ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर डिजिटल कॉनक्लेव के आयोजन को संबोधित किया. वहीं, देहरादून के चुक्खूवाला हादसे के घायल ने बताई घटना की आपबीती. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 12:58 PM IST

1- कौशल दिवस पर बोले पीएम मोदी- सीखते रहने से ऊर्जा से भर उठता है जीवन

पांच साल पहले 15 जुलाई के ही दिन कौशल भारत मिशन की शुरुआत की गई थी. बाद में इसी दिन को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली और इसे वर्ल्ड यूथ स्किल डे (WYSD) के रूप में मनाया जाने लगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर डिजिटल कॉनक्लेव के आयोजन को संबोधित किया.

2- PM मोदी ने फिर किए बाबा केदार के डिजिटल दर्शन, ये है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बाबा केदार के डिजिटल दर्शन किए हैं. आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और तमाम अधिकारियों के साथ पीएमओ के अधिकारियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों और व्यवस्थाओं का प्रेजेंटेशन दिया.

3- राजस्थान की रार पर बोले पायलट- मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करने के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में पायलट के समर्थकों में आक्रोश को देखते हुए गुर्जर बाहुल्य इलाकों में पुलिस के आला अफसरों की तैनाती की गई है.

4- देहरादून में बिल्डिंग गिरने से 3 महिलाओं और एक बच्ची की मौत, CM ने जताया दुःख

देहरादून के चुक्‍खुवाला में एक बिल्डिंग गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. हादसे में दो लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया.

5- चुक्‍खुवाला हादसा: घायल ने बताई घटना की आपबीती, ऐसे भरभरा कर गिरा मकान

देहरादून के चुक्खूवाला में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक मकान गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. मकान गिरने से घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए. जिसमें दो महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया. हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज देहरादून के कोरोनेशन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

6- मलबा गिरने से बदरीनाथ हाइवे 20 घंटों से बंद, पीपलकोटी के पास लगा जाम

चमोली में पीपलकोटी के पास भनेरपाणी तोक में मंगलवार (14 जुलाई) को पहाड़ी से आए मलबे के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 20 घंटे से बाधित है. पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के चलते हाइवे सुचारू करने का कार्य बाधित हो रहा है. नेशनल हाईवेज एंड इंफ्रास्टक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के अधिकारियों की ओर से आज दोपहर बाद तक हाईवे सुचारू करने की बात कही गई है.

7- टिहरी: बौराड़ी पेट्रोल पंप पर आज भी पुरानी मशीनों का इस्तेमाल, लाइन में खड़े रहते हैं लोग

पर्यटन विकास सहकारी संघ मुख्यालय टिहरी के पास एक पेट्रोल पंप चलाता है, जहां पर आज भी उपभोक्ताओं को पुरानी मशीनों से ही तेल भरवाना पड़ता है. साथ ही क्षेत्र मे एक मात्र पेट्रोल पंप होने की वजह से लोगों को लाइन में लगकर पेट्रोल-डीजल भराना पड़ता है.

8- मॉनसून में 'मौत' से घबराए प्रदेश के 369 गांव, आखिर कब होगा विस्थापन

उत्तराखंड में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां के लोग मॉनसून आते ही डर के साए में जीने को मजबूर हो जाते हैं. राज्य गठन से लेकर अबतक कई सरकारें आईं और गईं लेकिन अभी तक इन गांवों का विस्थापन नहीं हो पाया है.

9- उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते तेल की कीमतों में बदलाव साफ देखा जा सकता है. अनलॉक 2.0 में भी प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

10- सीबीएसई ने जारी किया दसवीं का परीक्षा परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया. इससे पहले सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था. http://cbseresults.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर छात्र परिणाम देख सकते हैं.

1- कौशल दिवस पर बोले पीएम मोदी- सीखते रहने से ऊर्जा से भर उठता है जीवन

पांच साल पहले 15 जुलाई के ही दिन कौशल भारत मिशन की शुरुआत की गई थी. बाद में इसी दिन को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली और इसे वर्ल्ड यूथ स्किल डे (WYSD) के रूप में मनाया जाने लगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर डिजिटल कॉनक्लेव के आयोजन को संबोधित किया.

2- PM मोदी ने फिर किए बाबा केदार के डिजिटल दर्शन, ये है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बाबा केदार के डिजिटल दर्शन किए हैं. आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और तमाम अधिकारियों के साथ पीएमओ के अधिकारियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों और व्यवस्थाओं का प्रेजेंटेशन दिया.

3- राजस्थान की रार पर बोले पायलट- मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करने के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में पायलट के समर्थकों में आक्रोश को देखते हुए गुर्जर बाहुल्य इलाकों में पुलिस के आला अफसरों की तैनाती की गई है.

4- देहरादून में बिल्डिंग गिरने से 3 महिलाओं और एक बच्ची की मौत, CM ने जताया दुःख

देहरादून के चुक्‍खुवाला में एक बिल्डिंग गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. हादसे में दो लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया.

5- चुक्‍खुवाला हादसा: घायल ने बताई घटना की आपबीती, ऐसे भरभरा कर गिरा मकान

देहरादून के चुक्खूवाला में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक मकान गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. मकान गिरने से घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए. जिसमें दो महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया. हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज देहरादून के कोरोनेशन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

6- मलबा गिरने से बदरीनाथ हाइवे 20 घंटों से बंद, पीपलकोटी के पास लगा जाम

चमोली में पीपलकोटी के पास भनेरपाणी तोक में मंगलवार (14 जुलाई) को पहाड़ी से आए मलबे के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 20 घंटे से बाधित है. पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के चलते हाइवे सुचारू करने का कार्य बाधित हो रहा है. नेशनल हाईवेज एंड इंफ्रास्टक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के अधिकारियों की ओर से आज दोपहर बाद तक हाईवे सुचारू करने की बात कही गई है.

7- टिहरी: बौराड़ी पेट्रोल पंप पर आज भी पुरानी मशीनों का इस्तेमाल, लाइन में खड़े रहते हैं लोग

पर्यटन विकास सहकारी संघ मुख्यालय टिहरी के पास एक पेट्रोल पंप चलाता है, जहां पर आज भी उपभोक्ताओं को पुरानी मशीनों से ही तेल भरवाना पड़ता है. साथ ही क्षेत्र मे एक मात्र पेट्रोल पंप होने की वजह से लोगों को लाइन में लगकर पेट्रोल-डीजल भराना पड़ता है.

8- मॉनसून में 'मौत' से घबराए प्रदेश के 369 गांव, आखिर कब होगा विस्थापन

उत्तराखंड में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां के लोग मॉनसून आते ही डर के साए में जीने को मजबूर हो जाते हैं. राज्य गठन से लेकर अबतक कई सरकारें आईं और गईं लेकिन अभी तक इन गांवों का विस्थापन नहीं हो पाया है.

9- उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते तेल की कीमतों में बदलाव साफ देखा जा सकता है. अनलॉक 2.0 में भी प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

10- सीबीएसई ने जारी किया दसवीं का परीक्षा परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया. इससे पहले सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था. http://cbseresults.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर छात्र परिणाम देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.