1-उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है दिवाली बोनस, राजस्व पुलिस पर फैसला संभव
धामी मंत्रिमंडल की देहरादून सचिवालय में महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. बैठक सचिवालय के विश्वकर्मा बिल्डिंग में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में हो रही है. इस बैठक में कैबिनेट द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है. उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारी इस कैबिनेट बैठक पर टकटकी लगाए बैठे हैं.
2-आलसी अफसरों मंत्रियों को सीएम धामी की चेतावनी, ग्राउंड जीरो पर जाकर पेश कर रहे उदाहरण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कैबिनेट मंत्रियों और नौकरशाहों को लगातार यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि दफ्तर में बैठकर कोई काम नहीं होगा. जितना काम दफ्तर में बैठने का है, उतना ही काम सड़क पर उतर कर धरातल की स्थिति जानने का भी है. हालांकि धामी के मुख्यमंत्री बनने के लगभग 7 महीने बाद भी लगता है ना तो अधिकारी इस पर ध्यान दे रहे हैं और ना ही कैबिनेट मंत्री. यही कारण है कि अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इशारों ही इशारों में समझाने का काम कर रहे हैं.
3-उत्तराखंड के तीन वैज्ञानिक विश्व के टॉप साइंटिस्ट की सूची में शामिल, स्टेनफोर्ड विवि ने जारी की लिस्ट
स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के एक शोध समूह द्वारा जारी विश्व के टाप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के तीन शिक्षक भी अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मैखुरी, डॉक्टर अजय सेमल्टी और प्रोफेसर रमोला विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में पुनः स्थान बनाने में कामयाब रहे.
4-23 अक्टूबर को उत्तराखंड आ सकते हैं पीएम मोदी, केदारनाथ दर्शन के साथ जवानों संग मनाएंगे दीवाली
प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए खराब मौसम और बर्फबारी के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की. इसके साथ ही अधिकारियों से प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों का फीड बैक भी लिया.
5-रेल यात्री ध्यान दें: काठगोदाम और लालकुआं से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कुछ का समय बदला, पढ़ें पूरी खबर
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल अंतर्गत लालकुआं काशीपुर रेलखंड के बाजपुर हेमपुर इस्माइल के मध्य रेलवे ब्रिज नंबर 104 किलोमीटर संख्या 48/7,49/0 के पिलर संख्या 7 में आई तकनीकी कमी को दूर करने के लिए रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों का टर्मिनेशन और ओरिजिनेट किया गया है. इसके तहत रेलवे ने 05383 तथा 05384 लालकुआं काशीपुर लालकुआं पैसेंजर ट्रेन को 12 अक्टूबर तथा 05363 तथा 05364 काठगोदाम मुरादाबाद काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन को भी 12 अक्टूबर को कैंसिल कर दिया है.
6-कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने की एसआईटी करेगी जांच, बढ़ाई गई सुरक्षा
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) की हत्या करने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं मामला कैबिनेट मंत्री की हत्या की साजिश से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. जिसमें पुलिस के कई तेज तर्रार अधिकारियों को शामिल किया गया है.
7-सुमित हृदयेश को हिमाचल विधानसभा चुनाव में मिली अहम जिम्मेदारी, जयसिंहपुर सीट के पर्यवेक्षक बने
उत्तराखंड में भले ही कांग्रेस सत्ता की लड़ाई हार गई हो, लेकिन हिमाचल को लेकर कांग्रेस उम्मीद पाले है. इस साल दिसंबर में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव संभावित हैं. कांग्रेस ने प्रदेश के कांगड़ा जिले की विधानसभा सीट जयसिंहपुर का पर्यवेक्षक सुमित हृदयेश को बनाया है. हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश इस जिम्मेदारी से उत्साहित हैं.
8-हरिद्वार में दबंगों का कहर, चाऊमीन दुकानदार और नौकर को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर (Haridwar Ranipur Kotwali) क्षेत्र में एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. दबंगों ने पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर के मुख्य बाजार में एक चाऊमीन सेंटर संचालक (haridwar chowmein shopkeeper assaulted) और उसके नौकर को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. चाऊमीन परोसने में हुई देरी तो दबंगों ने दुकानदार को दौड़ा दौड़ाकर पीटा.
9-आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, थाली से सलाद गायब, महंगाई की मार से लोग परेशान
कुमाऊं में भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी ओर किसानों को भी खासा नुकसान हुआ है. हल्द्वानी में बरसे पानी ने सब्जियों को खासा नुकसान पहुंचाया है. सब्जी की पैदावार पर इस वर्षा का प्रतिकूल असर पड़ा है. सप्ताह भर में सब्जियों के दाम में कई गुना तक की वृद्धि (Vegetable prices increase in Haldwani) हो गई है. महंगी सब्जी के कारण लोगों की जेब ढीली हो रही है. यहां तक कि पहाड़ों से हल्द्वानी मंडी को आने वाले सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है.
10-उत्तरकाशी एवलॉन्च: बच सकती थी 29 पर्वतारोहियों की जान, बड़े 'सिग्नल' को किया गया नजरअंदाज!
उत्तरकाशी जनपद के द्रौपदी का डांडा 2 (Draupadi ka Danda II) में हुए एवलॉन्च त्रासदी में मारे गए सभी 29 गए पर्वतारोहियों के परिजनों ने NIM को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों का आरोप है कि जब केदारनाथ सहित कई स्थानों पर एवलॉन्च आने की जानकारी थी तो भूकंप आने के दो दिन बाद शुरू होने वाले इस अभियान को क्यों नहीं रोका गया.