ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - बाइक सवार को मारी टक्कर

पौड़ी के थापली गांव में घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत. बदरीनाथ में बर्फबारी से चांदी सी चमकी पहाड़ियां, मसूरी में हुई बारिश. मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, लोगों ने रेत डालकर बुझाई, RTO ने किया चालान. काशीपुर के स्कूल में छात्र की मौत के बाद जमकर हंगामा, कोतवाली का घेराव. हल्द्वानी में हाईवे पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल. हरिद्वार के रिहायशी इलाके में आ धमके हाथी, वीडियो बनाने दौड़ पड़ा शराबी. लक्सर में घड़ी की दुकान और नैनीताल में घर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 10:58 AM IST

1.बदरीनाथ में बर्फबारी से चांदी सी चमकी पहाड़ियां, मसूरी में हुई बारिश

मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के 3300 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई थी. वहीं बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में आज जोरदार बर्फबारी हुई है. धाम में कई फीट बर्फ जम गई है. सर्द हवाओं से बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

2.मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, लोगों ने रेत डालकर बुझाई, RTO ने किया चालान

मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में आग लग गई. घटना के दौरान वैन में 10 बच्चे थे. चालक ने तुरंत वैन को रोककर बच्चों को बाहर निकाला और आग बुझाई. इस दौरान आरटीओ प्रशासन ने मौके पर पहुंच वैन का चालान कर दिया.

3.पौड़ी के थापली गांव में घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत

पौड़ी के चौकी पाबौ क्षेत्रान्तर्गत थापली में एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद दोनों शवों को बमुश्किल निकाला. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.

1.काशीपुर के स्कूल में छात्र की मौत के बाद जमकर हंगामा, कोतवाली का घेराव

सोमवार को काशीपुर के गोविन्द बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कॉलेज में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शिक्षकों की पिटाई से छात्र की मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों का ये भी आरोप था कि स्कूल प्रबंधन ने बिना उनकी जानकारी के शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया.

2.हल्द्वानी में हाईवे पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

लालकुआं कोतवाली (Haldwani Lalkuan Kotwali) क्षेत्र में एक बाइक सवार सड़क हादसे में घायल हो गया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार हल्द्वानी से किच्छा (Haldwani to Kichha) की तरफ जा रहा था. तभी पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बीच हाईवे में जा गिरा.

3. हरिद्वार के रिहायशी इलाके में आ धमके हाथी, वीडियो बनाने दौड़ पड़ा शराबी

हरिद्वार के जगतीपुर इलाके (Haridwar Kankhal Police Station) में एक सरफिरे लड़के ने सिर्फ हाथियों का वीडियो बनाने के लिए ना केवल अपनी जिंदगी से खिलवाड़ किया, बल्कि वह हाथियों को उकसाता भी वीडियो में नजर आया. गनीमत रही कि हाथी बिना कोई नुकसान पहुंचाए आगे निकल गए.

4.लक्सर में घड़ी की दुकान और नैनीताल में घर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू

लक्सर में एक घड़ी की दुकान में अचानक आग लग (laksar watch shop fire) गई और आग लगने से अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड (laksar Fire Brigade) के आने से पहले ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

5.किच्छा में व्यापारी के बेटे के दो हमलावर गिरफ्तार, बाकी की तलाश में दबिश जारी

किच्छा के व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट (Kiccha businessman son assaulted) के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य दो फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

6.उत्तराखंड में 55 हेड कॉन्स्टेबल और 15 कॉन्स्टेबल के ट्रांसफर

कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस महकमे में कई हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को इधर-उधर किया गया है. आज एसएसपी ने 55 हेड कॉन्स्टेबल और 15 कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर किया है.

7.उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा छात्र संघ चुनाव पर नहीं है रोक, एक ही दिन कराए जाएं इलेक्शन

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) का कहना है कि सरकार ने छात्र संघ चुनाव के संबंध में कोई रोक नहीं लगाई है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एवं कॉलेज कोशिश करें कि प्रदेश में एक ही दिन में चुनाव संपन्न करवाए जाएं.

8.Bhairav Ashtami: 16 नवंबर को भैरव अष्टमी, ऐसे करें भगवान दंडपाणी को प्रसन्न

हिंदू देवताओं में भगवान भैरव (Bhairav Ashtami) का बहुत ही महत्व है. मार्गशीष माह के कृष्ण पक्ष (Ashtami of Krishna Paksha) की अष्टमी के दिन काल भैरव की जयंती (Kaal Bhairav Jayanti) मनाई जाती है. इस दिन को भैरव अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. भैरव अष्टमी 16 नवंबर 2022 बुधवार को मनाई जाएगी.

9.जनहित के मुद्दों पर आक्रामक होगी यूकेडी, ऐरी ने पार्टी नेताओं को अनुशासन में रहने की दी हिदायत

हल्द्वानी में यूकेडी की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. पहले दिन केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि जब हम सभी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करेंगे तो पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने में उत्तराखंड क्रांति दल का बड़ा योगदान रहा है. उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड की बात करती है.

10.अजय भट्ट ने दी खुशखबरी, जमरानी बांध परियोजना पर जल्द लगेगी वित्त मंत्रालय की आखिरी मुहर

कुमाऊं मंडल की बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध (Jamrani Dam Construction) निर्माण की स्वीकृति पर केंद्र सरकार से जल्द मुहर लगने जा रही है. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि वित्त मंत्रालय से स्वीकृति और बजट मिलते ही धनराशि को बांध और नहर के निर्माण के साथ ही पुनर्वास कार्यों में भी खर्च किया जाएगा.

1.बदरीनाथ में बर्फबारी से चांदी सी चमकी पहाड़ियां, मसूरी में हुई बारिश

मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के 3300 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई थी. वहीं बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में आज जोरदार बर्फबारी हुई है. धाम में कई फीट बर्फ जम गई है. सर्द हवाओं से बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

2.मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, लोगों ने रेत डालकर बुझाई, RTO ने किया चालान

मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में आग लग गई. घटना के दौरान वैन में 10 बच्चे थे. चालक ने तुरंत वैन को रोककर बच्चों को बाहर निकाला और आग बुझाई. इस दौरान आरटीओ प्रशासन ने मौके पर पहुंच वैन का चालान कर दिया.

3.पौड़ी के थापली गांव में घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत

पौड़ी के चौकी पाबौ क्षेत्रान्तर्गत थापली में एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद दोनों शवों को बमुश्किल निकाला. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.

1.काशीपुर के स्कूल में छात्र की मौत के बाद जमकर हंगामा, कोतवाली का घेराव

सोमवार को काशीपुर के गोविन्द बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कॉलेज में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शिक्षकों की पिटाई से छात्र की मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों का ये भी आरोप था कि स्कूल प्रबंधन ने बिना उनकी जानकारी के शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया.

2.हल्द्वानी में हाईवे पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

लालकुआं कोतवाली (Haldwani Lalkuan Kotwali) क्षेत्र में एक बाइक सवार सड़क हादसे में घायल हो गया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार हल्द्वानी से किच्छा (Haldwani to Kichha) की तरफ जा रहा था. तभी पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बीच हाईवे में जा गिरा.

3. हरिद्वार के रिहायशी इलाके में आ धमके हाथी, वीडियो बनाने दौड़ पड़ा शराबी

हरिद्वार के जगतीपुर इलाके (Haridwar Kankhal Police Station) में एक सरफिरे लड़के ने सिर्फ हाथियों का वीडियो बनाने के लिए ना केवल अपनी जिंदगी से खिलवाड़ किया, बल्कि वह हाथियों को उकसाता भी वीडियो में नजर आया. गनीमत रही कि हाथी बिना कोई नुकसान पहुंचाए आगे निकल गए.

4.लक्सर में घड़ी की दुकान और नैनीताल में घर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू

लक्सर में एक घड़ी की दुकान में अचानक आग लग (laksar watch shop fire) गई और आग लगने से अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड (laksar Fire Brigade) के आने से पहले ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

5.किच्छा में व्यापारी के बेटे के दो हमलावर गिरफ्तार, बाकी की तलाश में दबिश जारी

किच्छा के व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट (Kiccha businessman son assaulted) के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य दो फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

6.उत्तराखंड में 55 हेड कॉन्स्टेबल और 15 कॉन्स्टेबल के ट्रांसफर

कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस महकमे में कई हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को इधर-उधर किया गया है. आज एसएसपी ने 55 हेड कॉन्स्टेबल और 15 कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर किया है.

7.उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा छात्र संघ चुनाव पर नहीं है रोक, एक ही दिन कराए जाएं इलेक्शन

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) का कहना है कि सरकार ने छात्र संघ चुनाव के संबंध में कोई रोक नहीं लगाई है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एवं कॉलेज कोशिश करें कि प्रदेश में एक ही दिन में चुनाव संपन्न करवाए जाएं.

8.Bhairav Ashtami: 16 नवंबर को भैरव अष्टमी, ऐसे करें भगवान दंडपाणी को प्रसन्न

हिंदू देवताओं में भगवान भैरव (Bhairav Ashtami) का बहुत ही महत्व है. मार्गशीष माह के कृष्ण पक्ष (Ashtami of Krishna Paksha) की अष्टमी के दिन काल भैरव की जयंती (Kaal Bhairav Jayanti) मनाई जाती है. इस दिन को भैरव अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. भैरव अष्टमी 16 नवंबर 2022 बुधवार को मनाई जाएगी.

9.जनहित के मुद्दों पर आक्रामक होगी यूकेडी, ऐरी ने पार्टी नेताओं को अनुशासन में रहने की दी हिदायत

हल्द्वानी में यूकेडी की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. पहले दिन केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि जब हम सभी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करेंगे तो पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने में उत्तराखंड क्रांति दल का बड़ा योगदान रहा है. उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड की बात करती है.

10.अजय भट्ट ने दी खुशखबरी, जमरानी बांध परियोजना पर जल्द लगेगी वित्त मंत्रालय की आखिरी मुहर

कुमाऊं मंडल की बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध (Jamrani Dam Construction) निर्माण की स्वीकृति पर केंद्र सरकार से जल्द मुहर लगने जा रही है. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि वित्त मंत्रालय से स्वीकृति और बजट मिलते ही धनराशि को बांध और नहर के निर्माण के साथ ही पुनर्वास कार्यों में भी खर्च किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.