ETV Bharat / state

दोपहर 1 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ. सीटीसी श्रीनगर में एसएसबी का 21वां दीक्षांत समारोह आयोजित. विद्युत नियामक आयोग ने कार्य निष्पादन के मानकों में संशोधन किया. हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज से मुख्य दौर के मुकाबले शुरू होंगे. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 1:00 PM IST

1- उत्तराखंड पुलिस महकमे में फेरदबल, STF SSP अजय सिंह का तबादला, अब आयुष संभालेंगे कमान

उत्तराखंड पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है. सात आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इसके साथ ही तीन अन्य पुलिस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं. एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को हरिद्वार जिले का एसएसपी बनाया गया है. आयुष अग्रवाल को नया एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है.

2- एसएसबी दीक्षांत समारोह: 64 उपनिरीक्षक हुए पास आउट, हरियाणा के प्रशांत रहे ओवर ऑल बेस्ट

सीटीसी श्रीनगर में एसएसबी का 21वां दीक्षांत समारोह (21st Convocation of SSB at CTC Srinagar) आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह के बाद एसएसबी से 64 नए उपनिरीक्षक पास आउट (64 new sub inspectors pass out from SSB) हुए. हरियाणा के प्रशांत कुमार को ओवर आल बेस्ट उपनिरीक्षक का पुरस्कार प्राप्त हुआ. सर्वोत्तम प्रशिक्षु (खेल और शारीरिक दक्षता) जयपुर के राहुल कटारिया रहे.

3- लापरवाही पर UPCL की बढ़ेंगी मुश्किलें, उपभोक्ताओं को देना होगा हर्जाना

विद्युत नियामक आयोग ने कार्य निष्पादन के मानकों में संशोधन किया है. इसमें उपभोक्ताओं की सेवाओं जैसे नए कनेक्शन में देरी, बिजली बिलों में गड़बड़ी होने पर यूपीसीएल को जुर्माना देना होगा. पोल बदलने ट्रांसफार्मर हटाने में देरी पर भी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है.

4- हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट: पवेलियन ग्राउंड में आज से हैं मुख्य मुकाबले, विजेता को मिलेंगे पांच लाख

हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज से मुख्य दौर के मुकाबले शुरू होंगे. हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम को 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

5- राजाजी टाइगर रिजर्व में पेड़ कटान पर कार्रवाई, बीट अधिकारी निलंबित, वन दरोगा मुख्यालय अटैच

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में चंदन के पेड़ कटान मामले में बीट अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही वन दारोगा को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.

6- उन्नाव से जुड़ रहे राजाजी टाइगर रिजर्व से चंदन तस्करी के तार, एक्शन में विभाग

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र (Rajaji Tiger Reserve Park) में चंदन पेड़ तस्करी मामले के तार उन्नाव से जुड़े हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश के इस जिले के पास ही यूपी का कन्नौज जिला है. कन्नौज इत्र कारोबार के लिए फेमस (Unnao famous for perfume business) हैं. ऐसी आशंका है कि इस कारण इस मामले के तार उन्नाव से जुड़े हो सकते हैं.

7- रुड़की में ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट बनाने वाले कारखाने में लगी भयंकर आग, एक की मौत

रुड़की में ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट बनाने वाले कारखाने (Fire in a factory making drawing instruments) में आग लगी है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत (One dead due to fire in Roorkee) हो गई. अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

8- केदार सिंह मिसिंग मामला: थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी तपोवन पर दर्ज होगा मुकदमा

करीब ढाई महीने पहले उत्तरकाशी का केदार सिंह नाम का युवक थाना लक्ष्मणझूला पुलिस की हिरासत से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था. पुलिस ने कहा था कि केदार ने उनकी हिरासत से भागकर गंगा में छलांग लगा दी थी. इस मामले में न्याय नहीं मिलने पर केदार के पिता ने न्यायालय की शरण ली. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत ने थाना लक्ष्मणझूला के तत्कालीन थानाध्यक्ष व पुलिस चौकी प्रभारी तपोवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं.

9- ऋषिकेश में व्यापारियों ने कोतवाली तक निकाला जुलूस, RTI एक्टिविस्टों पर ब्लैकमेल करने का आरोप

ऋषिकेश के व्यापारियों ने आरटीआई कार्यकर्ताओं पर ब्लैकमेल करने का आरोप (Allegations of blackmailing RTI activists) लगाया है. व्यापारियों ने देहरादून तिराहे से कोतवाली तक पहले जुलूस निकाला और फिर व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने पुलिस को ज्ञापन देकर ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

10- पौड़ी जिला पंचायत ऑफिस में सूर्यास्त के बाद भी लहराता रहा तिरंगा, डीएम ने किया जवाब तलब

जिला पंचायत पौड़ी के कार्यालय में देर शाम तक भी तिरंगा लहराता रहा. जिला पंचायत की यह लापरवाही डीएम डॉ आशीष चौहान ने पकड़ी. लापरवाही पर डीएम ने जिला पंचायत के अधिकारी व संबंधित कार्मिक का स्पष्टीकरण तलब किया है.

1- उत्तराखंड पुलिस महकमे में फेरदबल, STF SSP अजय सिंह का तबादला, अब आयुष संभालेंगे कमान

उत्तराखंड पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है. सात आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इसके साथ ही तीन अन्य पुलिस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं. एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को हरिद्वार जिले का एसएसपी बनाया गया है. आयुष अग्रवाल को नया एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है.

2- एसएसबी दीक्षांत समारोह: 64 उपनिरीक्षक हुए पास आउट, हरियाणा के प्रशांत रहे ओवर ऑल बेस्ट

सीटीसी श्रीनगर में एसएसबी का 21वां दीक्षांत समारोह (21st Convocation of SSB at CTC Srinagar) आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह के बाद एसएसबी से 64 नए उपनिरीक्षक पास आउट (64 new sub inspectors pass out from SSB) हुए. हरियाणा के प्रशांत कुमार को ओवर आल बेस्ट उपनिरीक्षक का पुरस्कार प्राप्त हुआ. सर्वोत्तम प्रशिक्षु (खेल और शारीरिक दक्षता) जयपुर के राहुल कटारिया रहे.

3- लापरवाही पर UPCL की बढ़ेंगी मुश्किलें, उपभोक्ताओं को देना होगा हर्जाना

विद्युत नियामक आयोग ने कार्य निष्पादन के मानकों में संशोधन किया है. इसमें उपभोक्ताओं की सेवाओं जैसे नए कनेक्शन में देरी, बिजली बिलों में गड़बड़ी होने पर यूपीसीएल को जुर्माना देना होगा. पोल बदलने ट्रांसफार्मर हटाने में देरी पर भी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है.

4- हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट: पवेलियन ग्राउंड में आज से हैं मुख्य मुकाबले, विजेता को मिलेंगे पांच लाख

हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज से मुख्य दौर के मुकाबले शुरू होंगे. हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम को 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

5- राजाजी टाइगर रिजर्व में पेड़ कटान पर कार्रवाई, बीट अधिकारी निलंबित, वन दरोगा मुख्यालय अटैच

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में चंदन के पेड़ कटान मामले में बीट अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही वन दारोगा को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.

6- उन्नाव से जुड़ रहे राजाजी टाइगर रिजर्व से चंदन तस्करी के तार, एक्शन में विभाग

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र (Rajaji Tiger Reserve Park) में चंदन पेड़ तस्करी मामले के तार उन्नाव से जुड़े हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश के इस जिले के पास ही यूपी का कन्नौज जिला है. कन्नौज इत्र कारोबार के लिए फेमस (Unnao famous for perfume business) हैं. ऐसी आशंका है कि इस कारण इस मामले के तार उन्नाव से जुड़े हो सकते हैं.

7- रुड़की में ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट बनाने वाले कारखाने में लगी भयंकर आग, एक की मौत

रुड़की में ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट बनाने वाले कारखाने (Fire in a factory making drawing instruments) में आग लगी है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत (One dead due to fire in Roorkee) हो गई. अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

8- केदार सिंह मिसिंग मामला: थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी तपोवन पर दर्ज होगा मुकदमा

करीब ढाई महीने पहले उत्तरकाशी का केदार सिंह नाम का युवक थाना लक्ष्मणझूला पुलिस की हिरासत से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था. पुलिस ने कहा था कि केदार ने उनकी हिरासत से भागकर गंगा में छलांग लगा दी थी. इस मामले में न्याय नहीं मिलने पर केदार के पिता ने न्यायालय की शरण ली. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत ने थाना लक्ष्मणझूला के तत्कालीन थानाध्यक्ष व पुलिस चौकी प्रभारी तपोवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं.

9- ऋषिकेश में व्यापारियों ने कोतवाली तक निकाला जुलूस, RTI एक्टिविस्टों पर ब्लैकमेल करने का आरोप

ऋषिकेश के व्यापारियों ने आरटीआई कार्यकर्ताओं पर ब्लैकमेल करने का आरोप (Allegations of blackmailing RTI activists) लगाया है. व्यापारियों ने देहरादून तिराहे से कोतवाली तक पहले जुलूस निकाला और फिर व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने पुलिस को ज्ञापन देकर ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

10- पौड़ी जिला पंचायत ऑफिस में सूर्यास्त के बाद भी लहराता रहा तिरंगा, डीएम ने किया जवाब तलब

जिला पंचायत पौड़ी के कार्यालय में देर शाम तक भी तिरंगा लहराता रहा. जिला पंचायत की यह लापरवाही डीएम डॉ आशीष चौहान ने पकड़ी. लापरवाही पर डीएम ने जिला पंचायत के अधिकारी व संबंधित कार्मिक का स्पष्टीकरण तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.