ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - चारधाम यात्रा

सीएम धामी गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, कल पहुंचे गांधीनगर. गोल्ड जीत कर घर लौटे पावर लिफ्टर आर्यन कंडारी का जोरदार स्वागत, परिजनों ने बताया सफलता का राज. IMA POP: देश को मिले 314 सैन्य अफसर, उत्तराखंड के 29 जीसी पास आउट, पवन को गोल्ड मेडल. चारधाम यात्रा में बढ़ रही हेली सेवा की मांग, अगले सीजन देहरादून से केदारनाथ की भरें उड़ान. एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, एक सप्ताह से यूपी में डाला था डेरा. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 12:59 PM IST

1-IMA POP: देश को मिले 314 सैन्य अफसर, उत्तराखंड के 29 जीसी पास आउट, पवन को गोल्ड मेडल

आज देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड हुई. पासिंग आउट परेड के बाद देश को 314 सैन्य ऑफिसर मिल गए हैं. आज की पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट हुए हैं. उत्तराखंड के 29 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सेना में अफसर बने हैं.

2-सीएम धामी गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, कल पहुंचे गांधीनगर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) 12 दिसंबर को गांधीनगर में होने वाले गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह (Gujarat New CM Oath Program) में शामिल होंगे. जिसके लिए मुख्यमंत्री कल गांधीनगर (Gujarat Gandhinagar) पहुंचेंगे.

3-गोल्ड जीत कर घर लौटे पावर लिफ्टर आर्यन कंडारी का जोरदार स्वागत, परिजनों ने बताया सफलता का राज

किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित पावर लिफ्टिंग एशियन चैंपियनशिप (Kyrgyzstan Bishkek Powerlifting Competition) में आर्यन कंडारी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं आर्यन कंडारी (Power Lifting Aryan Kandari) के श्रीनगर पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. परिजनों का कहना है कि आर्यन ने अपनी लगन और मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है.

4-नियम कानून ताक पर रख ग्रीन बेल्ट को बर्बाद कर रही औद्योगिक इकाइयां, बना दी अवैध पार्किंग

सिडकुल को हरा-भरा बनाए रखने के लिए इकाइयों के बाहर तैयार की गई ग्रीन बेल्ट (Haridwar Sidcul Green Belt) पर अब कई औद्योगिक इकाइयों ने न केवल कब्जा कर लिया है, बल्कि इसे अवैध रूप से अपनी पार्किंग (Parking in Sidewalk Green Belt) बना दिया है. इन इकाइयों की मनमानी के आगे जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं.

5-चारधाम यात्रा में बढ़ रही हेली सेवा की मांग, अगले सीजन देहरादून से केदारनाथ की भरें उड़ान

चारधाम यात्रा में लगातार हेली सर्विस की डिमांड बढ़ रही है. इसको देखते हुए अब नागरिक उड्डयन विभाग अगले सीजन में देहरादून से हेली सर्विस संचालित करने की योजना बना रहा है.

6-एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, एक सप्ताह से यूपी में डाला था डेरा

उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट (Kumaon STF) ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Rudrapur prize crook arrested) किया है. आरोपी के खिलाफ पीलीभीत में पुलिस पर फायर झोंकने का मुकदमा भी दर्ज है. जिसकी तलाश में पुलिस कई जनपदों को खाक छान रही थी.

7-पुलिस विभाग के पास होगा अपना हेलीकॉप्टर, सहमति के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

उत्तराखंड पुलिस अपने विभाग के लिए हेलीकॉप्टर लिए जाने (uttarakhand police helicopter demand) को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजने जा रहा है. डीआईजी पुलिस आधुनिकीकरण (DIG Police Modernization) सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने बताया कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही पुलिस विभाग को काफी हाईटेक किया गया है, लेकिन डिजास्टर जोन प्रदेश होने की वजह से क्विक रिस्पांस को लेकर हेलीकॉप्टर की आवश्यकता हमेशा से ही पड़ती रही है.

8-अंकिता भंडारी के पिता ने अफवाह फैलाने वालों को दिया जवाब, कहा- एक करोड़ और फ्लैट लेने की खबर झूठी

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) में अफवाह फैलाए जाने को लेकर परिजनों में खासा आक्रोश है. जिसका अंकिता के पिता ने खंडन करते हुए विरोध जताया. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अंकिता भंडारी के समर्थन में लोग आगे ना आएं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोची समझी रणनीति के साथ प्रदेश से लेकर अन्य जगहों में ये अफवाह फैला रहे हैं.

9-उद्यान निदेशालय के औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले नदारद, मंत्री बोले- वेतन काटो

आज कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान निदेशालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग में सीनियर हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर अरुण पांडे गैरहाजिर मिले. अधिकारी के इस रवैये से नाराज मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.

10- ट्रेनी IAS अफसरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया 'गुरुमंत्र', कहा- कैरेक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मसूरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन पहुंची. राष्ट्रपति ने अकादमी के 97वें फाउंडेशन कोर्स के 455 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि आप सभी लोग सामूहिक भावना से देश को आगे बढ़ाने के लिये काम करेंगे. उन्होंने कहा कि करैक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू का सिद्धांत लेते हुए आईएएस अधिकारी आगे बढ़ेंगे.

1-IMA POP: देश को मिले 314 सैन्य अफसर, उत्तराखंड के 29 जीसी पास आउट, पवन को गोल्ड मेडल

आज देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड हुई. पासिंग आउट परेड के बाद देश को 314 सैन्य ऑफिसर मिल गए हैं. आज की पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट हुए हैं. उत्तराखंड के 29 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सेना में अफसर बने हैं.

2-सीएम धामी गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, कल पहुंचे गांधीनगर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) 12 दिसंबर को गांधीनगर में होने वाले गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह (Gujarat New CM Oath Program) में शामिल होंगे. जिसके लिए मुख्यमंत्री कल गांधीनगर (Gujarat Gandhinagar) पहुंचेंगे.

3-गोल्ड जीत कर घर लौटे पावर लिफ्टर आर्यन कंडारी का जोरदार स्वागत, परिजनों ने बताया सफलता का राज

किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित पावर लिफ्टिंग एशियन चैंपियनशिप (Kyrgyzstan Bishkek Powerlifting Competition) में आर्यन कंडारी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं आर्यन कंडारी (Power Lifting Aryan Kandari) के श्रीनगर पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. परिजनों का कहना है कि आर्यन ने अपनी लगन और मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है.

4-नियम कानून ताक पर रख ग्रीन बेल्ट को बर्बाद कर रही औद्योगिक इकाइयां, बना दी अवैध पार्किंग

सिडकुल को हरा-भरा बनाए रखने के लिए इकाइयों के बाहर तैयार की गई ग्रीन बेल्ट (Haridwar Sidcul Green Belt) पर अब कई औद्योगिक इकाइयों ने न केवल कब्जा कर लिया है, बल्कि इसे अवैध रूप से अपनी पार्किंग (Parking in Sidewalk Green Belt) बना दिया है. इन इकाइयों की मनमानी के आगे जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं.

5-चारधाम यात्रा में बढ़ रही हेली सेवा की मांग, अगले सीजन देहरादून से केदारनाथ की भरें उड़ान

चारधाम यात्रा में लगातार हेली सर्विस की डिमांड बढ़ रही है. इसको देखते हुए अब नागरिक उड्डयन विभाग अगले सीजन में देहरादून से हेली सर्विस संचालित करने की योजना बना रहा है.

6-एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, एक सप्ताह से यूपी में डाला था डेरा

उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट (Kumaon STF) ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Rudrapur prize crook arrested) किया है. आरोपी के खिलाफ पीलीभीत में पुलिस पर फायर झोंकने का मुकदमा भी दर्ज है. जिसकी तलाश में पुलिस कई जनपदों को खाक छान रही थी.

7-पुलिस विभाग के पास होगा अपना हेलीकॉप्टर, सहमति के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

उत्तराखंड पुलिस अपने विभाग के लिए हेलीकॉप्टर लिए जाने (uttarakhand police helicopter demand) को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजने जा रहा है. डीआईजी पुलिस आधुनिकीकरण (DIG Police Modernization) सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने बताया कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही पुलिस विभाग को काफी हाईटेक किया गया है, लेकिन डिजास्टर जोन प्रदेश होने की वजह से क्विक रिस्पांस को लेकर हेलीकॉप्टर की आवश्यकता हमेशा से ही पड़ती रही है.

8-अंकिता भंडारी के पिता ने अफवाह फैलाने वालों को दिया जवाब, कहा- एक करोड़ और फ्लैट लेने की खबर झूठी

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) में अफवाह फैलाए जाने को लेकर परिजनों में खासा आक्रोश है. जिसका अंकिता के पिता ने खंडन करते हुए विरोध जताया. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अंकिता भंडारी के समर्थन में लोग आगे ना आएं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोची समझी रणनीति के साथ प्रदेश से लेकर अन्य जगहों में ये अफवाह फैला रहे हैं.

9-उद्यान निदेशालय के औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले नदारद, मंत्री बोले- वेतन काटो

आज कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान निदेशालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग में सीनियर हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर अरुण पांडे गैरहाजिर मिले. अधिकारी के इस रवैये से नाराज मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.

10- ट्रेनी IAS अफसरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया 'गुरुमंत्र', कहा- कैरेक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मसूरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन पहुंची. राष्ट्रपति ने अकादमी के 97वें फाउंडेशन कोर्स के 455 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि आप सभी लोग सामूहिक भावना से देश को आगे बढ़ाने के लिये काम करेंगे. उन्होंने कहा कि करैक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू का सिद्धांत लेते हुए आईएएस अधिकारी आगे बढ़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.