ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

देवस्थानम बोर्ड के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज कर दी है, जिससे देवस्थानम बोर्ड बना रहेगा. पिथौरागढ़ के बादल फटने की घटना में मृतकों की संख्या 14 हो गई है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पत्रकार पर बीती रात हुए हमले के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:59 PM IST

1- बना रहेगा देवस्थानम बोर्ड, नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वामी की याचिका की खारिज

बदरी-केदारनाथ मंदिर समेत 51 अन्य मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड के तहत शामिल करने के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट से राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने देवस्थानम बोर्ड को सही माना है. बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

2- CM त्रिवेंद्र का रक्षा मंत्री से निवेदन, गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की बढ़ाई जाए लीज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कैंट एरिया में स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज के भवन और भूमि की लीज को बढ़ाने का अनुरोध किया है. दरअसल यह कॉलेज देहरादून कैंट एरिया में है, और लंबे समय से संचालित हो रहा है.

3- उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला, पांच गिरफ्तार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पत्रकार पर बीती रात हुए हमले के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. वह बाइक को रुकवाते हैं और उसके बाद पत्रकार को पीटते हैं.

4- पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, अब तक 14 की मौत

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बादल फटने से अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो गयी है. इसमें टांगा गांव के 11 और गेला गांव के 3 लोग शामिल है. टांगा गांव में मरने वालों में छह महिलाएं पांच पुरुष शामिल हैं. वहीं, गेला गांव में रेस्क्यू टीम द्वारा अभी तक तीन शव बरामद कर लिए गए हैं. एक ही परिवार के 6 लोगों की मृत्यु हो गयी है. टांगा में अभी भी बादल फटने से लापता लोगों के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

5- बिजली गिरने से हर की पैड़ी की दीवार ढही, टल गया बड़ा हादसा

पिथौरागढ़ में बीते रोज बादल फटने में मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है. वहीं, आज हरिद्वार में बड़ा हादसा टल गया है. देर रात बिजली गिरने से हर की पैड़ी के प्लेटफॉर्म को भारी नुकसान हुआ है. पूरी दीवार गिरने से पूरे क्षेत्र में मलबा फैल गया है.

6- त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने मांगी माफी, पंजाबी-जाट समुदाय पर की थी टिप्पणी

पंजाबी और जाट समुदाय पर विवादित बयान देने पर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे मे कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था. मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

7- झारखंड में एक ही परिवार के छह लोगों की कोरोना से मौत

कोरोना महामारी पूरी देश दुनिया मे अपना कहर भरपाए हुए है. इस महामारी के कहर से झारखंड के धनबाद में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. फिलहाल क्षेत्र को प्रशासन के सील कर दिया है.

8- बिहार में सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत पांच की मौत

बिहार के पूर्णिया जिले में घरेलू सिलेंडर में धमाका होने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें चार बच्चे शामिल हैं. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. चार लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पातल में हुई. जबिक, एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई थी. डॉक्टर के अनुसार दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

9- पहाड़ का दर्द: डोली के सहारे मरीज को अस्पताल पहुंचाने को मजबूर ग्रामीण

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में आम-जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सड़कें और पैदल मार्ग ध्वस्त हो गए हैं. वहीं, भूस्खलन से हरकोट गांव को मुनस्यारी तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाला मोटरमार्ग बंद है. वहीं दूसरा कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं होने के चलते एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो प्रशासन की पोल खोल रही है.

10- हल्द्वानी: उफान पर गौली नदी, भूमि कटाव से किसान परेशान

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. गौला नदी के तेज बहाव के चलते नदी किनारे किसानों की कृषि भूमि का कटाव हो रहा है. लेकिन जिला प्रशासन किसानों की भूमि के कटाव को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन हर साल कृषि भूमि के बचाव की बात तो करता है, लेकिन हर साल किसानों को मायूसी ही हाथ लगती है.

1- बना रहेगा देवस्थानम बोर्ड, नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वामी की याचिका की खारिज

बदरी-केदारनाथ मंदिर समेत 51 अन्य मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड के तहत शामिल करने के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट से राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने देवस्थानम बोर्ड को सही माना है. बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

2- CM त्रिवेंद्र का रक्षा मंत्री से निवेदन, गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की बढ़ाई जाए लीज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कैंट एरिया में स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज के भवन और भूमि की लीज को बढ़ाने का अनुरोध किया है. दरअसल यह कॉलेज देहरादून कैंट एरिया में है, और लंबे समय से संचालित हो रहा है.

3- उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला, पांच गिरफ्तार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पत्रकार पर बीती रात हुए हमले के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. वह बाइक को रुकवाते हैं और उसके बाद पत्रकार को पीटते हैं.

4- पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, अब तक 14 की मौत

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बादल फटने से अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो गयी है. इसमें टांगा गांव के 11 और गेला गांव के 3 लोग शामिल है. टांगा गांव में मरने वालों में छह महिलाएं पांच पुरुष शामिल हैं. वहीं, गेला गांव में रेस्क्यू टीम द्वारा अभी तक तीन शव बरामद कर लिए गए हैं. एक ही परिवार के 6 लोगों की मृत्यु हो गयी है. टांगा में अभी भी बादल फटने से लापता लोगों के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

5- बिजली गिरने से हर की पैड़ी की दीवार ढही, टल गया बड़ा हादसा

पिथौरागढ़ में बीते रोज बादल फटने में मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है. वहीं, आज हरिद्वार में बड़ा हादसा टल गया है. देर रात बिजली गिरने से हर की पैड़ी के प्लेटफॉर्म को भारी नुकसान हुआ है. पूरी दीवार गिरने से पूरे क्षेत्र में मलबा फैल गया है.

6- त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने मांगी माफी, पंजाबी-जाट समुदाय पर की थी टिप्पणी

पंजाबी और जाट समुदाय पर विवादित बयान देने पर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे मे कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था. मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

7- झारखंड में एक ही परिवार के छह लोगों की कोरोना से मौत

कोरोना महामारी पूरी देश दुनिया मे अपना कहर भरपाए हुए है. इस महामारी के कहर से झारखंड के धनबाद में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. फिलहाल क्षेत्र को प्रशासन के सील कर दिया है.

8- बिहार में सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत पांच की मौत

बिहार के पूर्णिया जिले में घरेलू सिलेंडर में धमाका होने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें चार बच्चे शामिल हैं. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. चार लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पातल में हुई. जबिक, एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई थी. डॉक्टर के अनुसार दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

9- पहाड़ का दर्द: डोली के सहारे मरीज को अस्पताल पहुंचाने को मजबूर ग्रामीण

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में आम-जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सड़कें और पैदल मार्ग ध्वस्त हो गए हैं. वहीं, भूस्खलन से हरकोट गांव को मुनस्यारी तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाला मोटरमार्ग बंद है. वहीं दूसरा कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं होने के चलते एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो प्रशासन की पोल खोल रही है.

10- हल्द्वानी: उफान पर गौली नदी, भूमि कटाव से किसान परेशान

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. गौला नदी के तेज बहाव के चलते नदी किनारे किसानों की कृषि भूमि का कटाव हो रहा है. लेकिन जिला प्रशासन किसानों की भूमि के कटाव को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन हर साल कृषि भूमि के बचाव की बात तो करता है, लेकिन हर साल किसानों को मायूसी ही हाथ लगती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.