांटा राशन, मलिन बस्तियों में टीकाकरण भी शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर क्रॉसिंग देहरादून में आवास विहीन लोगों को राशन किट और मास्क वितरित किए. इसके साथ ही मलिन बस्तियों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया.

2- अगस्त क्रांति के योद्धा शिवराज सिंह को सैल्यूट, राष्ट्रपति ने भेजा सम्मान पत्र

हल्द्वानी: 9 अगस्त, 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रखी गई थी. इसीलिए इतिहास में 9 अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है. इस मौके पर राज्य और केंद्र सरकार पहली बार स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने का काम कर रही है.

3- 'खटमल' और 'लीख' तक पहुंची उत्तराखंड की सियासी लड़ाई, हरदा ने इन पर साधा निशाना

2022 के चुनावी महाभारत में अभी 5 से 6 महीने बाकी हैं. उत्तराखंड की सियासत लेकिन अभी से गर्मा गई है. टोपीलाल, हरिद्वारीलाल और इतवारीलाल से मुंहजुबानी जंग अब 'खटमल' और 'लीख' तक पहुंच गई है.

4- चमोली DM का 'सच से हुआ सामना', बदरीनाथ हाईवे बंद होने पर पैदल पार किया नाला

भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ स्लाइड जोन के पास बीती देर शाम से बंद है. डीएम हिमांशु खुराना लामबगड़ में ही फंस गए थे. आज सुबह डीएम को पैदल ही नाला पार करना पड़ा.

5- मिशन 2022: बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर लड़ा जाएगा आगामी विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 अब एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. अब देखना यह होगी कि प्रदेश की मुख्य राजनीतिक दलों समेत अन्य दल किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने जा रही है.

6- अगस्त क्रांति दिवस: श्रमिक यूनियन का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लिया ये संकल्प

अगस्त क्रांति दिवसे के मौके पर अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की मसूरी शाखा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

7- टिहरी: बारिश के कारण सड़क पर आया मलबा, धंसी मोटरसाइकिल

टिहरी के डोबरा चांठी पुल के समीप बारिश के कारण आए मलबे की चपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाइक बमुश्किल मलबे से बाहर निकाली.

8- आबादी की तरफ आ रहे हैं कॉर्बेट पार्क के 'परेशान' हाथी, जानिए बड़ी वजह

भारी बारिश के कारण कॉर्बेट पार्क में भी हर जगह पानी-पानी हो गया है. इस कारण हाथी अब पहाड़ी व आबादी क्षेत्रों में रुख कर रहे हैं. कॉर्बेट प्रशासन की ओर से हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है, ताकि मानव वन्यजीव संघर्ष न हो.

9- मदकोट में चट्टान व नदी के बीच फंसा रहा युवक, SDRF ने किया रेस्क्यू

पिथौरागढ़ के मदकोट में बीती शाम एक व्यक्ति मछली पकड़ने गया था, रास्ते पर युवक का पैर फिसला और वह पहाड़ी से नीचे गिर गया. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

10- ऋषिकेश: चीला पावर हाउस के पास टकराई कार, एक युवक की मौत, तीन घायल

देर रात एक कार ऋषिकेश से चीला मार्ग पर हरिद्वार की ओर जा रही थी. तभी पावर हाउस के समीप कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

1- CM धामी ने बेघर लोगों को बांटा राशन, मलिन बस्तियों में टीकाकरण भी शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर क्रॉसिंग देहरादून में आवास विहीन लोगों को राशन किट और मास्क वितरित किए. इसके साथ ही मलिन बस्तियों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया.

2- अगस्त क्रांति के योद्धा शिवराज सिंह को सैल्यूट, राष्ट्रपति ने भेजा सम्मान पत्र

हल्द्वानी: 9 अगस्त, 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रखी गई थी. इसीलिए इतिहास में 9 अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है. इस मौके पर राज्य और केंद्र सरकार पहली बार स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने का काम कर रही है.

3- 'खटमल' और 'लीख' तक पहुंची उत्तराखंड की सियासी लड़ाई, हरदा ने इन पर साधा निशाना

2022 के चुनावी महाभारत में अभी 5 से 6 महीने बाकी हैं. उत्तराखंड की सियासत लेकिन अभी से गर्मा गई है. टोपीलाल, हरिद्वारीलाल और इतवारीलाल से मुंहजुबानी जंग अब 'खटमल' और 'लीख' तक पहुंच गई है.

4- चमोली DM का 'सच से हुआ सामना', बदरीनाथ हाईवे बंद होने पर पैदल पार किया नाला

भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ स्लाइड जोन के पास बीती देर शाम से बंद है. डीएम हिमांशु खुराना लामबगड़ में ही फंस गए थे. आज सुबह डीएम को पैदल ही नाला पार करना पड़ा.

5- मिशन 2022: बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर लड़ा जाएगा आगामी विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 अब एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. अब देखना यह होगी कि प्रदेश की मुख्य राजनीतिक दलों समेत अन्य दल किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने जा रही है.

6- अगस्त क्रांति दिवस: श्रमिक यूनियन का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लिया ये संकल्प

अगस्त क्रांति दिवसे के मौके पर अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की मसूरी शाखा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

7- टिहरी: बारिश के कारण सड़क पर आया मलबा, धंसी मोटरसाइकिल

टिहरी के डोबरा चांठी पुल के समीप बारिश के कारण आए मलबे की चपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाइक बमुश्किल मलबे से बाहर निकाली.

8- आबादी की तरफ आ रहे हैं कॉर्बेट पार्क के 'परेशान' हाथी, जानिए बड़ी वजह

भारी बारिश के कारण कॉर्बेट पार्क में भी हर जगह पानी-पानी हो गया है. इस कारण हाथी अब पहाड़ी व आबादी क्षेत्रों में रुख कर रहे हैं. कॉर्बेट प्रशासन की ओर से हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है, ताकि मानव वन्यजीव संघर्ष न हो.

9- मदकोट में चट्टान व नदी के बीच फंसा रहा युवक, SDRF ने किया रेस्क्यू

पिथौरागढ़ के मदकोट में बीती शाम एक व्यक्ति मछली पकड़ने गया था, रास्ते पर युवक का पैर फिसला और वह पहाड़ी से नीचे गिर गया. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

10- ऋषिकेश: चीला पावर हाउस के पास टकराई कार, एक युवक की मौत, तीन घायल

देर रात एक कार ऋषिकेश से चीला मार्ग पर हरिद्वार की ओर जा रही थी. तभी पावर हाउस के समीप कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.