1. पिथौरागढ़ के धारचूला में भीषण अग्निकांड, 13 दुकानें जलकर राख
पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र धारचूला में भीषण अग्निकांड में 13 दुकानें दुकानें जलकर राख हो गई हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना बीते देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है.
2.मंत्री महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक को दी 8 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
मंत्री सतपाल महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक में 8 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है. मंत्री महाराज ने लोगों से होमस्टे योजना से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया.
3.रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे जुगाड़ वाहन, सख्ती से निपटेगा विभाग
रोजाना बाइक के पीछे रिक्शानुमा बॉडी लगाकर कई क्विंटल के वजन में माल लोड होकर यह शहर की सड़कों पर फर्राटा भरते हैं. जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति पैदा हो रही है. संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध जुगाड़ वाहन पर परिवहन विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है.
4.जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी तो 70 किमी दूर से CM से मिलने पहुंचा युवक, सिस्टम ने धक्के देकर किया बाहर
बागेश्वर से सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने अल्मोड़ा पहुंचा युवक को पुलिस ने मिलने नहीं दिया. युवक का आरोप है कि पुलिस ने युवक को धक्का देकर भगा दिया. मामला तब का है जब सीएम धामी अल्मोड़ा में दो दिवसीय दौरे पर आए थे.
5.लड़की पक्ष ने नाबालिग को बालिग बताकर कर दिया निकाह, दोनों पक्ष पहुंचे थाने
बहादराबाद थाना (Haridwar Bahadarabad Police Station) क्षेत्र में लड़की पक्ष ने नाबालिग को बालिग बताकर निकाह कर दिया. जिसके बाद लड़की के पिता पर वर पक्ष को जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने का आरोप लगा है.पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच (police investigating) कर रही है.
6.फांसी के फंदे पर झूल रही थी महिला, पुलिस ने 6 मिनट में 4 किमी की दूरी तय कर बचाई जान
कालसी थाना पुलिस ने 6 मिनट में 4 किमी की दौड़ लगाकर फांसी के फंदे से झुलती महिला को बचाया है. महिला ने गृह क्लेश में फांसी लगा ली थी. फिलहाल महिला की हालत ठीक है. सीएचसी में इलाज जारी है.
7. कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मिली मंजूरी
धामी कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली है. इसके साथ ही आरटीई को लेकर भी फैसला लिया गया है.
8. देहरादून धर्मांतरण मामले में मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
देहरादून में धर्मातरण (conversion in dehradun) के मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज (Case on conversion case in Dehradun) किया है. एसपी सिटी ने कहा कोई स्वेच्छा से भी अपना धर्म बदलता है तो उसका भी एक प्रोसिजर है. जिसमें एक महीने पहले जिलाधिकारी को एप्लिकेशन देनी पड़ती है.
9. UKSSSC पेपर लीक केस: STF ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, सरकार से स्पेशल प्राइवेट सॉलिसिटर की मांग
UKSSSC पेपर लीक मामले (uksssc paper leak case) में एसटीएफ लगातार काम कर रही है. UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी को छोड़कर बाकी सभी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल (Chargesheet filed against accused in the court) कर दी है. इसके साथ ही आरोपियों की जमानत रद्द करने के लिए एसटीएफ ने सरकार से स्पेशल प्राइवेट सॉलिसिटर (Demand for special private solicitor) की मांग की है.
10. धर्मांतरण कानून पर संतों का सरकार को समर्थन, बोले- बस कागजों पर ही न रह जाए नियम
उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून पर सरकार को हरिद्वार के संतों का समर्थन मिल रहा है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है कि धर्मांतरण पर सख्त कानून लाए जाने से श्रद्धा और निधि गुप्ता जैसी घटनाओं पर लगाम लगेगी.