1- मसूरी: LBS एकेडमी में PM मोदी का संबोधन, ट्रेनी अधिकारियों को समझाया फाइलों और फील्ड का फर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में भाग ले रहे हैं. इसके अलावा पीएम ने नए खेल परिसर का भी उद्घाटन किया और नया हैप्पी वैली काम्प्लेक्स राष्ट्र को समर्पित किया.
2- खटीमा से दून पहुंचे CM धामी, होली मिलन समारोह में करेंगे शिरकत
गुरुवार को कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से देहरादून पहुंचे. सीएम धामी देहरादून में होली मिलन समारोह में शिरकत करेंगे.
3- गणेश गोदियाल के सपोर्ट में उतरे नवप्रभात, बोले- टिकट बांटने वालों की भूमिका का हो आकलन
कांग्रेस नेता नवप्रभात अब गणेश गोदियाल के सपोर्ट में उतर चुके हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. नवप्रभात ने कहा कि टिकट वितरण के लिए सक्रिय रूप से शामिल रहे नेताओं की भूमिका का आकलन किया जाना चाहिए.
4- उत्तराखंड कांग्रेस में होगा संगठनात्मक बदलाव, सोनिया गांधी ने अविनाश पांडे को सौंपी जिम्मेदारी
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने इन पांच राज्यों में चुनाव के बाद स्थितियों का आकलन करने और प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव के लिए कुछ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.
5- कश्मीर नहीं मसूरी में हुई थी The Kashmir Files की शूटिंग, सुनिए मजेदार किस्से
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग मसूरी में हुई है. फिल्म में कश्मीर के लाल चौक का सीन मसूरी के लाइब्रेरी चौक में फिल्माया गया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म मेकर्स को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
6- 100 साल बाद होली पर बन रहा विशेष त्रियोग, लाभकारी होगा रंगों का त्योहार
इस बार होली के त्योहार पर तीनों ग्रहों की युक्ति बनने से सिद्धि योग, वृद्धि योग और अमृत योग बन रहा है. पंडित जनार्दन कैरवान ने बताया कि विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में यदि होलिका दहन किया जाए तो इसका फल केवल होलिका की पूजा करने वाले को ही नहीं मिलता, बल्कि उन सभी लोगों को मिलता है, जो होलिका दहन के साक्षी बनते हैं.
7- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मनाई होली, ढोलक की थाप पर थिरके
उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव जीते नव निर्वाचित विधायक भले ही मंत्री-मुख्यमंत्री बनने के लिए दिल्ली की दौड़ लगा रहे हों, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत होली की मस्ती में चूर हैं. उत्तराखंड में होली की धूम है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर स्थानीय लोगों को साथ होली मनाई और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर सभी ने होली गीत गाए.
8- रामनगर के कॉर्बेट पार्क में जलक्रीड़ा करते दिखे गजराज, देखिए VIDEO
रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने वन्य जीवों के लिए गर्मी से बचने के लिए वाटर होल बनाए हैं. वन्यजीव भी वाटर होल में पानी पीने के लिए पहुंच रहे हैं. एक हाथी की पानी से खेलती तस्वीरें सबको पसंद आ रही हैं.
9- उत्तराखंड का मौसम: इन चार जनपदों में बारिश के आसार, वनाग्नि की घटनाएं बढ़ीं
उत्तराखंड मौसम विभाग ने चार जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, दिन में धूप खिलने के कारण तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, गर्मी शुरू होते ही जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ गई हैं.
10- देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम
निरंजनपुर सब्जी मंडी में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. मंडी में आज आलू के थोक दाम ₹15 प्रति किलो, जबकि फुटकर में ₹18 प्रति किलो बिक रहा है. प्याज के फुटकर के दाम ₹25 प्रति किलो हैं, जबकि थोक में प्याज ₹30-40 जबकि फुटकर में ₹40 प्रति किलो बिक रहा है.